हैपेटाइटस-बी व सी लिवर खराब होने के मुख्य कारण: डा. गौरव महेश्वरी

  • भारत में 30-40 प्रतिशत लोग फैटी लिवर की समस्या से पीडि़त: डा. राजन मित्तल
  • पारस अस्पताल पंचकूला में लिवर सर्जरी तथा आईसीयू शुरू


पंचकूला, 6 अगस्त:

विश्व हैपेटाइटस दिवस पर जागरूकता फैलाने तथा इस क्षेत्र में लिवर की बीमारियों के बढ़ रहे रूझान संबंधी जानकारी देने के लिए पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की एक टीम ने मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर पारस अस्पताल के गेस्ट्रो तथा लीवर सर्जरी के सीनियर कंस्लटेंट डा. गौरव महेश्वरी तथा गेस्ट्रोएंटरोलोजिस्ट विभाग के कंस्लटेंट डा. राजन मित्तल शामिल थे।

इस अवसर पर संबोधन करते हुए डा. गौरव महेश्वरी ने कहा कि दुनिया भर में हर वर्ष हैपेटाइटस के कारण 13 लाख लोग मारे जाते हैं। भारत में करीब 4 करोड़ लोग हैपेटाइटस बी तथा 12 लाख हैपेटाइटस सी से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि शराब के सेवन तथा शराब के बिना फैटी लिवर के कारण लोगों को लीवर सिरियोसिस जैसी बीमारियां में भारी इजाफा हो रहा है तथा भारत में हर वर्ष 10 लाख नए मरीज आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे हालात में लिवर ट्रांस्पलांट के बिना मरीज अधिक से अधिक 2-3 वर्ष जिंदा रह सकता है।

डा. राजन मित्तल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य तौर पर हैपेटाइटस रोग पांच किस्म के होते हैं। जिनमें हैपेटाइटस बी तथा सी सबसे अधिक ज्यादा घातक हैं, जो लिवर को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि हैपेटाइटस ए तथा ई दूषित खुराक या पानी के कारण होता है, जबकि बी तथा सी व डी किसी संक्रमण बीमारी के रक्त या शरीर के अंदरूनी कुछ पदार्थ के संपर्क के कारण फैलता है। इसमें खून चढ़ाने या संक्रमित इंजेक्शन सूईयों के प्रयोग तथा जिस्मी संबंध जैसे कारण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हैपेटाइटस का मुख्य लक्ष्ण पीलिया, आखों तथा चमड़ी का रंग पीला पडऩा, पेशाब का रंग गहरा पीला होना, थकावट महसूस होना, पेट दर्द या दस्त आदि।

उन्होंने ने बताया कि जितनी जल्दी इस बीमारी का पता लग सके, उतनी जल्दी ही इलाज संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि पारस अस्पताल में अब लिवर की जांच के लिए फाइब्रो स्कैन तथा सर्जरी तथा आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है।

बस को ले भागे तीन नशेड़ी युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिरसा – 6 अगस्त:

 बस अड्डा से आज सवारियों से भरी रानियां-बणी रूट पर चलने वाली रोडवेज की बस को तीन लोग अगवा कर ले गए। बस में करीब दो दर्जन सवारियां थीं। बस को गलत तरीके से चलाते हुए बस अड्डा से प्रवेश द्वार से निकाला और बाजार से तेज रफ्तार से निकालकर रानियां चुंगी तक ले गए। जब अज्ञात युवक बस को लेकर जा रहे थे। इसके बाद भी किसी ने बस के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई।

हरियाणा रोडवेज की बस को अगवा करने वाले युवकों का पुलिस ने गिरफ्तार किया

गनीमत यह रही कि बस में ड्यूटी ऑफ होने के बाद घर लौट रहा एक परिचालक मौजूद था। ड्राइवर से गलत तरीके से बस चलाने पर उसे संदेह हो गया और उसे बस को अड्डा से चार किलोमीटर दूर पहुंचने पर रुकवाया। इस दौरान बस में सवार सवारियां भी डर के साये में ही रही। इसके बाद परिचालक ने बस अड्डा प्रशासन व पुलिस को सूचित किया। फिलहाल बस को अगवा करने वाले तीनों युवकों को अब अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

लापरवाही से बस चलाने पर हुआ शक

बताया गया है कि तीनों युवक नशे की हालत में थे और बस को चलाकर ले गए। विभाग के परिचालक रणजीत सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी ऑफ करने के बाद घर लौट रहा था। चालक ने लापरवाही से बस चलाई। पुराना बस अड्डा पर भी बस नहीं रोकी। बस में सवारियां निर्धारित संख्या 30 से कम थी इसलिए बस को रोककर सवारियां उठानी चाहिएं थी। इस पर उसे संदेह हो गया। उसने चालक से पूछा लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

शक होने पर परिचालक ने दी पुलिस को सूचना

परिचालक रणजीत सिंह ने बताया कि चालक बस को भीड़ भरे बाजार से निकलने के बाद जब आईटीआई कालेज के आगे से निकली तो उसने जबरदस्ती चालक को पकड़कर बस रूकवाई। परिचालक ने बताया कि दो युवक खुद को महेन्द्रगढ़ का रहने वाला तो एक युवक गांव बणी का निवासी बता रहा है। इसके बाद पुलिस व रोडवेज प्रशासन को सूचित किया गया। तीनों युवकों को बस अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

बस के अगवा होने पर बस अड्डा मची अफरा तफरी

बस के अगवा होने की जानकारी मिलने के बाद बस अड्डा परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सवारियों में भी भय का माहौल पैदा हो गया। बस के अगवा होने से बस अड्डा प्रशासन की पोल खुलकर सामने आ गई है। चालक-परिचालक सहित बस अड्डा में मौजूद स्टाफ की लापरवाही का ही नतीजा है कि सवारियों से भरी बस अगवा हो जाती है और कर्मचारियों व अधिकारियों को कुछ पता नहीं चलता। फिलहाल पुलिस ने इन तीनों खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

“Sushma Ji was seen as an epitome of Indian culture with a blend of modern thinking and traditional values and always respectful towards seniors” — M. Venkaiah Naidu

Sushma ji was like a family –  M. Venkaiah Naidu 

Chandigarh August 6, 2020

Sushma Swaraj

“Sushma Ji was seen as an epitome of Indian culture with a blend of modern thinking and traditional values and always respectful towards seniors” said Sh. M. Venkaiah Naidu, Hon’ble Vice President of India and Chancellor of Panjab University while delivering Ist Sushma Swaraj Memorial Lecture organized online by Panjab University, Chandigarh, today on her death anniversary.

Hon’ble Vice President of India further added that Sushma Ji  was my sister and a family to me. Still cannot believe that she is no more, he added. She was one of the most popular Indian Ministers in recent times. She was a wonderful human being, always considerate and prompt in responding to any issue. He further added that Sushma Ji made a mark as a dynamic leader and added many firsts to her career which only potrays that she was very popular with people. She was a multi-lingual brilliant orator with apt use of words.He added that Sushmi ji was efficient,sweet,sober and at the same time firm on her commitments towards country .

While appreciating the efforts of PU in organizing the Ist Memorial Lecture, he stressed that he is proud to be the Chancellor of the University which has produced a Parliamentarian and Leader like Sushma ji.  He added that memorial lectures or commemoration events are meant to not only pay tributes but also inspire the younger generation to emulate the qualities of great men and women.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University in his welcome address said that the University is proud if its alumna and plans to organise memorial lecture every year. He introduced Hon’ble Vice President and gave a brief sketch of Sushma Ji’s life and career.

Ms. Bansuri Swaraj, daughter of late Smt. Sushma Swaraj was present online along with 800 PU faculty, researchers and students.

Senior PU officials present, included Prof. R.K. Singla, Dean University Instructions, Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Prof. S.K. Tomar, Dean Student Welfare and Prof. Sukhbir Kaur, DSW(W).

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 05 अगस्त :

क्राईम पंचकुला ने चोरी के मामले मे किया आरोपी को गिरफ्तार

          मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत क्राईम ब्राचं पचकुला सैक्टर 19 के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी की पहचान करनैल सिह पुत्र जगत राम वासी धर्मपुर  कालोनी पिन्जौर पचकुला के रूप में हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जुन 2020 मे शिकायतकर्ता अन्शु पुत्र डी. आर चोपरा वासी अप्पर मौहल्ला कालका ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि शिकायतकर्ता के मकान मौजा बिटना पिन्जौर से किसी व्यकित के दवारा लैपटाप, LED, कैमरा चोरी बाबत चोरी प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना कालका के दवारा अभियोग अकित करके अभियोग पर जांच तफतीश अमल मे लाई गई । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम दवारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । इस अभियोग के आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश न्यायालय न्यायिक हिरासत भेजा गया व आरोपी से चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया गया ।

दुकान के अन्दर मार पिटाई करने के आरोपियो को किया गिरफ्तार

          मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना मन्सा देवी पचकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए मन्सा देवी सैक्टर 05 पचकुला मे दुकान के अन्दर गाली गलौच व मार पिटाई के मामले के आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपीयो की सर्वजीत सिह पुत्र भीम सिह वासी मनी माजरा चण्डीगढ व सागर पुत्र अशोक वसिशत वासी मन्सा देवी पचकुला के रुप में हुई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 29.07.2020 को शिकायकर्ता बन्शी लाल पुत्र दयान्नद वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के दवारा दी गई शिकायत बाबत दुकान के अन्दर आकर गाली गलौच व मार पिटाई करने के बारे मे दर्ज करवाई थी जो थाना मन्सा देवी के दवारा 323/34/452/506 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । 

सुरजपुर आफिस मे मार पिटाई व तोडफोड करने के जुर्म मे एक को किया काबू ।

          मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना पिन्जौर पचकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए सुरजपुर पिन्जौर पचकुला आफिस के अन्दर घुस कर मार पिटाई करने के मामले व आफिस के सारा सामान तोड फोड के मामले मे के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपीयो की पहचान प्रवीण पुत्र सुरेश कुमार वासी कालका पचकुला के रुप में हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माह 23.05.2020 को शिकायकर्ता  नरंगा राम पुत्र लक्ष्मी दास रजीपुर पिन्जौर के दवारा दी गई शिकायत दर्ज करवाने बाबत सुरजपुर अडडे के पास आफिस मे घुस कर नरंगा राम के साथ मार पिटाई व आफिस मे तोडफोड करने पर थाना पिन्जौर ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए अभियोग अकित करके अभियोग मे गहनता से जांच  करते हुए आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया गया है ।

दो मोस्ट वान्टेड सहित 47  उदघोषित अपराधियो को किया पचकुला पुलिस ने गिरफ्तार

माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana), हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला (DCP Panchkula) के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे के तस्करो की धरपकड़ करते हुए । जिस अभियान मे नशे तस्करो को पकडने व  उदघोषित अपराधीयो (Proclaimed Offenders) व Most Wanted Criminals को पकडने के लिए चलाए गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुऐ  पचकुला पुलिस की क्राईम ब्राच सैक्ट 26 पचकुला टीम ने आज दिनाक 05.08.2020 को एक और मोस्ट वान्टेड को गिरफ्तार कर लिया गया है । इसी अभियान के तहत पंचकुला पुलिस अब तक दो Most Wanted Criminal को काबू कर चुकी है । जिनको पकडने पर पचंकुला पुलिस ने पाँच पाँच हजार रुपये का इनाम रखा है । जिस आरोपी की पहचान शिव कुमार उर्फ कल्लु वासी शामली उतर प्रदेश के रुप मे हुई ।  इस अभियान के तहत पंचकुला पुलिस दो मोस्ट वान्टेड क्रिमिनल व 47 Proclaimed offenders (उदघोषित अपराधीयो) को काबू कर चुकी है । 

क्राईम ब्राच पंचकुला ने मोस्ट वाण्टेड अपराधी को किया काबू

माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana), हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकूला (DCP Panchkula) के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे  उदघोषित अपराधीयो (Proclaimed Offenders) व Most Wanted Criminals को पकडने के लिए चलाए गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुऐ  पचकुला पुलिस की क्राईम ब्राच सैक्ट 26 पचकुला टीम ने आज दिनाक 05.08.2020 को एक मोस्ट वान्टेड को गिरफ्तार कर चुकी है  । जिसको पकडने   पर पचंकुला पुलिस ने पाँच हजार रुपये का इनाम रखा है । जिस आरोपी की पहचान शिव कुमार उर्फ कल्लु वासी शामली उतर प्रदेश के रुप मे हुई । जो क्राईम ब्राचं पहले भी  इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एक मोस्ट वाण्टेड को गिरफ्तार कर चुकी है । इन्ही आदेशो के तहत पचकुला पुलिस कार्यवाही करते हुए 47 उदघोषित अपराधीयो को व 02 मोस्ट वाण्टेड को गिरफ्तार कर चुकी है । पचकुला पुलिस का यह अभियान उदघोषित अपराधियो को पकडने व नशे तसकरो को काबू करने का जारी है ।

सावधान पिन्जौर वा कालका क्षेत्र मे बिना मास्क के घुमने वालो पर की गई सख्त कार्यवाही पचकुला पुलिस

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये  निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए थाना प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस द्वारा  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर सभी पचकुला युनिटो ने इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के किये चालान ।  जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 5030 चालान किये गये । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।

जहां, प्रशासन पचकुला क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा था, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इनको किसी भी कीमत पर न बख्शा जाऐगा ।

पिन्जौर व कालका क्षेत्र मे भी मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ की जा रही है जिसके तहत पिन्जौर व कालका क्षेत्र मे भी मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ पचकुला पुलिस दवारा कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पिन्जौर के क्षेत्र मे अब तक 461 लोगो के चालान किये जा चुके है जो कल दिनाक 38 लोगो के बिना मास्क के चालान किये गये । व कालका क्षेत्र मे अब तक 175 लोगो के खिळाफ बिना मास्क चालान किये जा चुके है व कल दिनाक कडी सख्ताई करते हुए 15 चालान किये जा चुके है ।

पचकुला पुलिस लोगो के मास्क पहनने के लिए जागरुक कर रही है  पिन्जौर व कालका के क्षेत्र मे पी. सी .आर के दवारा प्रसारण किया जा रहा है कि मास्क पहनकर ही घर से निकले व भीड मे उचित दुरी बनाए रखे ।

करनाल पुलिस द्वारा अवैध नशे पर लगाम लगाते हुये, 22 आरोपियों को गिरफ़्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब व लाहन किया बरामद

मनोज त्यागी करनाल 5अगस्त:

पुलिस अधीक्षeक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा-निर्देश में नशा विरूद्ध अपराधों पर रोक लगाने के प्रयासरत करनाल पुलिस निंरतर कार्यरत है। जिला पुलिस करनाल द्वारा नशा विरूद्ध अपराधों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दिनांक 27 जुलाई से दिनांक 03 अगस्त तक कुल 387 बोतल अवैध शराब व 570 किलोग्राम लाहन किया बरामद। इस संबंध में दिनांक 03 अगस्त को जिला करनाल के अलग-2 थाना क्षेत्रों से 03 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ मामले दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपियों से कुल 40 बोतल अवैध देशी शराब व 30 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। व दिनांक 02 अगस्त को कुल चार आरोपियान को गिरफ़्तार किया गया। आरोपियान के कब्जे से कुल 15 बोतल अवैध शराब व 360 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। और  01 अप्रैल को 02 आरोपियान को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से कुल 178 बोतल अवैध शराब बरामद की।

     इसी संबंध में  31 जुलाई व 30 जुलाई को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियान के कब्जे से कुल 56 बोतल व 01 पव्वा अवैध शराब बरामद कि गई। आरोपियान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। दिनांक 29 जुलाई को चार आरोपियान को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 43 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। व दिनांक 27 और 28 जुलाई को कुल पांच आरोपियान को गिरफतार किया गया। आरोपियान के कब्जे से 55 बोतल अवैध शराब व 180 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। आरोपियान के खिलाफ अवैध शराब रखने, बेचने व बनाने के अपराध में आबकारी अधिनियम तहत जिला करनाल के अलग-2 थानों में मामले दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला पुलिस करनाल द्वारा करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ करनाल वासी नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

शहर के डेयरी मालिकों को नगर निगम की ओर से दिया गया मौका

 मनोज त्यागी करनाल 4 अगस्त:

                जैसा कि विदित है कि करनाल शहर में विभिन्न व्यक्तियों द्वारा अवैध पशु डेयरियां चलाई जा रही हैं, जिनको गांव पिंगली में विकसित की गई डेयरी परियोजना में प्लॉट अलॉट करने के लिए कई बार नोटिस तथा अखबार के माध्यम से मौके दिए गए हैं। इनमें वे डेयरी मालिक भी शामिल हैं, जिनके नाम किसी कारणवश सर्वे में नहीं हैं। लेकिन बार-बार मौका दिए जाने के उपरांत भी बहुत से डेयरी मालिकों की अलॉटमेंट में कोई रूचि नहीं ली जा रही है।

              उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि ऐसे डेयरी मालिक चाहे वह सर्वे में शामिल हो या नहीं, को एक ओर अवसर प्रदान करते हुए आदेश दिए जाते हैं कि अपने दस्तावेज पूर्ण करके 30 हजार रूपये की अग्रिम राशि, एक हजार रूपये की जुर्माना राशि तथा एक सौ रूपये की प्रार्थना पत्र फीस सहित कुल 31 हजार एक सौ रूपये, बुधवार 5 अगस्त तक नगर निगम कार्यालय में जमा करवाकर आगामी होने वाले ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से निकाले जाने वाले प्लॉटों की अलॉटमेंट में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि यदि अब भी इन डेयरी मालिकों द्वारा प्लॉट की अलॉटमेंट में कोई रूचि नहीं दिखाई गई तो उनकी डेयरियों को बिना आगामी किसी नोटिस या सूचना के सील करके पशु कब्जे में करने की कार्रवाई शीघ्र अमल में लाई जाएगी।

               उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे डेयरी मालिक, जिन्हें प्लॉट की अलॉटमेंट हो चुकी है, लेकिन उन द्वारा अभी तक 20 प्रतिशत राशि, नगर निगम कार्यालय में जमा नहीं करवाई गई है, उन्हें भी एक और अवसर दिया जाता है कि वह आगामी 5 अगस्त बुधवार तक अलॉट किए गए प्लॉट की 20 प्रतिशत राशि जमा करवाएं, अन्यथा उन द्वारा जमा करवाई गई 30 हजार रूपये की अग्रिम राशि को जब्त करके प्लॉट की अलॉटमेंट रद्द कर दी जाएगी तथा उनकी डेयरियों को सील करने की आगामी कार्रवाई आरम्भ कर दी जाएगी।

                आयुक्त ने यह भी बताया कि जिन डेयरी मालिकों को पहले ही डेयरी प्लॉट अलॉट हो चुके हैं, वह चालू माह अगस्त के अंत तक अलॉट किए गए प्लॉट पर निर्माण करके अपनी डेयरियों को डेयरी परियोजना स्थल पर शिफ्ट करें अन्यथा उनके उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 अगस्त को पाढा में, विकास कार्यो का करेंगे निरीक्षण

 अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव पाढा में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायजा

  मनोज त्यागी करनाल 5 अगस्त:

अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल ने आगामी 9 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पाढा गांव में प्रस्तावित दौरा है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के पंचदेव तीर्थ पर मॉडल पौंड और पंचदेव तीर्थ के सौंदर्यकरण करवाने की घोषणा की थी, अब तीर्थ पर चल रहे विकास कार्य अंतिम चरणों में है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने बुधवार को पाढा में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पौंड पर चल रहे कार्य में तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द रास्तों का काम पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं अपनी घोषणाओं पर चल रहे कार्य की प्रगति देखेंगे। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो, निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निर्माण कार्य के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत भी करेंगे।

इस मौके पर पंचायती राज के अधीक्षक अभियंता रामफल ने बताया कि लगभग 80 लाख रूपये की लागत से तीर्थ पर मॉडल पौंड बनाने का कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि 11 कम्पोनेंटस के तहत इस कार्य को पूरा किया जाएगा, जिसमें पौंड की खुदाई, बीच का रास्ता, घाट का निर्माण, पौधारोपण, सेंट्रल लोकिंग टाईल्स इत्यादि शामिल है। सात से आठ कम्पोनेंटस पर कार्य लगभग पूरा हो चुका है, शेष पर जल्द ही कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंचदेव तीर्थ के सौंदर्यकरण का भी कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसमें तीर्थ की चारदीवारी, पार्किंग, शौचालय, लंगर हॉल तथा पार्क शामिल होंगे।

इस मौके पर बीडीपीओ राजेश शर्मा, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता करनैल सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल दहिया, जेई अश्विनी कुमार तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजेश आर्य सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की जा रही व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए की चर्चा

कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा स्वास्थ्य विभाग की सभी सीएचसी में भी सैम्पल लेने की करें व्यवस्था उपायुक्त निशांत कुमार यादव

मनोज त्यागी करनाल 5 अगस्त:

   उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा व सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा के साथ विस्तार से चर्चा की और निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण से संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल बढ़ाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड केयर सैंटर में रह रहे व्यक्तियों की अगर हालत बिगड़ती है तो उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में ही रैफर करें, किसी अन्य स्थान के लिए नहीं।

 उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों की जांच के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा स्वास्थ्य विभाग की सभी सीएचसी में भी सैम्पल लेने की व्यवस्था करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टैस्ट हो सके। इस पर सीएमओ ने बताया कि असंध, निसिंग, इंद्री व नीलोखेड़ी तथा घरौंडा की सीएचसी में कोरोना के सैम्पल लेने शुरू कर दिए गए हैं तथा बल्ला व तरावड़ी में मोबाईल टीम के द्वारा सैम्पल लेने की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने कहा कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों तथा डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं का कोविड टैस्ट अवश्य करवाया जाए।

बैठक में उपस्थित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा ने बताया कि प्लाजमा ब्लड बैंक स्थापित करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस ब्लड बैंक में कोविड के जो मरीज ठीक हो जाते हैं, उनका 4 से 6 सप्ताह के बाद ब्लड सैम्पल लिया जाता है, एक व्यक्ति के रक्तदान करने से दो मरीज ठीक हो जाते हैं। उन्होंने अपील की कि कोविड से जो व्यक्ति ठीक हो चुके हैं वे रक्तदान के लिए स्वेच्छा से कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज  में अपना नाम दर्ज करवाएं ताकि जरूरत पडऩे पर उनका प्लाजमा या ब्लड कोविड मरीज की जान बचाने के काम आ सके। बैठक में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को मद्देनजर रखते हुए नए कोविड केयर सैंटर की पहचान के लिए एसडीएम करनाल को निर्देश दिए। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जो लोग सुबह-शाम सैर करते हैं वे मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह, सीटीएम विजया मलिक, डीआरओ श्याम लाल, पीएमओ अश्वनी आहूजा उपस्थित रहे।

‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ

पंचकूला 5 अगस्त:

महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा नेें योजनाओं के तहत 5 गरीब परिवारों व गर्भवती महिलाओं कोे स्किम्ड मिल्क पाउडर और सैनिटरी नैपकिन के पैकेट वितरित किए गए।  उन्होंने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का ब्रोशर और पोस्टर भी जारी किये। जिला के खण्ड मोरनी, बरवाला, रायपुररानी, पिंजौर में भी इस योजना का शुभारम्भ किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना को फ्लैगशिप कार्यक्रमों में शामिल करें और संबंधित जिलों में महिलाओं और बच्चों में एनीमिया और कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए अथक प्रयास करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा। इसके अलावा ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत जिला के बीपीएल परिवारों की 10-45 वर्ष तक की किशोरियों व महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए जाएंगे।        

उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को  सप्ताह में 6 दिन 200 मिलीलीटर प्रतिदिन सुगंधित स्किम्ड मिल्क दिया जायेगा। यह दूध अन्य पौष्टिक तत्वों जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बी-12 के साथ-साथ विटामिन-ए और डी से युक्त होगा, जो शरीर में सूक्ष्म तत्वों व विटामिन की पूर्ति करेगा। यह दूध 6 प्रकार के स्वाद में होगा।

उन्होंने कहा कि ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं और किशोरियों को एक साल तक हर महीने मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट दिया जाएगा, जिसमें 6 नैपकिन होंगे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने भी एक योजना तैयार की है जिसके तहत छात्राओं को हर महीने 6 सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सरोज नैन व सुपरवाईजरों ने भाग लिया।

बढते हुए प्रदूषण के कारण विश्व स्तर पर अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है: वन मंत्री कवंर पाल

मोरनी/पंचकूला 5 अगस्त:

हरियाणा के शिक्षा के वन मंत्री कवंर पाल ने कहा कि बढते हुए प्रदूषण के कारण विश्व स्तर पर अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इन समस्याओं के समाधान के लिए हरियाली बढाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है तथा मौसम को जीवन के अनुकूल बनाना है। वन मंत्री मोरनी खण्ड के गांव चुड़ी में वन विभाग की ओयाजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पौधारोपण कर लोगों को प्रोत्साहित किया और उन्हें रक्षासूत्र बांधकर ज्यादा से ज्यादा से पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा करने का भी संकल्प करवाया। उन्हांेने क्षेत्र के सरपंचों, स्वंय सहायता समूहों, एवं अन्य लोगों कोे अपने हाथों से 3000 आम, निम्बु एवं औषधिय पौधे वितरित किए। उन्होंने स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी अवलोकन किया और उन्हें हल्दी, मक्की के आटे का करोबार बढाने के लिए बेहतर मार्केटिंग पर बल दिया।  

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वृक्ष क्षेत्र के भौगोलिक क्षेत्र का 20 प्रतिशत करने के लिए बड़े स्तर पर औषधिय एवं फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 7 प्रतिशत वन क्षेत्र है। इसके लिए प्रत्येक गांव की देह आबादी, शहरों की खाली जमीन, पंचायती भूमि, गुरूद्वारों,मंदिरों, शमशान घाट, शिक्षण संस्थाओं की भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 1126 गांवों की भूमि का चयन पौधारोपण के लिए किया है।
वन मंत्री ने कहा कि चुडी गांव के प्राकृतिक सौंदर्याकरण की प्रंशषा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास इस क्षेत्र के लोगों की आमदनी को बढाना है ओर इसे अच्छे प्रर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे सरकार के सहयोग से पर्यटकों के लिए 20-30 कमरे बनवाएं ताकि पर्यटक को होटलों की तर्ज पर बेहतर सेवाएं मिल सके। उन्होंने लोगों से इस बारे अपने सुझाव भेजने का भी अनुरोध किया ताकि सरकार उनके लिए जनकल्याण की योजना बनाकर ग्रामीणांे की मदद कर सके।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान मुख्य वन सरंक्षक अमरिन्द्र कौर ने कहा कि इस वर्ष कोविड के चलते औषधिय पौधों पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसलिए लोगों को आंवला, नीम, बेल पत्थर, जामून, अमरूद, कदम, पीपल, बहेडा, आदि के पौधे रोपित करें। विभाग की ओर से भी औषधिय पौधों बांटने का कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ सलाहाकार मुद्रा एवं जन सरंक्षण डा. एस. एस. ग्रेवाल ने इलाके की समस्याओं बारे मंत्री को अवगत करवाया।  

समारोह में प्रधान मुख्य वन सरंक्षक अधिकारी पंचकूला आलोक वर्मा, मुख्य वन सरंक्षक जी रमन, वन विकास निगम के प्रबंधक निदेशक जगदीश चंद्र, वन मण्डल अधिकारी रामकुमार, एडीएफओ अनिता, मुख्य प्रचार अधिकारी धर्मबीर, वन रजिक अधिकारी राजीव कम्बोज,  सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।