कार्टून सांझा करने पर नौसेना अधिकारी से की शिव सेना के गुंडों ने की मारपीट

आज तो हद ही हो गयी जब मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार शिव सेना के गुंडों ने एक पूर्व नोसेना के अधिकारी के साथ मार पीट की। उनकी गलती रौंगटे खड़े कर देने वाली है। एक कार्टूनिस्ट के बेटे के कार्टून को व्हाट्साप पर सांझा किया था। पुराने कार्टूनिस्ट बाबा साहब के बेटे उद्धव ठाकरे का। जिस महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ‘जी’ को ‘तू’ कहने पर कंगना रानौत पर एफ़आईआर हो सकती है, कंगना के समर्थन में पोस्ट डालने वाले को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस कोलकता तक जा सकती है उस महाराष्ट्र में खास कर म्ंबा देवी की नाक के नीचे मुंबई में कोई उद्धव का कार्टून…. । पिटाई तो होनी ही थी, हुई।

चंडीगढ़ :

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का व्यंग्यात्मक कार्टून ह्वाट्सएप के जरिए साझा करने से नाराज शिवसेना के दो शाखा प्रमुखों ने अपने पांच-छह समर्थकों के साथ सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी पर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित ठाकुर कांप्लेक्स रहने वाले मदन शर्मा पर शिवसैनिकों ने हमला किया और उनकी जान लेने की कोशिश की। शर्मा की आंख पर गंभीर चोट लगी है। साथ ही उनके पेट और पीठ पर भी काफी चोट आई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कार्टून सोशल मीडिया में फॉरवर्ड करने पर मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सेवानिवृत्त नेवी ऑफिसर मदन शर्मा पर हमला बोला। इस बात की जानकारी भाजपा विधायक अतुल भटखल्कर ने शुक्रवार (सितंबर 11, 2020) को घटना का वीडियो साझा करते हुए दी। भाजपा नेता ने बताया कि शिवसेना के 6-7 ‘गुंडों’ ने पूर्व नेवी अधिकारी मदन शर्मा पर हमला किया।

कांदिवली से भाजपा विधायक ने टाइम्स नाऊ से बात करते हुए कहा कि स्थानीय ‘शाखा प्रमुख’ ने पूर्व नेवी अधिकारी को संपर्क किया और उन्हें उनकी बिल्डिंग से नीचे आने को बोला। जैसे ही वो अपनी बिल्डिंग से नीचे उतरे, करीब 8 लोगों ने उन्हें सिर्फ़ इसलिए मारना शुरू कर दिया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर उद्धव ठाकरे का कार्टून व्हॉट्सएप पर फॉरवर्ड किया था।

इस हमले में पूर्व नेवी अधिकारी की आँख बुरी तरह जख्मी हो गई। उसमें पड़ा लाल निशान तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। भाजपा विधायक ने कहा, “मैं महाराष्ट्र सीएम, जो शिवसेना के प्रमुख हैं, उनसे कहना चाहता हूँ कि महाराष्ट्र के नागरिक उनकी गुंडागर्दी से डरते नहीं हैं और किसी कीमत पर वह शांत नहीं रहेंगे।”

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व नेवी अधिकारी की बेटी ने उनसे बात करते हुए बताया कि उनके पिता को व्हॉट्सएप पर एक मैसेज मिला था जिसे उन्होंने आगे फॉरवर्ड कर दिया। इसके बाद से ही उन्हें कई फोन आने लगे और कॉल पर नीचे बुलाया जाने लगा। पूर्व अधिकारी की बेटी के मुताबिक, जब उनके पिता उतर कर नीचे गए तो उन पर हमला हुआ।

पीड़ित पूर्व नौसेना अधिकारी ने भी मीडिया को बताया कि उन्हें मैसेज फॉरवर्ड करने के बाद से ही कॉल आ रहे थे और बार-बार उनसे नीचे उतर कर आने को कहा जा रहा था। उनके मुताबिक, जैसे ही वो नीचे उतरे, लोगों ने उन्हें मारना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि बाद में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई थी। मगर वह अपने घर से बाहर ही नहीं निकले। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में उनकी मदद भाजपा विधायक अतुल भटखल्कर और रानी द्विवेदी कर रहे हैं। वरना वो जेल में होते।

रिपब्लिक टीवी की खबर के अनुसार, पूर्व अधिकारी का इलाज इस समय शताब्दी अस्पातल में चल रहा है। महाअघाड़ी सरकार के रवैए से नाराज होकर और असंतुष्टि जताते हुए पूर्व नेवी अधिकारी कहते हैं कि राज्य में में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाना चाहिए।

बता दें कि इस मामले के संबंध में पूर्व अधिकारी की बेटी ने संत नगर पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है (कुछ रिपोर्ट्स में कांदिवली थाना बताया जा रहा है)। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा यह भी कहा है कि इतना सब के बावजूद पुलिस उनके पिता को गिरफ्तार करना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि यह मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद एक बार फिर से शिवसेना पर ऊँगलियाँ उठनी शुरू हो गई है। देवांग दवे ने लिखा, “सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी मदन शर्मा को पीटना, जिन्होंने देश की रक्षा में सालों साल सीमा पर गुजारे, सिर्फ़ शिवसेना की मानसिकता का परिचायक है।”

वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को बेहद दुखद और हैरान करने वाला बताया है। उन्होंने लिखा, “बेहद दुखद और हैरान करने वाली घटना। सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी को बस इसलिए गुंडों ने पीटा क्योंकि उन्हें व्हॉट्सएप पर मैसेज फॉरवर्ड किया था। उद्धव ठाकरे कृपया ये गुंडाराज रोक दो। हम इन गुंडों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की माँग करते हैं।”

गौरतलब है कि आज शिवसैनिकों ने उद्धव ठाकरे का कार्टून फॉरवर्ड करने के नाम पर पूर्व नेवी अधिकारी को पीटा है। लेकिन उद्धव के पिता और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे खुद कार्टूनिस्ट थे।

महिलाओं के लिए कारगर सखी वन स्टाॅप सैंटर-उपायुक्त

महिलाओं के निपटाए 90 मामले

पंचकूला 11 सितम्बर:

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला सचिवालय में पीड़ित महिलाओ की सहायता के लिए सखी वन स्टाप सैंटर संचालित किया जा रहा है। इस केन्द्र में शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए महिलाओं को न्याय सुलभ करवाया जा रहा है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाॅप सैंटर मार्च 2019 में शुरू किया गया। तब से लेकर अब तक इस सैंटर में 161 शिकायतें दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि सैंटर में त्वरित कार्रवाई करते हुए घरेलू ंिहंसा से पीड़ित 90 शिकायतों का निपटारा करते हुए महिलाओं को न्याय दिलवाया गया। उन्होंने बताया कि सैंटर में कांउसलिंग के माध्यम से महिलाओं की शिकायतों का निपटारा करवाया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि सखी वन स्टाॅप सैंटर महिलाओं के लिए नाम के अनुरूप कार्य करते हुए बहुत ही कारगर साबित हो रहा है तथा महिलाओं को न्याय दिलवा रहा है। उन्होंने बताया कि सैंटर में पीड़ित महिला को पुलिस सहायता, स्वास्थ्य लाभ, मनौवैज्ञानिक परामर्श मुहैया करवाया जाता है। इसके अलावा अस्थाई रूप से 5 दिन के लिए आवास भी उपलब्ध करवाया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि सैंटर में घरेलू, हिंसा, दहेज, उत्पीडन, बाल विवाह, महिला तस्करी, बलात्कार से पीडित, साईबर क्राईम, गुमशुदा, ऐसिड, अटैक, यौन शोषण से पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। महिलाओं की मदद के लिए 181 टोल फ्री नम्बर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा हैल्प लाईन 0172-2586600 पर भी महिला अपनी शिकायत दर्ज करवा  सकती है।

40 करोड़ रूपये से अधिक बकाया सम्पत्ति कर की उगाही के लिए उपायुक्त एवं निगम आयुक्त की जरूरी बैठक

 मनोज त्यागी, करनाल – 11 सितम्बर:

                राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों की तरफ वर्षों से बकाया चले आ रहे 40 करोड़ रूपये से भी अधिक सम्पत्ति कर के चालू मास के दौरान नगर निगम के खजाने में आने की उम्मीद बंधी है। उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को विकास सदन के सभागार में करीब एक दर्जन विभागों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें एक पखवाड़े की मोहलत देकर प्रॉपर्टी टैक्स की रकम जमा करवाने के निर्देश दिए। इस मामले में सकारात्मक कदम ना उठाने वाले अधिकारियों के खिलाफ नगर निगम अधिनियम में दी गई कार्रवाई करने के भी बात कही।

                      आयुक्त ने कहा कि नगर निगम अपने समस्त नागरिकों को वर्षभर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाता है और यह सब करने के लिए एकमात्र सोर्स प्रॉपर्टी टैक्स है, जो ईमानदारी व समय से नगर निगम के खजाने में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद स्थिति ओर बदल गई है, सरकार की तरफ से साफ-साफ कहा गया है कि नगर निगम अपने खर्चे चलाने के लिए अपने सोर्स से फंड एकत्रित करे। उन्होंने बताया कि निगम का सालाना खर्च 80 से 85 करोड़ रूपये है, जबकि आय मात्र 25 से 30 करोड़ हो रही है। ऐसे में खर्च चालाना कितना मुश्किल है, इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। दूसरी ओर नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं चाहिएं। इसे देखते सभी सरकारी विभागों को सरकार से अपने-अपने ड्यूज की मांग कर निगम के खजाने में जमा करवाने की तत्परता दिखानी चाहिए।  किस विभाग की ओर कितना बकाया- निगम आयुक्त ने मीटिंग में आए अलग-अलग विभागों के प्रतिनिधियों को ब्याज सहित उनके ड्यूज बताए और यह भी कहा कि आगामी 31 अक्तूबर तक यदि सभी विभाग सम्पत्ति कर की बकाया राशि को एकमुश्त जमा करवाते हैं, तो उन्हें समस्त ब्याज की छूट का लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें 60 से 70 प्रतिशत राशि की भारी छूट मिल सकती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ 65 लाख 340 रूपये, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर 3 करोड़ 14 लाख 44 हजार 395 रूपये, कृषि विभाग की ओर 20 लाख 42 हजार 603 रूपये, जिला परिषद की ओर 68 लाख 79 हजार 613 रूपये, सहकारी चीनी मिल की ओर 3 करोड 94 लाख 24 हजार 657 रूपये, सहकारी बैंक की ओर 2 लाख 69 हजार 775 रूपये, सिंचाई विभाग की ओर 1 करोड़ 7 लाख 23 हजार 57 रूपये, जन स्वास्थ्य विभाग की ओर 1 करोड़ 64 लाख 56 हजार 765 रूपये, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) की ओर 2 करोड़ 76 लाख 63 हजार 161 रूपये, मार्किटिंग बोर्ड की ओर 17 लाख 99 हजार 917 रूपये, एच.ए.पी. मधुबन की ओर 26 करोड़ 35 लाख 3 हजार 152 रूपये तथा खेल विभाग की ओर 81 लाख 21 हजार 663 रूपये का कुल सम्पत्ति कर बताया।

                 सम्पत्ति कर को लेकर आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों की बात सुनी और उन द्वारा उठाए गए इशुयों का समाधान किया। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति कर का आंकलन सम्पत्ति मालिक या उसका प्रयोग करने वाले के नाम पर होता है। यदि एक ही विभाग के नाम सम्पत्ति टुकड़ो में बंटी है या अलग-अलग तरीके से प्रयोग में ली जा रही है, तो उसकी अलग-अलग आई.डी. नगर निगम से बनवा लें, रेंट या टैक्स भी तदानुसार ही निर्धारित हो जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि इसमें चिंता करने की कोई बात नही है, किसी की जेब से टैक्स नही जाएगा, सरकार से सरकार को जाना है। सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय से सम्पर्क कर टैक्स की मांग कर लें। पहले उन्होंने इसके लिए एक सप्ताह का टाईम दिया और फिर एक सप्ताह ओर बढ़ाते हुए 15 दिन कह दिए। उन्होंने कहा कि 15 दिन या एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद सभी विभागों के अधिकारियों के साथ दोबारा मीटिंग करेंगे।

मशरूम की खेती व बैम्बू स्केटिंग (बांस पर) सब्जी उगाने के लिए 90 प्रतिशत तक दिया जा रहा अनुदान : डीएचओ डा. मदन लाल।

15 सितम्बर तक संबंधित जिला बागवानी कार्यालय में करना होगा आवेदन।

 मनोज त्यागी, करनाल – 11 सितम्बर:

जिला बागवानी अधिकारी डा. मदन लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में अनुसूचित जाति के परिवारों की आर्थिक बेहतरी के लिए बागवानी में मशरूम की खेती व बैम्बू स्केटिंग (बांस पर) सब्जी उगाने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिले में इस वित्त वर्ष में मशरूम की खेती पर अनुसूचित जाति के 5 किसानों को 1 लाख 75 हजार रुपये का अनुदान तथा बैम्बू स्केटिंग में 5 लाख 62 हजार रुपये तथा मोबाईल रिटेल वैन के लिए 7 लाख 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इन स्कीमों का लाभ उठाने के लिए आवेदक को 15 सितम्बर तक संबंधित जिला बागवानी कार्यालय में आवेदन करना होगा।

 जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के परिवारों को बागवानी से जोडऩे के लिए कईं अहम निर्णय लिए हैं। इन परिवारों के लिए 90 प्रतिशत तक बागवानी करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एससीएसपी स्कीम के तहत जिले में 100 ट्रे यानि 300 बैग पर बागवानी करने के लिए 27 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है। जिले में 5 किसानों के लिए यह लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के तहत आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। यदि आवेदन ज्यादा होते हैं तो ड्रा निकाला जाता है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग लेनी होगी। इसी प्रकार बैम्बू स्केटिंग के लिए जिला में 10 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। एक किसान को 56 हजार 200 रुपये प्रति एकड़ अनुदान का लाभ दिया जाता है। यह अनुदान भी 90 प्रतिशत दिया जा रहा है।

  उन्होंने बताया कि आईआईएचआर टाईप से निर्मित मोबाईल रिटेल वैन जोकि सब्जी बेचने के काम आती है, अनुसूचित जाति परिवार के एक सदस्य को जिले में यह वैन देने का लक्ष्य रखा गया है। हरियाणा सरकार द्वारा इस वैन के लिए 7 लाख 20 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा जोकि 90 प्रतिशत बनता है। इस स्कीम के तहत आवेदक को अपने संबंधित बागवानी अधिकारी कार्यालय में 30 सितम्बर तक आवेदन करना होगा और पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के तहत इसका ड्रा निकाला जाएगा।

महिला लिफ्ट लेने के बहाने अपने गैंग सहित राहगिरो से करती थी लूट-पाट

मनोज त्यागी, करनाल – 11 सितम्बर 09:

जुलाई  को रामदास पुत्र मथुरादास वासी गली न0.1ख शिव कलोनी करनाल कैथल की तरफ अपनी मोटर साईकिल पर जा रहा था। रास्ते में नहर के पास एक महिला द्वारा आग्रह करके लिफ्ट मांगी, की मुझे आगे तक छोड देना। लिफ्ट लेने के बाद मोटर साईकिल सवार उपरोक्त को अपनी बातों  मे फसा कर व डरा धमका कर सुनसान इलाका गुरूनाकर पुरा के पास ले जाकर, अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर रामदास उपरोक्त से एक सोना अंगुठी व 7 हजार रूपये नगद छीन कर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध रामदास के ब्यान पर थाना रामनगर करनाल में दिनांक 09.जुलाई  को धारा 379-बी, 420 भा.द.स के तहत मामला दर्ज रजिस्टर किया गया।   निरीक्षक श्री दिपेन्द्र सिंह इन्चार्ज सी.आई.ए-1 ने बताया कि इसके अलावा हमें इस तरह की वारदातों के बारे शिकायतें मिल रही थी। हमारी टीम इनके तलाष केे लिए प्रयासरत थी। दौराने तफतीष एस.आई नरेष कुमार व उनके सहयोगी कर्मचारियों को दिनांक 30.अगस्त  को कामयाबी हासिल हुई कि गुप्त सुचना के आधार पर गैंग में से एक आरोपी अनिल पुत्र फुल सिंह वासी गांव बराना जिला पानीपत को गिरफ़्तार कर दिनांक 31.अगस्त  को अदालत में पेश  किरा कर रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी ने बताया कि हमारी महिला साथी सुदेष विधवा स्व0 सतीष वासी जीवन नगर सोनीपत व रिन्कू पुत्र बलिन्द्र वासी देवडू रोड ऋषि कालोनी सोनीपत के साथ मिलकर वारदातो को अंजाम देते है। दौराने रिमाण्ड महिला आरोपी को दिनांक 04. सितम्बर  को सोनीपत से गिरफ्तार कर दिनांक 05.अप्रैल  को अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया दौराने रिमाण्ड पुछताछ में आरोयियान ने बताया कि महिला होने के कारण आसानी से लिफ्ट मिल जाती है। और पहले से सुनियोजित जगह पर महिला उतरने का बहाना बना कर या उस व्यक्ति को अपनी बातो में फसा कर किसी सुनसान इलाके में ले जाती थी। जिसके पिछे हम दूसरे वाहन पर रहते थे और पिछे से उसके साथ मिलकर उस व्यक्ति को डरा धमका कर उससे लुट पाट कर मौका से फरार हो जाते थे। हमारे द्वारा 45/50 साल के व्यक्तियों को निषाना बनाया जाता था।

  आरोपीयान उपरोक्त द्वारा इसके अलावा जिला करनाल के थाना क्षेत्र रामनगर की दो वारदात, सैक्टर-32,33 की दो वारदात, थाना शहर की एक वारदात, थाना सदर की एक वारदात की बात कबुली है, आरोपियों से जिला करनाल की कुल 6 वारदात का खुलासा हुआ इसके अतिरिक्त जिला कुरूक्षेत्र के अलग-2 थाना क्षेत्र की 5 वारदातो को अंजाम दिया गया था। तीसरे आरोपी रिन्कू की गिरफतारी बकाया है। जिसकी गिरफतार की प्रयास जारी है। आरोपीयान के कब्जा से 1 मोटर साईकिल जो वारदात में इस्तेमाल करते थे, एक सोने की चैन, दो सोने की अगुठी, 1 लाख 50 हजार रूपये बरामद किये गये। आरोपीयान को कल  अदालत  में पेश किया जाऐगा।

Police Files, Chandigarh – 11 September 2020

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 11.09.2020

Two arrested for robbery/decoity case

Rizwan Ahmed R/o # 1182, Sector-56, Chandigarh alleged that Vishal @ Chundi R/o 6415/c, Sector-56, Chandigarh was caught red handed while trespassing in complainant’s residence and picked his mobile kept on the table on 10.09.2020. A case FIR No. 279, U/S 394, 458 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Accused arrested in this case Investigation of the case is in progress.

Mohd. Ayub R/o # 3131, Sector-56, Chandigarh alleged that Honey R/o # 6505, Sector-56, Chandigarh was caught red handed while trespassing in complainant’s residence and picked his three mobiles phone kept on the table near his bed on 10.09.2020. A case FIR No. 280, U/S 397, 458 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Inderjit R/o # 2238, Shanti Nagar, MM, Chandigarh reported that someone has stolen his Activa No. HR-03Y-1577 parked near his hous. A case FIR No. 143, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Parveen Kumar R/o # C-162, New NIC Colony, Mundi Kharar, distt. Mohali, PB, reported that someone has stolen his M/Cycle No. PB-65N9932 parked near A-One Hotel, Village Kajehri, Chandigarh. A case FIR No. 175, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 182, U/S 323, 341, 332, 353, 427, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Sh. Harender Pal R/o DRDO Dihar Base Lab near 3BRD Air force Station, Chandigarh who alleged that unknown persons who were allegedly assaulted the complainant near Air Force turn, Phase 1, Ram Darbar, Chandigarh while he was on official duty. He got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Parveen Kumar R/o # Krishna kabadi market, Dhanas, UT, Chandigarh reported that Parvinder ingh R/o # 643, Village Gribdass Mullanpur, mohali, PB, driver of motorcycle No. PB65Q-1756, who hit to a cyclist namely Ram singh R/o # Daddumajra Colony, Chandigarh near Dadumajra Bridge on 09.09.2020. A case FIR No. 115, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Ram Singh got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh.

Ankit Mishra R/o # 74, Village Kamawali, SAS Nagar, Mohali reported that unknown driver of car No. PB22M-0123, who hit to complainant’s motorcycle No. PB65AM-6383 near TPT light point on 10.09.2020. A case FIR No. 154, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Complainant got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh.

पिंजौर में सर – ए – आम हो रही जीएसटी की चोरी

मदन लाल, पिंजौर:

सरकार चाहे जितना ही सख्त कानून बना ले लेकिन कर की चोरी करने वाले अपनी करने से पीछे नहीं हटते । यहां तक चोरी करके पकड़े जाने पर इसकी सजा से डर भी नहीं लगता । ये लोग कोई ऐसे इंसान नहीं जिनके पास पैसे की कोई कमी हो या इनको कानून की कोई जानकारी ना हो , ये लोग पढ़े लिखे और जिम्मेदार पदों पर आसीन है।

ऐसा ही एक मामला पिंजौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के निर्माण के समय सामने आया एक महिला डॉक्टर जोकि अपने पिता के नाम से यह अस्पताल बना रही थी ने सरेआम खरीदारी या किसी भी सेवा के भुगतान के लिए सरकार को जीएसटी नहीं दिया और तो और अपना पैसा मांगने पर लोगों को कहती हैं कि जीएसटी कंप्लेंट करने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी । यह आरोप लगाते हुए बिल्डिंग बनवाने का ठेका लेने वाले श्यामलाल ने कहा कि महिला डॉक्टर जोकि सरकारी नौकरी में है ने अपने पद पर आसीन रहते हुए प्राइवेट अस्पताल का निर्माण करवाया भले ही कागजों में मालिक कोई और हो लेकिन इस पर सारा खर्च यही महिला डॉक्टर कर रही है।

श्यामलाल ने संबंधित विभाग में शिकायत में उन्होंने कहा के यह डॉक्टर केवल पैसे का भुगतान करती हैं अपने हाथ से ही रसीद भी लिख कर देती हैं। श्याम लाल का कहना है कि भले ही अस्पताल वाले जीएसटी कबूल ना करें ठेकेदार की हैसियत से उन्हें कर अदा करने हैं जिसके लिए वह बाध्य हैं उन्होंने अपनी शिकायत में मांग की कि संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

rashifal

राशिफल, 11 सितंबर 2020

Aries

11 सितम्बर 2020: सेहत अच्छी रहेगी। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

Taurus

11 सितम्बर 2020: अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

Gemini

11 सितम्बर 2020: मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

Cancer

11 सितम्बर 2020: आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

Leo

11 सितम्बर 2020: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

Virgo

11 सितम्बर 2020: आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

Libra

11 सितम्बर 2020: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

Scorpio

11 सितम्बर 2020: एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

Sagittarius

11 सितम्बर 2020: दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

Capricorn

11 सितम्बर 2020: कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

Aquarius

11 सितम्बर 2020: धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

Pisces

11 सितम्बर 2020: आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

panchang-2-5

पंचांग 11 सितम्बर 2020

आज 11 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 04.20 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा अपराहन् 03.25 तक, 

योगः सिद्धि सांय 06.24 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.07, 

सूर्यास्तः 06.27 बजे।

नोटः आज सौभाग्यवतीनां श्राद्ध, नवमी तिथि का श्राद्ध है। एवं मातृ नवमी है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।