मनोरम वातावरण व हरियाली के लिए विद्यालय में पौधारोपण

 11 सितंबर जयपुर:

कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों को भी अवसर में बदलते हुए आज गरीब बच्चों की जिन्दगी मे निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से बदलाव लाने वाली प्रमुख समाजसेवी संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा, टोंक रोड, बीलबा में नीम, पीपल, बील,  एलस्टोन, कचनार, अषोक, जामुन, अमरूद आदि के 25 छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाये गये।

ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने कहा कि वृ़क्ष लगाकर काफी हद तक पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है। वृक्षारोपण ही जलवायु परिवर्तन से हानेवाले खतरों को कम करने का सबसे आसान तरीका है। ‘‘वृक्ष हमें देते हैं सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें‘‘ के भाव को सही अर्थों में सार्थक करके ही मानव सभ्यता जीवित रह सकती है।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सहयोगी सक्रिय कार्यकर्ता अनीष जैन ने कहा कि ये पौधे बडे होकर विद्यालय की सुन्दरता को निखारेंगे परिणामस्वरूप अध्ययन-अध्ययापन के लिए यहां मनोरम वातावरण पैदा होगा। साथ में परिवेष भी प्रदूषण मुक्त होगा। यदि देश का हरएक व्यक्ति कम से कम एक वृृक्ष लगाये तो देष से प्रदूषण की समस्या आसानी से दूर हो सकती है। कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय की शिक्षिका,  पडौसी बच्चों एवं ह्यूमन लाईफ के कार्यकर्ताओं ने मिलकर विद्यालय में पौधारोपण किया। 
        

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply