आज 6 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार रविवार है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध),
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्थी सांय 07.07 तक है,
वारः रविवार,
नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 05.24 तक,
योगः वृद्धि अपराहन् 03.36 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः सिंह,
चंद्र राशिः मेष,
राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.05,
सूर्यास्तः 06.33 बजे।
नोटः आज चतुर्थी तिथि का श्राद्ध है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।