aap

आआपा द्वारा मरे हुए जानवरों के अंतिम संस्कार का प्लांट सेक्टर 25 के श्मशान घाट के पास लगाने पर पुरजोर विरोध जताया है

 आआपा चंडीगढ़ के कन्वीनर प्रेम गर्ग का कहना है कि क्या अगर इंडस्ट्रियल एरिया में यह प्लांट नहीं लग सकता तो सेक्टर 25 में क्या इंसान नहीं रहते  व क्या वह इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वालों  से निम्न स्तर के   हैं, क्या उनको जीवन जीने का अधिकार बराबर नहीं है।

  उन्होंने कुछ काउंसलर्स के विरोध करने के बाद शमशान घाट को इंडस्ट्रियल एरिया से सेक्टर 25 में शिफ्ट करने की घोर निंदा की है ।प्रेम गर्ग ने आगे बताया कि सेक्टर 25 में रहने वाले को पहले से ही डडू माजरा कि पॉयजंस गैसे से दो-चार चार होना पड़ता है और अब उनके सिर पर अगर यह प्लांट आ जाएगा तो वह सांस कैसे ले पाएंगे और उन्होंने कहा कि हमें ओछी राजनीति से ऊपर उठकर शहर के निवासियों के  अधिकारों को ओर  देखना चाहिए ।

प्रेम गर्ग का कहना है कि  प्रशासन का कहना है कि  यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के मोड पर प्रोजेक्ट लगना है और इसमें कोई दुर्गंध नहीं आएगी , प्रेम कहते है यदि ऐसा ही है तो क्यों नही यह प्लांट निगम  नार्दन  सेक्टर में  लगाये  ताकि शहर के वी वी आई पी नागरिकों को भी  पता लगे की मुर्दा जानवरों की दुर्गंध कैसी होती है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply