पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 15 सितंबर
पंचकूला 15 सितम्बर :
क्राईम ब्रांच ने नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत 40 किलो ग्राम गांजा दो महिला सहित तीन आरोपियो को काबू किया
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए जिला पंचकुला नशे की रोकथाम व नशे तसकरो को पकडते हुए । क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकुला की टीम ने नशे पर रोकथाम लगाने हेतु कल दिनाक 14.09.2020 को गस्त पडताल के दौरान 40 किलो ग्राम गान्जा सहित दो महिला सहित तीन आरोपीयो को काबू किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान महिला राजवती, शीला तथा चन्दरु पुत्र धन्ना वासी बगाला बस्तीचमकौर साहिब जिला रुपनगर पजांब के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 14.09.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम ने गस्त पडताल पिन्जौर मे करते हुए रेलवे फाटक नालागढ रोड मौजुद थे । उसी दौरान मुखबर खास ने सूचना दी कि चन्दरु पुत्र धन्ना वासी बगांला बस्ती चमकौर साहिब जिला रुपनगर रोड पजांब जिसके साथ दो महिला भी शामिल है । जो कि टम्पु फोर व्हीलर गान्जा बेचने के लिए मढवाला होते हुए पिन्जौर आयेंगे । जो सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम ने लहरोन्डी रोड नजदीक मढावाला चौकं नाकाबन्दी शुरु की गई । जो कुछ देर बाद एक टम्पु फोर व्हीलर आता दिखाई दिया । जिस पर शक की बुनाह पर रोककर चैक किया गया । जिस टैम्पू से एक व्यकित व दो महिलाओ को काबू किया । काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित ने अपना नाम चन्दरु पुत्र धन्ना वासी बगांला बस्ती चमकौर साहिब जिला रुपनगर रोड पजांब बतलाया व साथ दो महिला जिनके पास से एक एक कटटा प्लास्टिक का पाया गया । जिनको चैक करने पर सुखा पत्ती नुमा फुल बीज सहित पदार्थ पाया जिसको सुँघ कर व अनुभव के आधार पर गान्जा शिनाख्त हुआ । जो आरोपी से 14 किलो व महिलाओ से 13-13 किलो के दो कट्टे पाये गया । जिनका वजन करने पर कुल 40 किलो ग्राम गान्जा अवैध पाया जाने पर थाना पिन्जौर मे उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभियोग अकिंत करके एक व्यकित व दो महिलाओ को गान्जा सहित गिरफ्तार किया गया ।
पचंकुला पुलिस ने फैक्टरी से चोरी करने वालो आरोपीयो को किया काबू ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला की टीम अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 13.09.2020 को चार आरोपीयो को फैक्टरी मे चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान शिव चरण पुत्र नरेन्द्र , अमित पुत्र रमेश , मनदीप पुत्र तबजा वासीयान बदौंना कलां पंचकुला तथा सन्जीव कुमार पुत्र करनैल सिह वासी डण्डारडु जिला पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 14.09.2020 को फैक्टरी के मालिक ओम पाल पुत्र गुरामल सिह वासी मनीमाजरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 13.09.2020 को उसने अपनी फैक्टरी मे जी पी सीट के रोल जो कुछ सामान कम लगा । जिन्होने पुलिस चौकी रामगढ मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके कार्यवाही कि गई । जो अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए फैक्टरी मे चोरी करने वाले आरोपियो को काबू कर लिया गया । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदलात किया जाकर कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
वालीबाल खेलने वालो के साथ शराब पीकर झगडा करने के आरोप मे किया एक व्यकित को गिरफ्तार ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना रायपुररानी पचंकुला की टीम दिनाक 13.09.2020 को एक आरोपी को वालीबाल खेलने वालो के साथ शराब पीकर लडाई झगडा करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र यशवन्त सिह वासी मीरपुर पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.09.2020 को शिकायतकर्ता गुरमीत सिह पुत्र रणजीत सिह वासी मीरपुर पचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई की दिनांक 09.09.2020 की रात्रि को वह अपने साथियो के साथ गाँव मे वालीबाल खेल रहे थे । जिन्होने वालीबाल खेलने के लिए बल्ब रोशनी के लिये लगा रखे थे । उसी समय उसी गाँव के शीशपाल, रिषी पाल, प्रदीप गाँव के स्कूल मे लगे वालीबाल के मैदान मे आ गये । जिन्होने शराब पी रखी थी जो बिना किसी बात के झगडने लग गये । जिन्होने शिकायतकर्ता के साथ मार पिटाई व चाकु से वार किया व वालीबाल का नैट तोड दिया । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना रायपुररानी ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग अंकित करके कार्यवाही की गई । जो अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे कल दिनाक 14.09.2020 को एक आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया ।
बाप के साथ मारपिटाई के जुर्म मे बेटो को किया गिरप्ततार ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला की टीम दिनाक 13.09.2020 को दो आरोपीयो को अपने बाप के साथ मारपिटाई करने के जुर्म मे किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान बलजीत सिह पुत्र शीशपाल व किशन पुत्र शीशपाल वासी बरवाला पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 06.09.2020 को शिकायतकर्ता शीशराम वासी बरवाला पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई की दिनांक 06.09.2020 को जब वह घर पर मौजुद था तो शिकायतकर्ता ने कहा कि तुम मेरी कोई सेवा नही करते हो तथा बहनो के साथ मारपिटाई करते हो । कहा कि तुमहे घर पर नही रँखुगा जिस बात पर एक लडके ने गाली गलौच करनी शुरु कर दी तथा दुसरे लडके ने पकड लिया तो बडे लडके बलजीत सिह ने डण्डे के साथ सिर मे वार किया । दोनो लडको ने मारना शुरु कर दिया जो पडौसीयो ने बचाकर अस्पताल मे भर्ती करवा दिया । जिस पर प्राप्त ब्यान शिकायतर्ता पर थाना चण्डीमन्दिर ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई
पर्यटन स्थल मोरनी आने वाले सैलानियो के वाहनो पर शनिवार,रविवार व सार्वजनिक अवकाश वाले दिन लगाया प्रतिबंध ।
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के आदेशानुसार जिला पचंकुला मे मोरनी रोड तथा हिल क्षेत्र में सडक दुर्घंटनाओ की सम्भावना, सडक ट्रैफिक जाम तथा आमजन को होने वाली परेशानी को ध्यान मे रखते हुऐ । आज दिनाक 15.09.2020 से मोरनी की तरफ जाने वाले मोटर वाहनो के प्रवेश पर शनिवार,रविवार, छुट्टी वाले दिन अस्थाई रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है । ताकि मोरनी क्षेत्र मे यातायात की व्यव्स्था सुचारु रहे तथा कोई अप्रिय दुर्घटना ना घट सके ।
यह आदेश आपातकांलीन वाहनों, फायर ब्रिगेड, रोगी वाहन (एम्बुलैन्स), सैन्य और अर्धसैनिक बल के वाहंनो तथा मोरनी क्षेत्र के निवासीयो पर लागू नंहीं है । इसके लिए उन्हे मोरनी क्षेत्र का निवासी होने का उचित प्रमाण पत्र पुलिस नाके पर दिखाना होगा । इसके अतिरिक्त अपेक्षित होने पर , छुट की विसिष्ट अनुमति प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त की जा सकती है । यह आदेश तीन महीने तक अस्थाई रुप से लागू किये गये है ।
एस0एच0ओ ट्रैफिक सिटी पचंकुला T-Point मोरनी की तरफ से सडक पर जाने वाले वाहनो पर नाका लगाकर निगरानी करेगें , एस0एच0ओ थाना रायपुररानी त्रिलोकपुर सडक से मोरनी की तऱफ जाने वाले सडक पर वाहनो पर निगरानी रखेंगें तथा एस0एच0ओ0 ट्रैफिक सुरजपुर थापली रोड मोरनी के तरफ जाने वाले सडक पर आने जाने वाले वाहनो पर निगरानी रखेंगें । उपरोक्त पुलिस अधिकारी श्री राजकुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पचंकुला के प्रयवेक्षण मे इस जिम्मेवारी को निभाएगें ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!