पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 14 सितंबर
पंचकूला 14 सितम्बर
पुलिस ने 11 महिने के बच्चे को बरामद करके माँ के किया हवाले
सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए जिला पंचकुला अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को पकडते हुए कल दिनाक 13.09.2020 को थाना पिन्जौर से उप निरिक्षक मुलखराज सिह व उसकी टीम ने कडी मेहनत से कार्य करते हुए 11 महिने के बच्चे को सही सलामत बरामद करवा कर माँ को दिलवाया हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.09.2020 को महिला ने थाना पिन्जौर मे शिकायत दर्ज करवाई कि महिला का अपने पति के साथ झगडा चल रहा है जब दिनाक 10.09.2020 महिला का पति उसके घर पर आया तो उसने चाय बनाने के लिए महिला को किचन मे भेज दिया व महिला के भाई को कुछ सामान लेने के दुकान पर भेज दिया । इसी घटना के दौरान महिला के पति के दोस्त सुमित व सोनु बाहर कार मे बैठे थे तभी महिला का पति 11 महिने के बच्चे को कार मे लेकर फरार हो गया । जब महिला ने अपने पति को फोन किया तो कहा कि बच्चा अब कोर्ट के जरिये मिलेगा । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना पिन्जौर ने कार्यवाही करते हुए बच्चे का सही सलामत बरामद करके बच्चे को उसकी माँ के हवाले किया गया । इस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने गहनता से कार्य करते हुए बच्चे को सिरसा हरियाणा से बरामद करवा कर उसकी माता के हवाले किया गया ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला ने किया चोर को काबू
सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकुला की टीम अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 13.09.2020 को आरोपी को चोरी करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमरपाल पुत्र देवी राम वासी गाँव शाहपुर देव थाना शाहबाद जिला रामपुर यु0 पी0 के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 21.06.2020 को शिकायकर्ता राजेश कुमार वासी सैक्टर 02 पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 20.06.2020 को 11 बजे सुबह अपने परिवार सहित पिन्जौर गया था । जब वापिस आकर देखा तो घर की अलमारीयो टुटी पडी थी व सामान बिखरा पडा था । जो घर मे रखा ज्वैलरी व 20000/- हजार रुपये कैश नामालूम व्यकित चोरी करके ले गये । जिस प्राप्त दरखास्त पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकुला ने कार्यवाही करते हुए धारा 457/380 भा.द.स के तहत अभियोग अकिंत करके अभियोग की आगामी तफतीश हेतु डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकुला मे भेजी गई । जो डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय पेश अदालत करके 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!