करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, करीब 7 लाख कीमत के तरल नशीले पदार्थ (गट्टू) सहित किया एक को काबू

मनोज  त्यागी करनाल 02 सितम्बर:

               दिनांक 01 सितम्बर को एंटी नारकोटिक सैल करनाल इंचार्ज निरिक्षक श्री मोहन लाल व उनकी टीम को सूचना मिली की धर्मवीर उर्फ धर्मू पुत्र तारा चंद वासी गांव बांसा अधिक मात्रा में तरल नशीला पदार्थ (गट्टू) का कारोबार करता है। जो आज भी काफी मात्रा में अपनी गाड़ी स्विट डिजायर नम्बर एच.आर.05 ए.एस.4789 में भरकर तरल नशीला पदार्थ (गट्टू) की सप्लाई करने वाला है। जिस पर उप निरिक्षक सुभाष एंटी नारकोटिक सैल की अध्यक्षता में टीम द्वारा नाका बंदी करके आरोपी उपरोक्त को ड्रैन पुल बांसा से गाडी सहित गिरफतार किया गया। जिसके कब्जे से कुल 120 बोतल (10 पेटी) तरल नशीला पदार्थ (गट्टू) बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख से 7 लाख रूपये आंकि गई। इस संबंध में थाना निसिंग करनाल में धारा 18,21,25 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

        दौराने तपतीश, पूछताछ में आरोपी धर्मवीर उर्फ धर्मू पुत्र ताराचंद वासी गांव बांसा ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से इस तरल नशीले पदार्थ (गट्टू) के कारोबार में लिप्त है। जिससे उसको काफी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है। आरोपी ने बताया कि वह गट्टू को दिल्ली व गाजियाबाद उ.प्र. से लाता था। और यहां लाकर उसमें और नशीले पदार्थ जैसे अफीम, चूरा पोस्त आदि मिलाता था। जिस कारण गट्टू और भी नशीला व स्ट्रोंग हो जाता है। जिस कारण उसकी डिमाण्ड और ज्यादा बढ़ जाती है। आरोपी ने बताया कि यह एक ऐसा तरल नशीला पदार्थ है जिसको पीने से इसकी लत लग जाती है और फिर लत लग जाने के बाद डिमाण्ड बढ़ जाने के कारण इसके मन-माने दाम मिल जाते हैं। आरोपी तैयार तरल नशीला पदार्थ (गट्टू) को करनाल के लोकल एरिया में व अन्य जिलों जैसे कुरूक्षेत्र, कैथल आदि में भी सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ पहले भी 02 मामले जिला करनाल में अवैध शराब बेचने के दर्ज हैं। आरोपी से एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर को भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है। आरोपी को आज दिनांक 02 सितम्बर को माननीय अदालत में पेश किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी। व इससे संबंधित चैन का पता लगाकर उसका खुलासा किया जायेगा।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply