चंडीगढ़ :
अणुव्रत समिति के मुनि जी महाराज ने मंगला कर और स्थानीय पार्षद श्रीमती सुनीता धवन , भारत विकास परिषद् से प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती गीता टंडन , महासचिव टी आर वाधवा , एच आर नारंग जी प्रांत कॉर्डिनेटर, राकेश दत्ता प्रांत ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी , जोन सचिव अजय सिंगला , संपर्क सचिव सतीश भास्कर , महिला प्रमुख श्रीमती विजय सिंगला ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की विधिवत शुरूआत की।
रक्त दान करने वालो को जलपान में दूध, जूस, सैंडविच, बिस्किट, केला दिया । सैनिटाइजर और मास्क भी उपहार दिया । निर्मल सिंगला (सेक्टर 16) , अंजय जैन (सेक्टर 48 ) ने जलपान व्यस्था में मुख्य सहयोग दिया।
दीपक मित्तल , विकास गोयल , युवा सदस्य रोहित कुमार (राष्ट्रीय और राज्य सरकार द्वारा सामाजिक कार्यों के सम्मानित ) और रोहित की टीम के सदस्यों का सहयोग सरहनिय है।
नॉर्थ 1 से अरुणेश अग्रवाल (रक्त दान भी किया ) , विज , नॉर्थ 3 से राकेश महेंद्रू ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
भारत विकास परिषद् द्वारा युवा सदस्य रोहित कुमार और टीम को पटका पहना कर सामानित किया।
शिविर के अंत में रोटरी ब्लड बैंक से डॉक्टर रोली अग्रवाल और टीम का भी धन्यवाद किए।
अंत में भोजन की व्यवस्था भी की गई