Wednesday, February 5

पंचकुला 07 सितम्बर 2020:

लावारिश लाश

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 05.09.2020 को एक नामपता ना मालुम व्यकित उर्म करीब 35 वर्ष पार्किग सैक्टर 06 सिविल अस्पताल बेहोशी की हालात मिला । जिस नामालूम व्यकित को सैक्टर 06 अस्पताल मे इलाज हेतु भर्ती करवा दिया । जो कि दिनाक 06.09.2020 को इलाज के दौरान मृत्यू हो गई । जिस नामालूम व्यकित की नाश बारे या उसके वारसान बारे कोई पता नही चला है । मृतक की नाश को शिनाख्त के लिए 72 घन्टे के लिए जी एच सैक्टर 06 पचकुंला मे मोर्चरी रुम मे रखा गया है । जो मृतक का हुलिया इस प्रकार है :

हुलिया मृतक व्यकित नामपता नामालूम – रगं :- गेंहुआ,  उर्म :- 35 साल,  काले बाल , काली आँखे , छाती पर भोले बाबा का टैटु गुदवाया हुआ है । जिसने चैक कमीज हल्के भूरे रगं की , मिटटी रगदार चैक पैन्ट ,दुबला पतला शरीर है ।

जिस किसी भी व्यकित को नामपता नामालूम व्यकित के बारे मे सूचना मिले तो इस पते पर सम्पर्क करे। जिसको म़ृतक लावारिश लाश के बारे डी.डी.आर 9 दिनाक 06.09.2020 पुलिस चौकी सैक्टर 06 पचंकुला मे लिखी गई है ।

प्रबंधक थाना सैक्टर 05 , पचंकुला; मोबाइल :- 8146630014, 0172-2569200,8146630958; पुलिस कन्ट्रौल रुम पंचकुला 0172-2582100 ,100

पचंकुला पुलिस ने वैश्यवृति के धन्धे का फर्दाफाश करते हुए संलिप्त आरोपियो को किया काबू

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । इन्ही निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हए सहायक आयुक्त पचकुला श्री राजकुमार व डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने 05.09..2020 को मोरनी रोड पर चल रहे वैश्यवृति चल रहे धन्धे का फर्दाफाश किया था । जो मौके पर से मैनेजर ईसम सिह वासी चण्डीमन्दिर को गिरफ्तार किया था ।  जो आरोपी को के खिलाफ अनेैतिक व्यापार अधिनियम के तहत अभियोग थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।  आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी को माननीय पेश अदालत करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था । जो दिनाक 06.09.2020 इसी अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए इस अभियोग मे सलिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान हरजीत सिह वासी लुधियाना व कर्मजीत सिह उर्फ मन्नी पुत्र वासी लुधियाना पजांब के रुप मे हुई ।

घर मे घुसकर मारपिटाई करने के जुर्म मे पाचँ आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । इन्ही निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हए रायपुररानी की टीम ने निर्देशो की पालना करते हुए । कल दिंनाक 06.09.2020 को पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. जय सिह पुत्र फुल सिह 2. शेर सिह पुत्र अजमेर सिह 3.जय सिह उर्फ वकील पुत्र सर्बन सिह 4. कर्म चन्द उर्फ नेकी पुत्र बचना राम 5.शिव राम पुत्र रतिया राम वासीयान गाँव गनौली पचंकुला के रुप मे हुई ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत टेकचन्द पुत्र नत्थु वासी गनौली ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 29.07.2020 को उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपियो ने घर मे घुसकर डण्डे गँडासी लेकर शिकायतकर्ता व उसके भाई निरजन, भतीजा प्रदीप कुमार व उसके परिवार के सदस्यो के साथ लाठी डण्डो से वार किया व घर के गेट की लाईट व फाईबर भी तोडी । जो थाना रायपुरानी ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के साथ अभियोग दर्ज किया गया । अभियोग मे अनुसधानकर्ता द्वारा गहनता से जाच करते हुए  आरोपियो को विधि- पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

व्हाट्सएप युजर के लिए एक जागरुकता  

जैसा कि देखा जा रहा है कि विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस से सम्बन्धित गलत खबरे प्रसारित की जा रही है जैसे की सबसे फास्ट सोशल मीडीया है व्हाट्सएप । सभी अपनी कम्पनी व कार्य करने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने कार्य करने की प्रगति को बढाया जा रहा है । परन्तु कुछ लोग गल्त सदेश वायरल करके और अशांति की स्थिति पैदा करते है ।

जो किसी भी प्रकार का गल्त सदेश व गल्त जानकारी व्हाट्सएप पर वायरल होती है व्हाट्सएप युजर और व्हाट्सएप ग्रप एडमिन इस का जिम्मेदार होता है कुछ अफवाहें जैसे की धार्मिक समुदायों के बीच आतंक और अशांति की स्थिति पैदा करता है । कुछ लोगो के साथी धौखाधडी भी की जा रही है कृपा इनसे बचे । पंचकुला पुलिस आपको समय समय पर आपको इस प्रकार के होने वाले धोखाधडी से बचने के लिए जागरुक कर रही है ।

कुछ जरुरी सुझाव व्हाट्सएप युजर के लिए

  1.     कि वह सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज पर ध्यान रखें। कोई भी संदेश फॉरवर्ड करने के पहले उसे पढ़ें अगर वह गैर जरूरी हो तो उसे फॉरवर्ड ना करें। कोरोना के इस महासंकट के दौरान साइबर विभाग के पास इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिसमें लोग गलत जानकारियां सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। ऐसे संदेशों की वजह से लोगों के बीच में तनाव पैदा हो रहा है
  2.       व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोग खासतौर पर यह ध्यान रखें, अगर आपके ग्रुप में किसी भी सदस्य ने गलत मैसेज भेजा है तो आप इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें। साथ ही www.cybercrime.gov.in पर भी आप सूचना दे सकते हैं।
  3.       जैसा की ग्रुपो मे किसी भी प्रकार का फर्जी समाचार, अभद्र भाषा या गलत सूचना पोस्ट न करें ।
  4.       ग्रुप के अन्य सदस्यों से ऐसी कोई भी आई फर्जी खबर या गल्त सदेश को आगे या प्रसारित न करें ।
  5.       अगर कोई भी पोस्ट आपको आपत्तिजनक लगती है तो उसको तुरन्त डिलीट कर दें,
  6.       यदि आपको गलत सूचना, फर्जी समाचार या अभद्र भाषा के बारे मे कुछ भी पता चलता है , तो इसे www.cybercrime.gov.in पर या अपने पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करें, और अपने ग्रुप एडमिन को भी तुरंत सूचित करें।
  7.       इस प्रकार की कोई भी सामग्री साझा न करें जो हिंसक, अश्लील और भेदभावपूर्ण और धार्मिक समुदाय के खिलाफ हो ।
  8.       ग्रुप एडमिन उन सभी लोगों को ग्रुप से बाहर निकाल सकते हैं जो समाज में दुर्भावना फैलाने का काम करते हैं। जरूरत पड़ने पर व्हाट्सएप की सेटिंग बदल कर ओनली एडमिन का विकल्प चुने, ताकि अनावश्यक मैसेज से ग्रुप को बचाया जा सके।

कुछ जरुरी सुझाव ग्रुप एडमिन के लिए

  1.       सुनिश्चित करें कि हर समूह का सदस्य विश्वसनीय और जिम्मेदार है जो केवल सत्यापित समाचार साझा करे।
  2.       समूह के सभी सदस्यों को समूह में पोस्टिंग के नियमों के बारे में सूचित करें।
  3.       सक्रिय रूप से और नियमित रूप से सामग्री की निगरानी करें जो समूह पर साझा की जा रही है।
  4.       यह सलाह दी जाती है कि यदि समूह बेकाबू है, तो अंगूर सेटिंग कैम को केवल उसी स्थान पर बदल दिया जाए जहां व्यवस्थापक को पोस्ट करने का अधिकार है।
  5.       यदि कोई सदस्य शरारत और आपत्तिजनक सामग्री साझा करता है तो पुलिस को सूचित करें ।
  6.       उपयुक्त सेटिंग के बाद भी, अगर कोई समूह ऐसे संदेशों पर भेजा जाता है जो नकली हैं, किसी भी धर्म का अपमान करते हैं, नफरत फैलाते हैं, कट्टरता का संदेश देते हैं, जो सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकता है, तो प्रवेश समूह के मालिकों को पूरी तरह से उत्तरदायी माना जाएगा  ।