Friday, March 14

मदन लाल, पिंजौर:

सरकार चाहे जितना ही सख्त कानून बना ले लेकिन कर की चोरी करने वाले अपनी करने से पीछे नहीं हटते । यहां तक चोरी करके पकड़े जाने पर इसकी सजा से डर भी नहीं लगता । ये लोग कोई ऐसे इंसान नहीं जिनके पास पैसे की कोई कमी हो या इनको कानून की कोई जानकारी ना हो , ये लोग पढ़े लिखे और जिम्मेदार पदों पर आसीन है।

ऐसा ही एक मामला पिंजौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के निर्माण के समय सामने आया एक महिला डॉक्टर जोकि अपने पिता के नाम से यह अस्पताल बना रही थी ने सरेआम खरीदारी या किसी भी सेवा के भुगतान के लिए सरकार को जीएसटी नहीं दिया और तो और अपना पैसा मांगने पर लोगों को कहती हैं कि जीएसटी कंप्लेंट करने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी । यह आरोप लगाते हुए बिल्डिंग बनवाने का ठेका लेने वाले श्यामलाल ने कहा कि महिला डॉक्टर जोकि सरकारी नौकरी में है ने अपने पद पर आसीन रहते हुए प्राइवेट अस्पताल का निर्माण करवाया भले ही कागजों में मालिक कोई और हो लेकिन इस पर सारा खर्च यही महिला डॉक्टर कर रही है।

श्यामलाल ने संबंधित विभाग में शिकायत में उन्होंने कहा के यह डॉक्टर केवल पैसे का भुगतान करती हैं अपने हाथ से ही रसीद भी लिख कर देती हैं। श्याम लाल का कहना है कि भले ही अस्पताल वाले जीएसटी कबूल ना करें ठेकेदार की हैसियत से उन्हें कर अदा करने हैं जिसके लिए वह बाध्य हैं उन्होंने अपनी शिकायत में मांग की कि संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।