पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 03 सितम्बर :

सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुचाने के जुर्म मे सात आरोपियो को भेजा जेल ।

   मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना कालका की टीम ने कल दिनाक 02.09.2020 को सात आरोपी चार महिलाए सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  जोगिन्द्र सिह पुत्र सुक्कड, प्रेम चन्द पुत्र छीतरु राम ,जीत राम पुत्र सुक्कड व चार महिला ( छतरो देवी, जीतो देवी, भागो देवी, किरणा देवी) सभी वासीयान गाँव टगंरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 18.07.2020 को सुभाष चन्द्रा कार्यकारी अभियन्ता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई की । कि गाँव टगरा हसुआ कालका मे नगर निगम द्वारा बनाई की गली व निकासी हेतु डाली गई पाईप को निकालने व गली को तोडने बारे  ।  दिनाक 17.07.2020 को  निरिक्षण हेतु कनिष्क इन्जिनियर व साथी टीम वहा पर काम करने गये तो वहा पर पाईप नही मिली व जिस गली का निर्माण किया गया था वह गली तोडी हुई मिली । कार्य करने हेतु गई टीम को कार्य करने पर लोगो ने विरोध किया व वहा पर काम नही होने दिया । जो सुभाष चन्द्र अभियन्ता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना कालका ने अज्ञात लोगो के खिलाफ सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाने जुर्म व कर्मचारी के सरकारी कार्य करने मे बाधा डांलने के आरोप मे धारा 186/332 भा.द.स & धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत दिंनाक 01.08.2020 को उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियाग दर्ज किया गया । जिस पर अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । उपरोक्त आरोपियो को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।

नदियो व नालो मे नहांने पर प्रवेश करने वालो को रोकने के लिए पचकुला पुलिस करेगी जागरुक व सुरक्षा निगरानी

       मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इन्चार्जो को निर्देश दिये की । पचंकुला क्षेत्र मे आने वाली सभी नदियों एवं नालों के पानी मे नहाने वालो पर रोक लगाई जाये । ताकि पचकुला क्षेत्र मे कोई अप्रिय या दुख:दायी घटना ना घट सके ।

         पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने लोगों की जान-माल की सुरक्षा एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घग्गर नदी, टांगरी और अन्य थानो की सीमा क्षेत्र में बहने वाली नदियों एवं नालों में लोगों एवं बच्चों के प्रवेश करने व नदियों के किनारों पर नहाने व अन्य सामग्री एकत्रित करने पर रोक व नदी मे प्रवेश करने पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये है ।

     जैसे की बरसात के दिनों में लोग एवं बच्चे उक्त नदियों के किनारों पर नहाने, नारियल एवं सिक्के तथा अन्य सामग्री एकत्रित करने के उद्देश्य से नदियों में घूमते रहते है । और कई बार पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से अचानक बाढ़ का पानी तेजी से इन नदियों में आ जाता है । और जान-माल का नुकसान होने की आशका बनी रहती है। जिसके चलते लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत को ध्यान मे रखते हुए । इन नदियों में जाने पर रोक लगाई गयी है ।

पचंकुला पुलिस नदियो व नालो पर निगरानी करते हुए। बच्चो व अभिवावको को नदियो में ना जाने के लिए भी जागरुक करेगी । ताकि कोई होने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सके । पुलिस प्रशासन ने नदियो व नालो के पास उचित सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये है ।

सरकारी डयूटी मे बाधा पहुँचाने वालो सात आरोपियो को भेजा जेल ।

  मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना कालका की टीम ने कल दिनाक 02.09.2020 को सात आरोपी चार महिलांए सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  जोगिन्द्र सिह पुत्र सुक्कड, प्रेम चन्द पुत्र छीतरु राम ,जीत राम पुत्र सुक्कड व चार महिला ( छतरो देवी, जीतो देवी, भागो देवी, किरणा देवी) सभी वासीयान गाँव टगंरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.09.2020 को उपायुक्त पचंकुला के आदेशानुसार नगर निगम कर्मचारी व पुलिस स्टाफ कर्मचारी गली का सरकारी कार्य करने हेतु गाँव टंगरा हसुआ कालका मे गये थे । जहा पर उपरोक्त आरोपियो ने सरकारी कार्य करने पर रोक लगाई व कार्य करने वाली कर्मचारियो पर हमला भी किया । जहा पर रसे पुरुष व महिलाओ ने डयुटी मैजिस्ट्रेट के साथ हाथापाई की गई है पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए सरकारी डयुटी मे बाधा पहुचाने के आरोप मे थाना कालका ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ 186/3353/353 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाही की गई । जो कल दिनांक 03.09.2020 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।

बरसात के मौसम मे भी ट्रैफिक को सुचारु रुप मे चलाती हुई ट्रैफिक पुलिस पचंकुला  

       मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार कार्य करते हुए । ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्जार्ज श्री सुखदेव सिह के द्वारा आदेशो की पालना करते हुए पचंकुला मे ट्रैफिक चलाई जा रही है ।  जो ट्रैफिक पुलिस पचंकुला बरसात के दौरान भी अपनी डयुटी को बडी लगन व ईमानदारी से कार्य कर रही है । ताकि पचंकुला क्षेत्र मे यातायात मे किसी भी प्रकार की दुविधा ना हो । ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्चार्ज इन्सपैक्टर श्री सुखदेव सिह समय समय पर लोगो को ट्रैफिक के नियमो कि पालना करने बारे लोगो को जागरुक भी किया जाता है ।

         ट्रैफिक पुलिस पचंकुला के दवारा पचंकुला  मे ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ सख्ताई से कार्यवाही की जायेगी व ट्रैफिक के नियंमो की पालना ना करने वालो को बख्शा नही जायेगा ।

         पचंकुला मे लगे सी.सी.टी.वी लगे कैमरो से भी वाहन चलाने वाले लोगो पर निगरानी की जा रही है । जो कोई ट्रैफिक के नियमो की उल्लघना करना पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाकर घर पर चालान भेजा जा रहा है ।

        ट्रैफिक पुलिस पचंकुला के दव्रारा ट्रैफिक के नियमो बारे पचकुला मे लगे साईन बोर्ड व ट्रैफिक के नियमो को ध्यान मे रखते हुए गाडी चलाये । अगर आप टु व्हीलर का उपयोग कर रहे हो तो कृपा घर से निकलते हुए हैलमैट का उपयोग करे व अगर आप फोर व्हीलर का उपयोग कर रहे है तो सीट बैल्ट का प्रयोग करे । व साथ ही अपने वाहन के पजीकरण कागजात साथ लेकर चले । आपकी सुरक्षा आपके हाथ ।

ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्जार्ज श्री सुखदेव सिह ने बढते कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टैन्सिग के साथ लोगो को इस महामारी से बचने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है जैस की मास्क पहनना व सोशल डिस्टैन्सिग की पालना करना । जो पचंकुला पुलिस बढी मात्रा मे मास्क ना पहनने वालो पर कार्यवाही की जा चुकी है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply