राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
सहारनपुर मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम परिसर में फेस मास्क एटीएम मशीनों का उद्घाटन करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में कोरोना के प्रति और अधिक जागरुक रहने की आवश्यकता है। नगर निगम सहारनपुर प्रदेश का ऐसा पहला निगम बन गया है जहां इस तरह की फेस मास्क एटीएम मशीनें लगायी गयी हैं। निगम में पंाच फेस मास्क एटीएम मशीनों की स्थापना की गयी है।
नगर निगम मे मेयर कार्यालय, नगरायुक्त कार्यालय, मुख्य द्वार, हाउस टैक्स और जनमंच में नगर निगम द्वारा पांच फेस मास्क एटीएम मशीनें लगवायी गयी। मशीनों का उद्घाटन मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी व डाॅ. कुणाल जैन, कर अधीक्षक विनय शर्मा, गैराज प्रभारी एसबी अग्रहरि के अलावा अनेक पार्षद भी मौजूद रहे।