Wednesday, February 5

पंचांग 1 सितंबर 2020 के अनुसार आज का दिन विशेष है. आज से पितृ पक्ष आरंभ हो रहे हैं. आज ही गणेश विसर्जन है और आज ही अनंत चतुर्दशी का पर्व है. आज धनिष्ठा नक्षत्र है. चंद्रमा आज कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. आज अभिजित मुहूर्त है. शुभ कार्य अभिजित मुहूर्त में करें.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी तिथि प्रातः 09.39 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा सांय 04.38 तक, 

योगः अतिगण्ड दोपहर 01.04 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.03, 

सूर्यास्तः 06.39 बजे।

नोटः आज अनन्त चतुर्दशी व्रत एवं मेला बाबा सोढ़ल (जालंधर) तथा प्रोष्ठपदी महालय श्राद्ध प्रारम्भ, बुध पश्चिम में उदय और पूर्णिमा का श्राद्ध है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।