पिछले साल की बैठक के बाद FATF ने पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति द्वारा घोषित सभी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों को अन्य चीजों पर वित्तीय प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था. इस लिस्ट में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर और 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम शामिल है. पाकिस्तानी सरकार के अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद से देश को सालाना लगभग 10 बिलियन अमरीकी डॉलर का नुकसान हो रहा है.
इस्लामाबाद:
आतंकवाद का ‘आका’ कहा जाने वाला पाकिस्तान फाइनेंशिएल एक्शन टास्क फोर्स की कार्रवाई को लेकर बेहद डरा हुआ है. प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि यदि पाकिस्तान को FATF द्वारा ब्लैकलिस्ट लिया गया तो देश की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी और पाकिस्तानी करेंसी को गिरावट का सामना करना होगा. एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए, खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान को एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट पर डाल दिया जाता है, तो उसकी स्थिति ईरान की तरह हो जाएगी. कोई हमसे डील नहीं करेगा, कोई भी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान हमारा साथ नहीं देगा.
मिल चुके हैं कई मौके
अपने डर को बयां करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘ब्लैकलिस्ट होने से हमारी करेंसी प्रभावित होगी. पाकिस्तानी रुपया गिरेगा और हमें नहीं पता कि कितना. रुपये को बचाने के लिए हमारी पास विदेशी भंडार नहीं है. जब रुपया गिरता है, तो बिजली, गैस और तेल से लेकर सबकुछ महंगा हो जाएगा. एक बार हम ब्लैकलिस्ट हो गए तो हमारी पूरी अर्थव्यवस्था मुद्रास्फीति के कारण नष्ट हो जाएगी’. पाकिस्तान पिछले दो सालों से FATF की ग्रे लिस्ट में है. उसे वित्तीय सौदों में पारदर्शिता लाने और आतंकवाद के वित्तपोषण पर कार्रवाई करने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए कई मौके मिल चुके हैं. FATF द्वारा कई बार डेडलाइन बढ़ाई गई है, लेकिन पाकिस्तान हर बार नाकाम रहा है.
यहां भी भारत पर लगाया आरोप
खान ने आरोप लगाया कि भारत उसे FATF में धकेलने की कोशिशों में लगा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘भारत पिछले दो वर्षों से पाकिस्तान पर एफएटीएफ का प्रतिबंध लगवाने की कोशिश में है. वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर पिछले दो सालों से इस कोशिश में है कि हमें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए. यदि यह प्रतिबंध लग जाता है तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तबाह हो सकती है. हमारी की स्थिति ईरान जैसी हो सकती है जिससे कोई अतंरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान कारोबार नहीं करना चाहेगा.
कोरोना के चलते बढ़ी थी डेडलाइन
पेरिस स्थित फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की अहम बैठक अक्टूबर में होने वाली है, जिसमें पाकिस्तानी पर कार्रवाई का फैसला होगा. FATF ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाला हुआ है और उसे 2019 के अंत तक आतंकियों पर लगाम कसने के लिए कार्ययोजना लागू करने के लिए कहा था, लेकिन बाद में कोरोना महामारी के कारण इसकी समयसीमा बढ़ा दी गई.
सालाना लगभग इतना नुकसान
पिछले साल FATF ने पाकिस्तान से कहा था कि वह उन सभी आतंकियों के लिए वित्तीय प्रतिबंधों की जानकारी प्रदान करे, जिसका उल्लेख संयुक्त राष्ट्र ने किया है. इसमें पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर और 1993 के मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम शामिल है. पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक, एफएटीएफ द्वारा ग्रेलिस्ट के डाले जाने के चलते पाकिस्तान को सालाना लगभग 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/imran-1-784x441-2.jpg441784Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-29 03:17:252020-08-29 03:19:04FATF से डरा पाकिस्तान भारत पर मढ़ रहा दोष
आज 29 अगस्त को भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज परिवर्तिनी एकादशी भी है. परिवर्तिनी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु करवट लेते हैं.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः एकादशी तिथि प्रातः 08.18 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा दोपहर 01.03 तक,
योगः आयुष्मान दोपहर 02.51 तक,
करणः विष्टि,
सूर्यराशिः सिंह,
चंद्रराशिः धनु,
राहुकालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 06.02,
सूर्यास्तः 06.42 बजे।
नोटः आज पद्मा एकादशी व्रत, श्रीवामन जयन्ती है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-3.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-29 02:41:152020-08-29 02:41:58पंचांग, 29 अगस्त 2020
पचंकुला पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 34 नाके लगाकर की 1406 वाहनों की चैकिंग
माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकुला मे श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकुला मे की गई कार्यवाही ।
जिला पुलिस द्वारा वीरवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक दिनांक ( 27/08/2020 व 28/08/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी की गई । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 10 अलग-अलग मामलों में 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया । जिला उपायुक्त पुलिस पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 34 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकुला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया।
जिला पचंकुला पुलिस की नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1406 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 330 टू-व्हीलर, 602 फोरव्हीलर, 264 एल0सी0वी0 तथा 210 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 29 वाहनों का चालान किया गया , 2 वाहनो को इम्पांऊड व 12 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही की गई । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 08 चालान किये गये ।
जिला पचंकुला नाईट डोमिनेशन के दौरान जुआ अधिनियम के तहत 05 आरोपीयो को नियमानुसार गिरफ्तार किया कार्यवाही की गई । व आरोपियो के कब्जा से 12540/- रुपये बरामद किये गये ।
जिला पचंकुला नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 03 आरोपीयो को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया आरोपियो के कब्जा से अवैध शराब 317 बोतल देसी शराब व 18 बोतल बीयर बरामद की गई ।
जिला पचंकुला नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपीयो को पश क्रुरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से 01 पिकअप व 07 पशु (भैसे) सहित बरामद की गई ।
जिला पचंकुला नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने के आरोप मे किया गिरफ्तार । जिनके खिलाफ धारा 160 आई पी सी के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
जिला पचंकुला पचंकुला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 40 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकुला पुलिस अभी तक 8264 मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।
पचंकुला पुलिस ने किया मार पिटाई करने के जुर्म मे किया एक आरोपी को गिरफ्तार ।
श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार पचंकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना मन्सा देवी की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत करते हुए । कल दिनाक 27.08.2020 को एक आरोपी के लडाई झगडा करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महाबीर उर्फ धोबी पुत्र कृष्ण पाल वासी गांधी कालौनी सैक्टर 04 मन्सा देेवी पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माह मई 2020 मे दींनानाथ पुत्र बनवारी लाल वासी हाल सैक्टर 05 MDC पचंकुला ने थाना मन्सा देवी मे शिकायत दर्ज करवाई की । जब वह गान्धी कालोनी से अपने घर आ रहा था । तो रास्ते मे कुछ लडके आपस मे लड रहे थे । शिकायतकर्ता ने उनको छुडवाने के कोशिश की । जिस पर वह 8-9 लडके ने ऊल्टा शिकायतकर्ता को डण्डो के साथ पीटना शुरु कर दिया । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना मन्सा देवी ने अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । थाना मन्सा देवी की टीम ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 27.08.2020 को एक आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई
पचंकुला पुलिस ने घर के अन्दर घुस जान लेवा हमला करने के आरोपियो को भेजा जेल
श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार पचंकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना कालका की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत करते हुए । कल दिनाक 28.08.2020 को तीन आरोपीयो को लडाई झगडा करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान भानु प्रताप पुत्र शिव कुमार , रजत पुत्र शिव कुमार व शिव कुमार पुत्र दयाराम वासी खटीक मौहल्ला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.08.2020 को शिकायतकर्ता रिषभ पुत्र सोंमनाथ वासी खटीक मौहल्ला कालका पचंकुला ने शिकायत थाना कालका मे दर्ज करवाई थी कि दिनाक 08.08.2020 को रजत पुत्र नरेश (शिकायतकर्ता के चाचे का लडका ) की भानू पुत्र शिव कुमार के साथ होर्न देने के बारे मे बोलचाल हुई थी । जो दिनाक 09.08.2020 को शिकायतकर्ता रिषभ पुत्र सोमनाथ, रितिक पुत्र मनोज व रजत पुत्र नरेश कुमार जब घर खटीक मौहल्ला कालका मे थे । तो अचानक शिवकुमार पुत्र दयाराम , रजत पुत्र शिव कुमार , भानु पुत्र शिव कुमार , गौतंम पुत्र राजेन्द्र , विक्रम पुत्र विजय व अन्य लडको ने घर के अन्दर घुस कर जानलेवा हमला किया जिस प्राप्त शिकायत पर थाना कालका ने धारा 148/149/323/324/452/506 धारओ के भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । जो कल दिनाक 27.08.2020 को थाना कालका की टीम ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । इस अभियोग के तीन आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेज दिये गये ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-28 13:18:512020-08-28 13:21:46पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
The Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University organized a webinar on National Education Policy 2020: Roadmap for Implementation.The Chief Guest of the Webinar was Shri Bandaru Dattatreya ,Honorable Governor of Himachal Pradesh.
Prof. R.K.Singla DUI, Panjab University Introduced the Chief Guest and extended warm welcome on behalf of Panjab University. Prof. Raj Kumar Vice Chancellor in his address stated that Panjab University has already started planning short and long term implementation of NEP 2020. He also stressed on sharing of resources’ and collaborations with different agencies. Prof Raj Kumar also highlighted the infrastructure facilities like CIL, Incubation Center and Human Resources’ in the form of eminent scientists and researchers presently working in the Panjab University.
The Chief Guest of the Webinar Shri Bandaru Dattatreya Honorable Governor of Himachal Pradesh at the outset appreciated Panjab University for being one of the important Universities in the country producing the best Alumni in all the important fields. ‘This education policy is the true representative of Bharat and I hope that this policy will help in achieving the goals of Atma Nirbhar Bharat. This policy will help in making India a superpower in future and will stop brain drain’ Added Sh. Dattatraya. Governor also deliberated on Conversion of leading colleges into board administered, autonomous, degree giving HEIs and freeing up undergraduate students to take courses across all disciplines. He also discussed Launch of a four-year bachelor’s degree and incorporating vocational education in college curriculum. The emphasis was on Creation of a National Research Foundation.
The Vote of thanks was proposed by Coordinator of the Webinar Prof. Prashant Gautam, UIHTM, Panjab University, Chandigarh who thanked The Chief Guest of the Webinar Shri Bandaru Dattatreya Honorable Governor of Himachal Pradesh for sparing his valuable time and addressing PU faculty, research scholars and students. He also thanked Prof. Raj Kumar Vice Chancellor, Panjab University for having the vision and goal for motivating everyone to achieve the same.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/Press-note-4-photos-4.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-28 13:06:382020-08-28 13:06:40Webinar on National Education Policy 2020: Roadmap for Implementation at PU
AICTE, Government of India has sanctioned a research project titled ‘Generative Adversarial Network(GANs) for unmasking blurred and covered faces’ under Research Promotion scheme(RPS) with financial outlay of Rs. 10.62 Lacs to pursue work on this research challenge for three years (2020-2023). to Dr. Akashdeep, Assistant Professor in Computer Science and Engineering, at UIET Panjab University Chandigarh who works in the area of Machine Learning and Artificial Intelligence.
The Project aims to innovate in the field of Artificial Intelligence & Machine Learning to reconstruct faces from blurred and covered images. It is focused at designing suitable GAN framework that will learn a representation model from available samples of images/videos and then use this representation model to generate/unmask unseen, unclear or low-resolution faces. It will use two different Neural networks, Generator and Discriminator, competing with each other to improve themselves. Once trained, generators will be used to generate fresh images of the unmasked person.
Dr Akashdeep informed that the work can be widely helpful to identify criminals, track missing persons, tracing source of mischievous behavior, apart from its use for facial recognition, recognition of faces in driver’s licenses, credit cards, passports and crowd surveillance.
Prof Harish Kumar, Coordinator, CSE Branch further informed that the criminals wear masks to cover their face either partially or completely while committing crime. Identifying people wearing masks is one of the major challenges faced by law enforcement agencies, organizations using facial recognition, biometric security, banking (during crimes) and high security applications. There have been numerous incidences when persons responsible for committing crime were not identified
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/panjab_university.jpg246500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-28 13:03:272020-08-28 13:03:29Research Project of 10.62 Lacs for CSE,UIET,PU
An international Make-Up artist, Mandy Singh from Canada delivered a talk in a Webinar titled – Changing Dynamics of Make-Up Industry organised by Dr Prabhdip Brar, Chairperson,University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT&VD), Panjab University, Chandigarh .
Dr. Brar gave a welcome address and introduced the speaker, Mandy, a graduate in Fashion and Fine Art, with artistic abilities to do stunning makeovers, working with the world’s renowned brand M.A.C cosmetic to Fashion magazines like Harper Bazaar and Toronto Men’s Fashion week with over 7 years of experience in the makeup industry. He is well versed with his knowledge and current makeup techniques.
The talk spanned about the huge potential where the last 5 years have seen a 60% growth in this lucrative make up industry. Cosmetic industry encompasses haircare, skincare, hygiene and retail along with make-up. The wedding business in India is 40-50 billion dollars industry just second to that of USA. Mandy suggested that Artistry required creative freedom. To be successful in this business you need to know what you are good at and should gain experience before venturing into the business. The right proportion of patience, personal connections, research and consistency are the essential requirements. Free lancing, YouTube blogging and social media influencers would help in spreading a good word of mouth about your good work.
Another Webinar titled – Online Trend of Shopping and Retail was conducted by Mr. Saurav Negi, founder of MIAMINX, a style destination for the trendiest and most affordable clothing online for latest in casual and fashion wear. The speaker pointed that providing solutions to the customer makes a brand win half the battle. It is the need of the hour for fashion and lifestyle brands to stay most relevant to the customers by conducting research and fill the gap in the market by focussing equally on quality and design. Need for Increased Visibility of the Right Product with Right kind of Marketing is the way forward. Brands can use either organic or sponsored platforms for marketing, tap the consumer base of influencers and bloggers but a brand can only thrive by reinventing themselves. The New Normal has its own set of challenges for entrepreneurship and brands are now focussing on Work from Home Collections. Also, the future of online shopping depends on Data Analytics and Artificial Intelligence as brands work to provide customized and personalised experience by recognising the digital footprint left behind by internet users. The fashion students were advised to pursue entrepreneurial ventures in Ethnic wear as this segment has been continuously seeing growth than western wear.
These webinars were attended by more than 65 participants including faculty, research scholars and final year students of B.Sc. and M.Sc. in Fashion and Lifestyle Technology.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/Press-note-2-Mandy-Singh.jpg13652048Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-28 12:49:362020-08-28 12:49:38Tips related to Cosmetic and Retail Industry shared
The Department of Life Long Learning and Extension, Panjab University, Chandigarh organized a Webinar on Training Program for Preschool Teachers. Dr. Parmjit Singh Kang, Chairperson, Department of Life Long Learning introduced the theme of the Training Program and welcomed the participants.
Teachers from Ankur School, Panjab University, Chandigarh and Sehjot Sr. Sec. Dhanas (UT) Chandigarh along with students of Department of LifeLong Learning participated.
Dr. Parminder K. Duggal, Principal, Ankur School, Panjab University and Prof. Prabha Vig were the Resource Persons for the webinar. In the end, Dr. Parmjit Singh Kang proposed the Vote of Thanks.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/Panjab_university_admission.jpg350700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-28 12:44:542020-08-28 12:44:57Webinar on Training of Preschool Teachers by PU
Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 150, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Love Kumar, State President, Youth Congress R/o # 2833, Sector 20, Chandigarh, Aashish Gajnavi, General Secretary, Youth Congress R/o # 194, Dariya, Chandigarh and 10 others who assembled near petrol pump, dividing road, Sector 7/8, Chandigarh for holding protest/rally on 27.08.2020. They disobeyed the order of 144 Cr.PC of the District Magistrate, UT, Chandigarh in the wake of Covid-19 in the city. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.
Murder
A case FIR No. 110, U/S 302, 201 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against unknown person who murdered one male person whose dead body found near forest area, Dhanas Lake to dumping ground road, Sector 25, Chandigarh on 27.08.2020. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
A lady resident of Sector-33/C, Chandigarh reported that unknown person stole away Innova car No. CH01BA3322 parked near her residence on night intervening 26/27.08.2020. A case FIR No. 175, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
Tarsem Singh R/o # 161, Sector-26, Chandigarh alleged that Sushil Gandhi R/o # 302, Royal Empire, Peer Machala, Zirakpur, (PB) and others cheated complainant to the tune of 36 lakh regarding selling of plot at Pipli Wala Town, Manimajra, Chandigarh. A case FIR No. 139, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A lady resident of Ludhiana, PB alleged that Gurcharan Singh R/o # 1122, Sector-34/C, Chandigarh and others produced forged and fabricated will of her father regarding properties i.e. # 1122, Sector 34C, Chandigarh etc. A case FIR No. 176, U/S 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-28 12:41:562020-08-28 12:41:59Police Files, Chandigarh
28 अगस्त 2020: आपका हंसमुख स्वभाव दूसरों को खुश रखेगा. जल्दबाज़ी में निवेश न करें. अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. घरेलू मामलों और काफी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है. आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है. आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीके से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं. व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गंवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा. स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा.
28 अगस्त 2020: आज शांत और तनाव-रहित रहें. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. संबंधी आपके उदार स्वभाव का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे. उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है. प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें. नई साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिया पर पढ़कर खिलखिलाते हैं. लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.
28 अगस्त 2020: आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है. आप यह चोट ख़ुद को पहुंचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें. दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा खर्चा कर सकते हैं. कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है. प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है. ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है. सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा. किसी अच्छे स्पा में जाकर आप तरोताज़ा महसूस कर सकते हैं.
28 अगस्त 2020: आपका हंसमुख स्वभाव दूसरों को खुश रखेगा. जल्दबाज़ी में निवेश न करें. अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. घरेलू मामलों और काफी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है. आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है. आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीके से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं. व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गंवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा. स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा.
28 अगस्त 2020: आज शांत और तनाव-रहित रहें. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. संबंधी आपके उदार स्वभाव का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे. उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है. प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें. नई साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिया पर पढ़कर खिलखिलाते हैं. लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.
28 अगस्त 2020: आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है. आप यह चोट ख़ुद को पहुंचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें. दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा खर्चा कर सकते हैं. कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है. प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है. ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है. सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा. किसी अच्छे स्पा में जाकर आप तरोताज़ा महसूस कर सकते हैं.
28 अगस्त 2020: आपका सबसे बड़ा सपना हकीकत में बदल सकता है, लेकिन अपने उत्साह को काबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा खुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुकसान तकरीबन पक्का है. बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे. अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें. कामकाज में कोई भारी गलती हो सकती है, अगर आप बीच-बीच में सोशल मीडिआ चलाना बंद नहीं करें तो. यात्रा के मौकों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. कभी-कभी वैवाहिक जीवन वाक़ई काफ़ी खीझ पैदा कर सकता है. लगता है कि आपके लिए कुछ-कुछ वैसा ही दिन है. परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शांत रखें और धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं.
28 अगस्त 2020: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठे कर सकते हैं. लोगों को दिए पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. या फिर किसी नई परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें. गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को खुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा. इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा. रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा.
28 अगस्त 2020: ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं. बाहर के खाने से बचिए. अपने खर्चों पर काबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियां मजेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो तब. दूसरों की दखलअंदाजी गतिरोध पैदा कर सकती है. जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मजा ले सकते हैं. साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है. छुट्टी वाले दिन काम करने से ज़्यादा झल्लाहट भरा कुछ नहीं हो सकता है. मुमकिन है कि आज आपको पूरे दिन इस झल्लाहट से जूझना पड़े.
28 अगस्त 2020: दबी हुई समस्याएं फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी. अपनी व्यक्तिगत भावनाएं और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बांटने का सही समय नहीं है. बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फायदेमंद रहेगा. जरूरतमंदों की मदद करने की आपकी खासियत आपको सम्मान दिलाएगी. वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है. अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है. घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं.
28 अगस्त 2020: अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें. इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आज आप अकेलापन महसूस करेंगे और यह अकेलापन आपको समझदारी भरे फ़ैसेले लेने से रोकेगा. गलतफहमी के चलते आपके और आपके प्रिय के बीच थोड़ी दरार पड़ सकती है. आपको याद रखना चाहिए कि प्यार में भी संजीदगी की जरूरत होती है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है. साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएं. छुट्टी ज़ाया हो गई इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें.
28 अगस्त 2020: खुशी से भरा अच्छा दिन है. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उन पर विचार करें, लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. आर्थिक स्थिति में सुधार आना तय है, लेकिन परिवार में किसी बच्चे की सेहत को चिकित्सकीय देखभाल की ज़रूरत पड़ सकती है. आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले. आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफवाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. आपके साथी का असीम प्यार और समर्थन आपके प्यार के बंधन को और मजबूत करेगा. आधुनिक दौर का मंत्र है जमकर काम करें और उससे भी ज़्यादा जमकर पार्टी करें, लेकिन इतना भर याद रखें कि ज़रूरत से ज़्यादा पार्टी भी सेहत को नासाज कर सकती है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/esotericROk.jpg7391280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-28 02:11:032020-08-28 02:11:57राशिफल, 28 अगस्त 2020
आज 28 अगस्त को भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज शुक्रवार है. हिन्दू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से धन, यश और वैभव की प्राप्ति होती है.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः दशमी तिथि प्रातः 08.39 तक है,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः मूल दोपहरः 12.37 तक,
योगः प्रीति सांय 04.04 तक,
करणः गर,
सूर्यराशिः सिंह,
चंद्रराशिः धनु,
राहुकालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.01,
सूर्यास्तः 06.44 बजे।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-28 01:46:102020-08-28 01:47:09पंचांग, 28 अगस्त 2020
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.