पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकुला 06 सितम्बर 2020:
पचंकुला पुलिस ने वैश्यवृति के धन्धे का किया फर्दाफाश
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । इन्ही निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हए सहायक आयुक्त पचकुला राजकुमार व डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने मोरनी रोड पर चल रहे वैश्यवृति चल रहे धन्धे का किया फर्दा फाश । जो कल दिनाक 05.09.2020 एक को आरोपी को मौके से काबू कर किया गया । जो आरोपियो की पहचान ईसम सिह पचंकुला के रुप मे हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबर खास दवारा सुचना प्राप्त हुई की मोरनी रोड पर किसी होटल मे वैश्यवृति का धन्धा बडे जोरो से चल रहा है । जिस पर सहायक आयुक्त पुलिस पंचकूला , डिटैक्टिव स्टाफ की टीम व प्रबन्धक थाना चण्डीमन्दिर साथी मुलाजमान के द्वारा प्राप्त की गई सुचना के आधार पर पुरू प्लानिग के साथ रेड की गई । जहा पर बोगस तैयार करके होटल मे भेजा गया । जो दौरान रेड पर चैक किया की यहा पर गल्त काम किया जा रहा है । जिस गैस्ट हाऊस का मैनेजर मौका पर मिला । जिस पर थाना चण्डीमन्दिर के द्वारा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । जो गैस्ट हाऊस के काऊंटर पर बैठे व्यक्ति को काबु किया और जिसने पुछने पर अपने को गैस्ट हाऊस का मनैजर बतलाया तथा अपना नाम पता ईशम सिहँ पुत्र श्री सरदार सिहँ वासी गाँव समराल भोज नायटा थाना चण्डीमन्दिर जिला पंचकुला बतलाया उसके बाद होटल की तलाशी लेने पर लडकीया बरामद की गई । जिन्होने बतलाया कि ये लोग हमारी गरीबी का फायदा उठाकर हमारे से गल्त काम करवाते है । जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई व मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय पेश अदालत करके 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया अभियोग मे सलिफ्त अपराधियो का भी पता लगाया जा सके ।
मोरनी पर्यटन स्थल पर हुडंतग मचाने वालो पर कसी जा रही नकेल
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के मार्ग दर्शन के अनुसार कार्य करते हुए । जिला पंचकुला मे किसी भी प्रकार को होने वाले अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु की जा रही है सख्ताई । ताकि पचकुला क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की कोई भी असमाजिक गतिविध ना हो सके ।
मोरनी क्षेत्र मे वीकैन्ड पर स्पैशल अभियान चलाया जा रहा है ताकि हरियाणा को जाना माना मोरनी पर्यटन स्थल मोरनी को क्लीन और ग्रीन बनाया जा सके । जैसा की देखने मे आता है लोग मोरनी पर्यटन स्थल पर घुमने आते थे । जो लोग यहा पर कानून की उल्ळघना करते है । जैसा की गाडीयो मे शराब पीते व हुडंदग मचाते है । इसको देखते हुए पचंकुला के सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार ने मोरनी क्षेत्र मे किसी भी प्रकार मोरनी क्षेत्र मे होने वाली गतिविधि पर रोक लगाते हुए व सख्ताई से पेश आते हुए ऐसा गल्त करने वाले के खिलाफ कार्यावाही की जा रही है । मोरनी क्षेत्र मे हर शनिवार व रविवार को अलग से पुलिस तैनात की जाती है ताकि आने वाले सैलानियो को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा ना हो । व होने वाली असमाजिक गतिविधियो रोका जा सके । मोरनी क्षेत्र मे बिना मास्क के घुमने वालो व ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है नजर
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!