मशरूम की खेती व बैम्बू स्केटिंग (बांस पर) सब्जी उगाने के लिए 90 प्रतिशत तक दिया जा रहा अनुदान : डीएचओ डा. मदन लाल।

15 सितम्बर तक संबंधित जिला बागवानी कार्यालय में करना होगा आवेदन।

 मनोज त्यागी, करनाल – 11 सितम्बर:

जिला बागवानी अधिकारी डा. मदन लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में अनुसूचित जाति के परिवारों की आर्थिक बेहतरी के लिए बागवानी में मशरूम की खेती व बैम्बू स्केटिंग (बांस पर) सब्जी उगाने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिले में इस वित्त वर्ष में मशरूम की खेती पर अनुसूचित जाति के 5 किसानों को 1 लाख 75 हजार रुपये का अनुदान तथा बैम्बू स्केटिंग में 5 लाख 62 हजार रुपये तथा मोबाईल रिटेल वैन के लिए 7 लाख 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इन स्कीमों का लाभ उठाने के लिए आवेदक को 15 सितम्बर तक संबंधित जिला बागवानी कार्यालय में आवेदन करना होगा।

 जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के परिवारों को बागवानी से जोडऩे के लिए कईं अहम निर्णय लिए हैं। इन परिवारों के लिए 90 प्रतिशत तक बागवानी करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एससीएसपी स्कीम के तहत जिले में 100 ट्रे यानि 300 बैग पर बागवानी करने के लिए 27 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है। जिले में 5 किसानों के लिए यह लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के तहत आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। यदि आवेदन ज्यादा होते हैं तो ड्रा निकाला जाता है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग लेनी होगी। इसी प्रकार बैम्बू स्केटिंग के लिए जिला में 10 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। एक किसान को 56 हजार 200 रुपये प्रति एकड़ अनुदान का लाभ दिया जाता है। यह अनुदान भी 90 प्रतिशत दिया जा रहा है।

  उन्होंने बताया कि आईआईएचआर टाईप से निर्मित मोबाईल रिटेल वैन जोकि सब्जी बेचने के काम आती है, अनुसूचित जाति परिवार के एक सदस्य को जिले में यह वैन देने का लक्ष्य रखा गया है। हरियाणा सरकार द्वारा इस वैन के लिए 7 लाख 20 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा जोकि 90 प्रतिशत बनता है। इस स्कीम के तहत आवेदक को अपने संबंधित बागवानी अधिकारी कार्यालय में 30 सितम्बर तक आवेदन करना होगा और पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के तहत इसका ड्रा निकाला जाएगा।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply