सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भांडा फोड़

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 15 सितंबर

सहारनपुर थाना फतेहपुर पुलिस ने आज अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भांडा फोड किया आपको बता दें सहारनपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत sp देहात वे थाना फतेहपुर पुलिस के द्वारा आज अवेध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुकबर से सूचना मिली थी की रसूलपुर नवीन मंडी कि दक्षिण पश्चिम दीवार के पास आम के बाग में बने मकान के अंदर अवैध हथियार बनाए जाने का काम किया जा रहा हैं जिस पर कार्यवाई करते हुए धड़ पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस ने छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए व साथ ही हथियार बनाने वाले एक अभियुक्त महमूद को गिरफ्तार किया महमूद का एक साथी मोके का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश पुलिस कर रही है पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण व 4 अवेध तमंचे 315 बोर एक अवेध तमंचा 312 अर्ध बने तमंचे वे कई जिंदा कारतूस कारतूस के खोके मशीन छेनी हथौड़े कई तरह की छोटी वह बड़ी नाले ड्रील मशीन व कई तरह के लोहे के औजार बरामद किए।

गिरफ्तार हुआ अपराधी महमूद है जोकि ग्राम कालेवाला थाना भगवानपुर हरिद्वार का रहने वाला है महमूद ने बताया कि फरार हुए साथी का नाम फैजान है जिसके साथ मिलकर वह इस फैक्ट्री में हत्यार बनाने का काम करता था इन हत्यारो को बेचकर हम अपने परिवार का पालन पोषण करते है पुलिस ने बताया ये एक शातिर किस्म के अपराधी है जिनका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply