सरल केन्द्र में ऑनलाईन अप्वाईंटमेंट के लिए वैबसाईट प्रात: 10 बजे और दोपहर बाद 1 बजे होगी : एसडीएम आयुष सिन्हा
मनोज त्यागी करनाल 4 सितम्बर:
करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा (आईएएस) ने बताया कि शहर के सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर में स्थापित सरल केन्द्र में आवेदकों की सुविधा और कोविड-19 के मद्ïदेनजर कार्यदिवस में ऑनलाईन अप्वाईटमेंट के लिए वैबसाईट प्रात: 10 बजे और दोपहर बाद 1 बजे ओपन होगी। कोई भी व्यक्ति सरल केन्द्र में आकर अप्वाईंटमेंट लेने के साथ-साथ एएमएस डॉट ई दिशा करनाल डॉट जीओवी डॉट इन वैबसाईट पर जाकर ऑनलाईन अपॉइंटमेंट भी ले सकता है। अब एक दिन में 400 से बढ़ाकर 500 अप्वाईंटमेंट दी जाएंगी। इस व्यवस्था के तहत दूसरे दिन के लिए अप्वाईंटमेंट दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि हैल्प डैस्क भी शुरू की गई है, जिसके माध्यम से प्रात 10 बजे से सायं 5 बजे तक अप्वाईंटमेंट दी जाएंगी। बशर्ते प्रार्थी का निजी तौर पर हैल्प डैस्क पर उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति बीमार है या व्योवृद्घ है तो उसके परिवार का सदस्य भी हैल्प डैस्क पर आधार कार्ड दिखाकर तीसरे, चौथे व पांचवे दिन के लिए अप्वाईंटमेंट ले सकता है ताकि दलालों से छुटकारा मिल सके।
उन्होंने बताया कि आम जनता को एक ही छत के नीचे लाभ पहुंचाने के मकसद से हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए सरल केन्द्र की स्थापना की गई थी। सरल केन्द्र में आवेदकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन चाहता है कि जनता को असुविधा ना हो, इसलिए अप्वाईंटमेेंट को 400 से बढ़ाकर 500 किया गया है। भविष्य में इसे और भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्टï किया कि यदि किसी प्रार्थी का ड्राईविंग लाईंसेस व आरसी एक्सपायरी हो जाने के नजदीक है तो उसका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रार्थी एसडीएम कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।
एसडीएम ने बताया कि सरल केन्द्र में ड्राईविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, जन्म-मृत्यु, राशन कार्ड बनाने जैसे विभागों के साथ-साथ राजस्व व मार्किटिंग इत्यादि विभागों से जुड़ी करीब 230 सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अप्वाईंटमेंट की संख्या बढ़ाने से जनता को निश्चित रूप से और अधिक सुविधाएं मुहैया होंगी। सरल केन्द्र खोलने का मकसद भी यही है कि जनता को परेशानी ना हो और लोग बिना किसी दलाल के केन्द्र में आकर अपना काम करवा सकें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!