पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 16 सितंबर

पंचकूला 16 सितम्बर  :

पचंकुला पुलिस ने अवैध खनन के जुर्म मे आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                  सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए जिला पंचकुला नशे की रोकथाम व नशे तसकरो को पकडते हुए । थाना पिन्जौर की टीम ने कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 15.09.2020 को अवैध खनन के आरोप मे एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जरनैल सिह पुत्र केहर सिह वासी अम्बवाला पिन्जौर पचंकुला के रुप हुई ।

              प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 26.04.2019 को अवैध खनन अधिकारियो के दवारा शिकायत दर्ज करवाई कि जल्लाह के घग्गर नदी क्षेत्र अवैध खनन के मामले मे कि उपरोक्त आरोपी ने जमीन मे अवैध खनन किया है जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना पिन्जौर ने कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकुला पुलिस के द्वारा चलाया गया यातायात चैकिग अभियान ।

      सौरभ सिह भा॰पु॰से॰,, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा,  भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए जिला पंचकुला मे यातायात के नियमो की पालना न करने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पचंकुला पुलिस हुई सख्त ।

      जैसे की यातायात दुर्घटनाओ को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबंधक थाना, इन्चार्ज चौकी, इन्चार्ज नाका पुलिस, सभी क्राईम युनिट को उचित निर्देश दिये की वे सभी अपने अपने थाना क्षेत्र मे यातायात के सम्बन्ध चैकिंग करेंगे तथा यातायात के नियमो की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत उचित कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी । ताकि पचंकुला क्षेत्र मे यातायात को सुचारु रुप से चलाया जा सके व होने वाली सडक दुर्घटनांओ पर नियत्रंण किया जा सके ।

   अगर आप कार या बाईक से घर से बाहर निकलते है तो रास्ते मे पुलिस आपको रोक लेते है तो आप घबरा जाते होगें । लेकिन इसकी जरुरत नही दरअसल आपके पास पेपर है तो डर कैसा । अगर आप कोई नियम नही तोड रहे है और आपको एक रुटीन चैंकिग के लिए रोका जाता है तो आपको सिर्फ जरुरी पेपर्स दिखाने है । अगर आपके पेपर्स सही है तो आपको कोई परेशानी नही होने वाली है ।

जैसे की ट्रैफिक रेड लाईट तोडने, गलत जगह पर पार्कग करना, बिना हैलमेट ड्राईव करना, स्पीड मे वाहन चलाना, वाहन मे ध्रुमपान करना, नम्बर प्लेट को पुरी तरह से उजागर न करना , बिना ड्राईविग लाईसैन्स के वाहन चलाना, बिना रजिस्ट्रैशन के वाहन चलाना, वैलिड इन्शोरेन्स या वैलिड पौलुशयन न रखने पर आपके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है ।

कैटिंन चलाने वाले व्यकित के साथ हुई मारपिटाई के मामले मे किया अन्य सलिंफ्त आरोपीयो को किया काबू

       प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिनाक 09.08.2020 को सुभाष कुमार पुत्र करनैल सिह वासी बिटना रोड पिन्जौर जो की । जो कि ITI कालका मे कैन्टीन चलाता है । जिस ने 10.08.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि  दिनाक 09.08.2020 को 8.30 पी.एम जब वह बाईक से पिन्जौर अपने घर पर जा रहा था । अचानक रास्ते मे पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मारी । जब उसने अपना मोटर साईकिल रोक लिया । तो  कार मे लडके कहने लगे इसको तो मारना है । इतने मे तीन चार बाईक सवार पर चार पांच और लडके आ गये । जिन्होने शिकायतकर्ता को गडांसी व हथोडे के साथ मारना पिटाई शुरु कर दी । जिस के दवारा दी गई शिकायत पर थाना पिन्जौर मे आरोपियो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए ।

     जो कल दिनाक 15.09.2020 को अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए अभियोग मे अन्य सलिप्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचना दलीप कुमार उर्फ दीपा पुत्र लज्जा राम व महिन्द्र सिह उर्फ खण्डू पुत्र अमर चन्द वासी माजरा मैहताब कालका पचंकुला के रुप मे हुई । रुप मे हुई । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय अदालत पेश किया जाकर कार्यवाही की गई ।  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply