Saturday, March 15

महिला थाने के कार्यालय सूत्रों के अनुसार चमन लाल को पिछले हफ्ते के बुद्धवार थाने में ब्यान के लिए बुलाया गया था परंतु  बीमारी के चलते वह पींजोर के एक निजी अस्पताल में दाखिल होने की वजह से थाने नहीं आया। कल 7 सितंबर 2020 दोपहर 2 बजे फिर से आने का समय दिया परंतु फिर भी नहीं पहुंचा। इस पर थाना प्रभारी वहीदा हामिद से डबल्यूडबल्यूडबल्यू॰डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम रिपोर्टर ने पूछा तो उन्होने कहा कि मामले में जांच चल रही है और इस पर जल्द ही कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें : शिकायत मिलने के महीनेभर बाद भी बयान नहीं दर्ज कर सकी पुलिस, कहीं राजनीतिक प्रभाव तो आड़े नहीं आ रहा?

सूत्रों के हवाले से चमन लाल इस मामले को निबटाने के लिए हर प्रकार के दांव पेच खेल रहा है और इस शिकायत को धाराशाही करने के जुगत बैठा रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला : पार्षद सुरजीत के पति के विरुद्ध मामला महिला थाने में