पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 18 सितंबर 2020
पचंकूला 18 सितम्बर :
पचंकुला क्षेत्र मे रात को की जा रही है कडी सुरक्षा
सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पचंकुला व मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पचंकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पचंकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो पर काबू पाने के लिए रात को चैकिंग के लिये स्पैशल पुलिस नाका लगाये गये व चैक पुआन्ट लगाये गये । ताकि चैकिग के दौरान नशे के तसकरो को व अवैध असला ऱखने वालो पर को काबू किया जा सके । तथा रात्रि के दौरान गस्त पडताल करते हुए अपराधिक गतिविधीयो पर नजर रखी जा सके ।कानून-व्यवस्था बनाए रखने को मद्देनजर रखते हुए पचकुला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है ताकि कानून एवं व्यवस्था को हाथ में लेने वालों पर शिकंजा कसा जा सके ।
पुरानी रजिशं के मामले महिला के साथ की मार पिटाई करने के मामले मे किया आरोपी को भेजा जेल
सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा,भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना कालका की टीम पचंकुला की टीम ने दिनाक 17.09.2020 को महिला के साथ डण्डे के साथ मार पिटाई करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये व्यकित की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ दीप्पु पुत्र ओम प्रकाश वासी रतपुर कालोनी पिन्जौर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 14.09.2020 को जब महिला शिकायतकर्ता जब महिला अपने घर की ऊपर मंजिल गैलरी मे खडी थी । उस सामने घर मे उपरोक्त आरोपी शिकायतकर्ता को गाली गलौच कर रहा था । जब शिकायतकर्ता महिला ने इस पर ऐतराज किया की तुम मुझे गांलिया क्यो दे रहे हो । तभी उपरोक्त आरोपी बैसबाल का डण्डा लेकर मेरे घर मे घुसकर दरवाजा को लाते मारकर घर मे घुसकर शिकायतकर्ता के गर्दन व टागों पर बैसबाल के डण्डे से वार किया व जिससे से महीला पीडीता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई जिस दरखास्त पर थाना कालका ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया जाकर अभियोग मे जाचं करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 17.09.2020 को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!