पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 10 सितम्बर :-
फर्जी आर.सी बनवाकर बैंक से कार लोन लेने के मामले मे किया एक आरोपी को गिरफ्तार ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना पिन्जौर की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को फर्जी कागजात के दवारा लोन लेने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक राय पुत्र सुभाष वर्मा वासी बददी सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।
प्राप्त जांनकारी के अनुसार दिनांक 09.08.2018 बैंक मैनेजर ने एक शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी ने बैंक से दिनाक 30.04.2016 को 10 लाख रुपये का कार लोन स्वकृति करवाया था । जो उपरोक्त आरोपी ने कार की आर.सी बैक मे जमा करवाई थी । उस कार की आर.सी को बैक दवारा वैरिफाई करवाया गया । जो कि किसी और व्यकित के नाम पर निकली जो की फर्जी निकली थी । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना पिन्जौंर ने कार्यवाही करते हुए धारा 406/420/120-B भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर तथा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । दिनाक 09.09.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया व आरोपी को माननीय पेश न्यायलय किया जाकर दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
टैक्सी वालो ने आटो वालो के साथ लडाई झगडा करने के जुर्म मे चार आरोपियो को गिरप्ततार किया
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना कालका की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए तथा कार ट्रैक्सी ड्राईवर ने आटो वालो के साथ हाथापाई करन व मारपिटाई करने के मामले मे चार आरोपियो को गिरप्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अशोक कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुरज पुत्र ओम प्रकाश, ललित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी टीपरा कालका के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.09.2020 को शिकायतकर्ता अमित कुमार पुत्र विजय कुमार वासी कालका ने शिकायत दर्ज करवाई की । जो की कालका बस स्टैण्ड पर आटो चलाता है । दिनाक 08.09.2020 को तीन सवारियो को लेकर परमाणु बैरियर लेकर गया था । इतने मे सामने से टैक्सी वाले ने आटो वाले को नीचे उतार कर व सवारी व आटो वाले के साथ हाथापाई करने लग गया । उपरोक्त आरोपी टैक्सी वाले सवारियो से मनमानी किराय वसुलते है । उपरोक्त आरोपियो ने रास्ते मे आटो वालो के रोककर आटो वाले के साथ लडाई झगडा करने के जुर्म मे प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाला कालका ने उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई व उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।
नाबांलिग लडकी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए तथा पचकुला महिलाओ से सम्बन्धित मामलो मे शीघ्रता मे कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 09.09.2020 को एक नाबांलिग लडकी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरप्तातार किया गया । गिरफ्तार किये गये व्यकित की पहचान अनिल कुमार वासी पंचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.09.2020 को एक महिला ने थाना चण्डीमन्दिर मे दरखास्त दी । कि जो उसकी लडकी घर से बाहर किसी काम से गई थी उपरोक्त आरोपी ने रास्ते मे मे लडकी के साथ छेड़छाड़ की है । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना चण्डीमन्दिर ने कार्यवाही करते हुए पोक्शो एक्ट के अधीन अभियोग अंकित करके अभियोग मे अनुसधांनकर्ता दवारा गहंनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!