अधिकारी रोड सेफ्टी कार्यो को सही समय पर अंजाम दें ताकि जनता को उनका लाभ तत्काल मिले और कम से कम जान व माल की हानि हो सके : उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा

पंचकूला  3 सितम्बर

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारी रोड सेफ्टी कार्यो को सही समय पर अंजाम दें ताकि जनता को उनका लाभ तत्काल मिले और कम से कम जान व माल की हानि हो सके।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय रोड़ सेफ्टी एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के अधिकारियों को सदैव जनता का जीवन सुरक्षित बनाने के ध्येय को लेेकर कार्य करना चाहिए।

उपायुक्त ने जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जिसमें लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व यातायात इंचार्ज को शामिल है। यह कमेटी जिला में ब्लाॅक स्पाॅट की पहचान के साथ साथ दुर्घटना होने वाले स्थानों की पहचान करके रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा विभिन्न सड़क मार्गो पर ट्रेफिक लाईट, स्पीड ब्रेकर एवं गढढों आदि की पहचान करके रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।

आहूजा ने कहा कि वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाए, जिसमें विशेषकर थ्री व्हीलर आदि वाहनों की जांच करें। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर संकेत बोर्ड, स्ट्रीट लाईट, सीसीटीवी लगाने बारे भी अवगत करवाएं। विशेषकर निर्माणाधीन स्थल पर संकेत बोर्ड लगाना अनिवार्य है ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। बैठक में एन एच पर दुर्घटना होने पर तुरंत मैडिकल सहायता देने के लिए मोबाईल ट्राॅमा सैंटर बारे भी चर्चा हुई।

बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे क्लीन मोरनी एवं ग्रीन मोरनी अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा बढाई गई है। इसके लिए मोरनी रोड़ पर कई स्थानों पर गति सीमा बोर्ड नहीं लगे हुए पुलिस विभाग ऐसे स्थानों की पहचान एवं गति सीमा निर्धारित करके अवगत करवाएं ताकि लोक निर्माण विभाग द्वारा गति सीमा के संकेत बोर्ड लगवाए जा सके।

बैठक में जिला विकास एवं  पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, एसीपी राजकुमार शर्मा, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज रविन्द्र पाठक, कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आने वाले धान की कटाई के मौसम के मद्देनजर पराली जलाने के जीरो बर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है : श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा

पंचकूला  3 सितम्बर

हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा ने अधिकारियों को कहा है कि आने वाले धान की कटाई के मौसम के मद्देनजर पराली जलाने के जीरो बर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है।

मुख्य सचिव कृषि विभाग के अधिकारियों एवं किसानों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में पराली जलाने वाले रैड जोन को विशेष रूप से फोकस किया जाए और योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। पराली जलाने की घटनाएं न हों, इसके लिए निगरानी टीमों का गठन कर नोडल अधिकारी बनाये जाएं। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर पंचायतों व किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुक करें।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से फसल अवशेष पराली आदि के न जलाए। इससे धरती की उपजाऊ शक्ति कम होती है तथा पर्यावरण भी दूषित होता है। इसलिए ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं एनजीटी के निर्देशानुसार लोगों को फसल के अवशेष न जलाने के साथ मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा आदि की गांव स्तर पर अभियान चलाकर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष न जलाने के अभियान को सामाजिक मुहिम बनाएं ओर इसके आग से होने वाले नुकसान के प्रति भी लोगों को प्रेरित करें।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पराली न जलाने के लिए लोगो को प्रेरित करने हेतू जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कृषि व पचंायत एवं विकास विभाग के सहयोग से गांवों में ई-ग्राम सभाओं का आयोजन लोगों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान से अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में कस्टम हायर सैंटरों के माध्यम से छोटे एवं कम जोत वाले किसानों को भी सामुहिक रूप से लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए आईईसी गतिविधियों को बढाया जा रहा है जिनमें लोगों को पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का संकल्प भी करवाया जाता है। वीसी में मेरा पानी मेरा विरासत योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा जैसी योजनाओं बारे भी विस्तार से किसानों को लाभान्वित करने बारे चर्चा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि गत वर्ष जिला में पराली जलाने वाले 14 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वीसी में जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, उपकृषि निदेशक वजीर सिंह सहित भरेली गांव के किसान भी शामिल हुए।

करनाल में 122 केस कोरोना संक्रमण के पोजिटिव पाए गए

मनोज त्यागी, करनाल – 3 सितम्बर:

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 53017 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 48109 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 3310 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 43 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 1069 एक्टिव है तथा 2198 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला में वीरवार को 122 केस पोजिटिव पाए गए हैं। इनमें 27 केस एंटीजेन टैस्ट से तथा 95 केस आर.टी.पी.सी.आर. से पाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि वीरवार को 80 मरीज ठीक होकर अपने घर गए है।उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाईजिंग करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा।उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते है, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरूकुल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।

पराली को जलाने की बजाए आमदनी का बनाएं साधन : मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा

मनोज त्यागी करनाल 3 सितम्बर:

  रेड जोन व येलो जोन में प्राथमिकता के आधार पर स्थापित करें सीएचसी  मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीरवार को वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्तों, कृषि अधिकारियों, एफपीओ, सीएचसी के संचालकों तथा प्रगतिशील किसानों के साथ विस्तार से चर्चा की और कहा कि पिछले वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई थी, लेकिन इस वर्ष का लक्ष्य निर्धारित करके पराली की जीरो बर्निंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान का सीजन शुरू होने वाला है, इससे पहले प्रत्येक जिले में पराली न जलाने को लेकर एक कार्य योजना तैयार की जाए, जिसके तहत गांव-गांव पहुंचकर किसानों को जागरूक किया जाए और इस बुराई को रोकने के लिए सामाजिक आंदोलन का रूप दें। वीसी में कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, कृषि विभाग के महानिदेशक विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

वीडियो कांफ्रैंसिंग में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि किसानों की जागरूकता के लिए गांव-गांव में पंचायतों के सहयोग से शिविर लगाए जाएं, जिसमें कृषि अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा ब्लॉक व जिला मुख्यालय पर भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाए जिसमें संबंधित जिला के उपायुक्त भाग लें और किसानों को पराली न जलाने बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सीएचसी (कस्टम हेयरिंग सैंटर) में आधुनिक कृषि यंत्रों की उपलब्धता हो और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को न्यूनतम किराया पर  मिले ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इन यंत्रों का प्रयोग करके पराली को जलाने की बजाय उसका समुचित प्रबंधन कर सके। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि उपकरण सरकार की ओर से सीएचसी में 80 प्रतिशत अनुदान राशि पर दिए जाते हैं। हाल ही में कृषि विभाग ने निर्णय लिया कि लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 100 प्रतिशत उपकरणों में से 70 प्रतिशत उपकरण इनके लिए आरक्षित हों। उन्होंने यह भी बताया कि बेलर का प्रयोग करने वाले लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति एकड़ 1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी कृषि विभाग द्वारा दी जाएगी।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जिला में 20 पराली खरीद केन्द्रों की जल्द होगी स्थापना : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

वीडियो कांफ्रैंसिंग में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में अब तक 249 सीएचसी स्थापित हो चुकी हैं तथा इस वर्ष 92 सीएचसी स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 80 सीएचसी सामान्य वर्ग के किसानों के लिए तथा 12 सीएचसी एससी वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 95 सीएचसी ग्राम पंचायतों में स्थापित की गई हैं, इन सभी के माध्यम से न्यूनतम किराए पर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित उपकरण उपलबध करवाए जाते हैं। इसके अलावा जिला में 20 पराली खरीद केन्द्र की भी स्थापना जल्द की जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं ताकि किसानों को अपने नजदीक के खरीद केन्द्र पर पराली बेच सकें और पराली को जलाने की बजाए अपनी आमदनी का साधन बना सकें। उपायुक्त ने बताया कि पराली में आग लगने की घटना के अनुसार जिले के 13 गांव रेड जोन में तथा 52 गांव येलो जोन में आते हैं। इन गांवो में प्राथमिकता के आधार पर कस्टम हायरिंग सेण्टर स्थापित करने के लिए ऑफलाइन आवेदन कृषि विभाग द्वारा 7 सितम्बर 2020 तक आमंत्रित किए हैं। जल्द ही इनमें सीएचसी सैंटर स्थापित करवा दिए जाएंगे। 

 वीसी में उप कृषि निदेशक डा. आदित्य प्रताप डबास, सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर जगदीश मलिक, तकनीकी अधिकारी डा. कमल बेनिवाल, जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार, सीएचसी नेवल के संचालक राजेश कुंजपुरा, प्रगतिशील किसान गुरलाल जुंडला, सुखविंद्र नबीपुर, शक्ति सिंह माजरा रोड़ान, तुषार कुंजपुरा व बॉयोगैस के एक्सपर्ट अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 03 सितम्बर :

सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुचाने के जुर्म मे सात आरोपियो को भेजा जेल ।

   मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना कालका की टीम ने कल दिनाक 02.09.2020 को सात आरोपी चार महिलाए सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  जोगिन्द्र सिह पुत्र सुक्कड, प्रेम चन्द पुत्र छीतरु राम ,जीत राम पुत्र सुक्कड व चार महिला ( छतरो देवी, जीतो देवी, भागो देवी, किरणा देवी) सभी वासीयान गाँव टगंरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 18.07.2020 को सुभाष चन्द्रा कार्यकारी अभियन्ता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई की । कि गाँव टगरा हसुआ कालका मे नगर निगम द्वारा बनाई की गली व निकासी हेतु डाली गई पाईप को निकालने व गली को तोडने बारे  ।  दिनाक 17.07.2020 को  निरिक्षण हेतु कनिष्क इन्जिनियर व साथी टीम वहा पर काम करने गये तो वहा पर पाईप नही मिली व जिस गली का निर्माण किया गया था वह गली तोडी हुई मिली । कार्य करने हेतु गई टीम को कार्य करने पर लोगो ने विरोध किया व वहा पर काम नही होने दिया । जो सुभाष चन्द्र अभियन्ता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना कालका ने अज्ञात लोगो के खिलाफ सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाने जुर्म व कर्मचारी के सरकारी कार्य करने मे बाधा डांलने के आरोप मे धारा 186/332 भा.द.स & धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत दिंनाक 01.08.2020 को उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियाग दर्ज किया गया । जिस पर अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । उपरोक्त आरोपियो को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।

नदियो व नालो मे नहांने पर प्रवेश करने वालो को रोकने के लिए पचकुला पुलिस करेगी जागरुक व सुरक्षा निगरानी

       मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इन्चार्जो को निर्देश दिये की । पचंकुला क्षेत्र मे आने वाली सभी नदियों एवं नालों के पानी मे नहाने वालो पर रोक लगाई जाये । ताकि पचकुला क्षेत्र मे कोई अप्रिय या दुख:दायी घटना ना घट सके ।

         पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने लोगों की जान-माल की सुरक्षा एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घग्गर नदी, टांगरी और अन्य थानो की सीमा क्षेत्र में बहने वाली नदियों एवं नालों में लोगों एवं बच्चों के प्रवेश करने व नदियों के किनारों पर नहाने व अन्य सामग्री एकत्रित करने पर रोक व नदी मे प्रवेश करने पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये है ।

     जैसे की बरसात के दिनों में लोग एवं बच्चे उक्त नदियों के किनारों पर नहाने, नारियल एवं सिक्के तथा अन्य सामग्री एकत्रित करने के उद्देश्य से नदियों में घूमते रहते है । और कई बार पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से अचानक बाढ़ का पानी तेजी से इन नदियों में आ जाता है । और जान-माल का नुकसान होने की आशका बनी रहती है। जिसके चलते लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत को ध्यान मे रखते हुए । इन नदियों में जाने पर रोक लगाई गयी है ।

पचंकुला पुलिस नदियो व नालो पर निगरानी करते हुए। बच्चो व अभिवावको को नदियो में ना जाने के लिए भी जागरुक करेगी । ताकि कोई होने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सके । पुलिस प्रशासन ने नदियो व नालो के पास उचित सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये है ।

सरकारी डयूटी मे बाधा पहुँचाने वालो सात आरोपियो को भेजा जेल ।

  मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना कालका की टीम ने कल दिनाक 02.09.2020 को सात आरोपी चार महिलांए सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  जोगिन्द्र सिह पुत्र सुक्कड, प्रेम चन्द पुत्र छीतरु राम ,जीत राम पुत्र सुक्कड व चार महिला ( छतरो देवी, जीतो देवी, भागो देवी, किरणा देवी) सभी वासीयान गाँव टगंरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.09.2020 को उपायुक्त पचंकुला के आदेशानुसार नगर निगम कर्मचारी व पुलिस स्टाफ कर्मचारी गली का सरकारी कार्य करने हेतु गाँव टंगरा हसुआ कालका मे गये थे । जहा पर उपरोक्त आरोपियो ने सरकारी कार्य करने पर रोक लगाई व कार्य करने वाली कर्मचारियो पर हमला भी किया । जहा पर रसे पुरुष व महिलाओ ने डयुटी मैजिस्ट्रेट के साथ हाथापाई की गई है पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए सरकारी डयुटी मे बाधा पहुचाने के आरोप मे थाना कालका ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ 186/3353/353 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाही की गई । जो कल दिनांक 03.09.2020 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।

बरसात के मौसम मे भी ट्रैफिक को सुचारु रुप मे चलाती हुई ट्रैफिक पुलिस पचंकुला  

       मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार कार्य करते हुए । ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्जार्ज श्री सुखदेव सिह के द्वारा आदेशो की पालना करते हुए पचंकुला मे ट्रैफिक चलाई जा रही है ।  जो ट्रैफिक पुलिस पचंकुला बरसात के दौरान भी अपनी डयुटी को बडी लगन व ईमानदारी से कार्य कर रही है । ताकि पचंकुला क्षेत्र मे यातायात मे किसी भी प्रकार की दुविधा ना हो । ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्चार्ज इन्सपैक्टर श्री सुखदेव सिह समय समय पर लोगो को ट्रैफिक के नियमो कि पालना करने बारे लोगो को जागरुक भी किया जाता है ।

         ट्रैफिक पुलिस पचंकुला के दवारा पचंकुला  मे ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ सख्ताई से कार्यवाही की जायेगी व ट्रैफिक के नियंमो की पालना ना करने वालो को बख्शा नही जायेगा ।

         पचंकुला मे लगे सी.सी.टी.वी लगे कैमरो से भी वाहन चलाने वाले लोगो पर निगरानी की जा रही है । जो कोई ट्रैफिक के नियमो की उल्लघना करना पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाकर घर पर चालान भेजा जा रहा है ।

        ट्रैफिक पुलिस पचंकुला के दव्रारा ट्रैफिक के नियमो बारे पचकुला मे लगे साईन बोर्ड व ट्रैफिक के नियमो को ध्यान मे रखते हुए गाडी चलाये । अगर आप टु व्हीलर का उपयोग कर रहे हो तो कृपा घर से निकलते हुए हैलमैट का उपयोग करे व अगर आप फोर व्हीलर का उपयोग कर रहे है तो सीट बैल्ट का प्रयोग करे । व साथ ही अपने वाहन के पजीकरण कागजात साथ लेकर चले । आपकी सुरक्षा आपके हाथ ।

ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्जार्ज श्री सुखदेव सिह ने बढते कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टैन्सिग के साथ लोगो को इस महामारी से बचने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है जैस की मास्क पहनना व सोशल डिस्टैन्सिग की पालना करना । जो पचंकुला पुलिस बढी मात्रा मे मास्क ना पहनने वालो पर कार्यवाही की जा चुकी है ।

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने हरियाणा शिक्षा विभाग के समक्ष और सेक्टर 5 स्थित प्रदर्शन स्थल पर धरना दिया

पंचकुला 03 सितंबर:

शिक्षा सदन के बाहर कुल 45 मिनट तक धरना प्रदर्शन किया गया जिसके पश्चात् IAS अजीत बालाजी जोशी ने बाहर आकर सुमित जगलानं व् अन्य छात्र नेताओं से मिलकर ज्ञापन स्वीकार किया व् यह आश्वासन दिया की वह हर प्रकार की छात्र हित माँग जिसका उल्लेख ज्ञापन में है उसको 15 सितम्बर तक पूरी करेंगे

विभिन्न शिक्षा संस्थाओं द्वारा शुल्क में की गई वृद्धि व तालाबंदी के दौरान लिए शुल्क वापस करने की माँग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज यहाँ रोष प्रकट किया।

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने हरियाणा शिक्षा विभाग के समक्ष और सेक्टर 5 स्थित प्रदर्शन स्थल पर धरना दिया, प्रदेश मंत्री सुमित जगलान के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में प्रदेशभर से आए छात्र प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों की मांगों की हो रही अनदेखी पर अपना रोष व्यक्त किया ।

परिषद के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने कहा वर्तमान कोरोना काल में विभिन्न स्तरों पर लोक गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं परंतु ज्यादातर महाविद्यालय सरकार के निर्णय की अनदेखी कर रहे हैं। गत वर्ष दाखिले के समय सरकार द्वारा शुल्क कर दी गई थी । इस फीस वृद्धि को लेकर विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया, अतः सरकार ने यह वृद्धि को वापस लेने का निर्णय किया, परंतु संस्थानों में फीस वापस नहीं दी गई ।

परिषद की मांग है इस विषय पर ध्यान दें और जिन संस्थानों में फीस वापस नहीं की गई वहां दिशा निर्देश दें ताकि विद्यार्थियों को उनकी फीस वापस मिल सके।

इसके अतिरिक्त परिषद की मांग है कि आगामी अकादमिक स्तर में जिन सुविधाओं का उपयोग छात्र नहीं कर रहे उनके लिए शुल्क बिल्कुल नहीं लिया जाना चाहिए। इसके साथ साथ अभिभावकों को किस्तों में शिक्षा शुल्क जमा करवाने की सुविधा दी जाए ।

रिअपीयर के विद्यार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई इसलिए स्थिति को स्पष्ट करते हुए निर्णय लिया जाए जिससे विद्यार्थियों का वर्ष खराब ना हो ।

कंटेनमेंट या रेडज़ोन से आने वाले छात्रों के लिए अलगसे परीक्षा देने की व्यवस्था की जाए जिससे उनका वर्ष बचाया जा सके ।

बीते मार्च में कुछ विद्यार्थी शिक्षा परिसरों से अपने घर चले गए थे इसलिए उनके छात्रावास निशुल्क आदि वापस किए जाएं।

परीक्षा से पहले ही परिवहन की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जाए ताकि परीक्षार्थियों को आने जाने की कोई समस्या ना हो।

सबसे जरूरी बात प्रदेश के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा से संबंधित समस्याओं को दूर किया जाए पर्याप्त समय देकर परीक्षा तिथि की जानकारी दी जाए। अगर परीक्षा ऑनलाइन है तो मॉक टेस्ट पहले आयोजित किए जाएं ।

परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक जिला केंद्र पर एक जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाए।

परीक्षाओं या अन्य किसी भी विषय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जानकारी अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ राष्ट्रभाषा हिंदी में भी प्रसारित की जाए।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से 3 प्रदेश मंत्री सुश्री प्रसन्ता चावरिया, योगी व् गौरव कादयान शामिल थे।

सहारनपुर खबर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई महिला की दर्दनाक मौत

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

हजार की लाइन के करंट की चपेट में आने से हुई महिला की दर्दनाक मौत पति हुआ गम्भीर रूप से घायल।

सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के खलासी लाइन के नेहरू नगर कॉलोनी में एक महिला की 11 हजार की बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी वही उसका पति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको कॉलोनी वासियो की मदत से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।

सहारनपुर में एक महिला बिना देवी जिसकी उम्र लगभग 30 साल थी जोकि अपने घर की छत पर पानी से साफ सफाई कर रही थी अचानक घर की छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की बिजली की तार से  करंट आने से कियारदार बीना देवी के झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी वही बिना देवी की आवाज सुनकर बचाने आये उसका पति दिनेश 35 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल पहोचाया गया है। आपको बता दे दोनों दम्पति गढ़वाली है जोकि सुभाष जोकि डेरी के संचालक है उनके यहाँ किराए पर रहते है इन दम्पत्ति के 3 छोटे बच्चे भी है जिनका इस घटना के होने बाद रो रो के बुरा हाल है नेहरू नगर के पार्षद यशपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि कुछ समय पहले भी यहाँ बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हो चुका है पहले भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है मगर बिजली विभाग अपनी भूल सुधारने का नाम नही लेता है।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 03.09.2020  

MV Theft

Satnam Singh R/o # C-71/3, Village-Kajheri, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB65Y8494 from Parking of Palm Garden, Sector-42, Chandigarh on 25.08.2020. A case FIR No. 172, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ninder Pal Singh R/o # 2783/3, Sector-49/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Platina M/Cycle No. PB-11AQ-2663 from parking near his house on the night intervening 21/22-08-2020. A case FIR No. 62, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Ashok Kumar R/o # 1088, Sector-42/B, Chandigarh reported that unknown person stole away 100 boxes of cold drink, 300 boxes of juice and one laptop from his Shop No. 21, Village-Kajheri, Chandigarh on the night intervening 01/02-09-2020. A case FIR No. 171, U/S 380 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-44B, Chandigarh reported that two unknown persons on a motorcycle snatched away her purse containing cash Rs 15,000/- house keys, viewing glasses & I-Phone 7 mobile near her residence i.e. # 1302, Sector 44B, Chandigarh on 02-09-2020. A case FIR No. 178, U/S 379-A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Maloya Colony, Chandigarh reported that two unknown persons on a motorcycle snatched away her gold chain near Park near her residence on 02-09-2020. A case FIR No. 130, U/S 379-A, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Murder

A case FIR No. 129, U/S 302 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Daddu Majra, Chandigarh who alleged that Makhan Singh @ Maakha R/o Village-Dadu Majra, Chandigarh murdered her son namely Sher Singh whose dead body was found at Jungle near water works, Village Daddumajra, Chandigarh on 18.03.2020. Investigation of the case is in progress.

rashifal-4

राशिफल, 03 सितंबर 2020

Aries

03 सितम्बर 2020: थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

Taurus

03 सितम्बर 2020: अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

Gemini

03 सितम्बर 2020: आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

Cancer

03 सितम्बर 2020: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

Leo

03 सितम्बर 2020: आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

Virgo

03 सितम्बर 2020: आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

Libra

03 सितम्बर 2020: आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

Scorpio

03 सितम्बर 2020: आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

Sagittarius

03 सितम्बर 2020: आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

Capricorn

03 सितम्बर 2020: सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

Aquarius

03 सितम्बर 2020: मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

Pisces

03 सितम्बर 2020: आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

panchang1

पंचांग, 03 सितम्बर 2020

आज 3 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा तिथि दोपहर 12.27 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद रात्रि 08.51 तक, 

योगः धृति दोपहर 01.20 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.04, 

सूर्यास्तः 06.36 बजे।

नोटः आज द्वितीया का तिथि का श्राद्ध है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।