Chandigarh Police arrested Gurpreet Singh @ Gopi R/o VPO-Beerowal, PS and Distt-Nawasahar, PB (Age 26 years) and Firoz Khan R/o # 417, Govind Nagar, Naya Gaon, Mohali, PB (Age 32 years) and recovered one country made pistol with 5 live cartridges from their possession in Swift car No. CHC199 at backside road, near Football Ground, Sector-17, Chandigarh on 17.08.2020. A case FIR No. 146, U/S 25-54-59 Arms Act & 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
One arrested for Theft
Vikas Verma R/o # 1781/B, Small Flats, Dhanas, Chandigarh (supplier at Super Gas Agency) alleged that Mohandeep was caught red handed while he was stealing 4 LPG Gas Commercial Cylinders from Mahindra pick-up jeep No. CH03W0495 parked in front of Entry Gate, Advocate parking, Distt. Court, Sector 43, Chandigarh while complainant was supplying gas cylinder to Advocate Canteen, Distt. Court, Sector 43, Chandigarh on 17.07.2020. Alleged person namely Mohandeep R/o # 304, Ansal Golf Link, Chappad Chidi, Landran Road, Kharar, Mohali, PB (age 39 years) has been arrested in this case. A case FIR No. 142, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Assault
A case FIR No. 160, U/S 324, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sunil Kumar R/o D-I, NPH, BBMB Colony, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh who alleged that Kushaal and Kishan Bahadur R/o BBMB Colony, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh attacked on complainant with an iron rod near his residence on 04.08.2020. He got injured and was admitted to GMSH-16, Chandigarh. Both alleged persons namely Kushal R/o # 36/D DINPH, BBMB Colony, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh and Kishan Bahadur R/o # B-6 DINPH, BBMB Colony Phase-1 I/Area, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Rudar Partap Pandey R/o # 413, Village-Kajheri, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stole away Activa Scooter No. CH01BS-8335 while parked near his house between 01.08.2020 to 16.08.2020. A case FIR No. 162, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-18 11:21:002020-08-18 11:21:03Police Files, Chandigarh
चंडीगढ़ इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 308 के जोन 3 ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में 21वीं सदी के पर्यावरण इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर वर्षा जल संचयन पर एक वर्चुअल ज़ूम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। 21 वीं सदी के पर्यावरण इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड के गजराज द्वारा पर्यावरण इंजीनियरिंग संबंधित गतिविधियों के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए जल संसाधन को बचाने के लिए एक सूचनात्मक भाषण देने के साथ साथ इसे कैसे सचयत किया जाए के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि कैसे एक फिल्टर के माध्यम से गुजरने से छत के पानी को जमीनी स्तर पर एक पंप में संग्रहित किया जाएगा और जमीन के एक भूखंड पर बारिश के भारी मात्रा में होने की स्थिति में एक गड्ढे या खाई में भंडारण करके खुद को एक भूखंड पर संग्रहीत किया जाएगा।
प्रोजेक्ट जोनल काउंसलर नीरू खट्टर, जैडसीसी यशिका जैन, जैडपीसी रेखा मेहान और चंडीगढ़ हार्मनी के आईडब्ल्यूसी की अध्यक्ष अनीता मिडढा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। आईडब्ल्यूसी के जोन 3 के 8 क्लबों ने एक साथ मिलकर इस बैठक में भाग लिया था। जिसमें कुल 45 सदस्य उपस्थित थे, जिसमें 12 सदस्य,यह जानने के लिए कि इस सबसे मूल्यवान संसाधन को बचाने में कैसे योगदान दिया जाए, चंडीगढ़ हार्मनी के आईडब्ल्यूसी के उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/8bf966c3-46d1-4185-a93b-c8ccd4bf49a8.jpg397412Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-18 11:15:212020-08-18 11:15:47जल संसाधन को कैसे सुरक्षित किया जाए पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
कोरोना वायरस महामारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड बनाया। आम लोगों से निवेदन किया कि वह इसके लिए अपनी मर्ज़ी के मुताबिक़ दान और सहयोग करें। 27 मार्च को पीएम केयर फंड ट्रस्ट की आधिकारिक घोषणा हुई थी। प्रधानमंत्री इसके चेयरमैन हैं और गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री इसके सदस्य हैं। जैसे ही इस योजना का ऐलान हुआ वैसे ही विरोधी दलों ने इस पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे। उनके मुताबिक़ सरकार इस फंड का दुरुपयोग कर सकती है, क्योंकि उसका ऑडिट CAG नहीं करेगा। सोनिया गाँधी ने तो आरोपों की झड़ी ही लगा दी थी। उन्होंने इस फंड के तहत इकट्ठा की गई राशि पीएम नेशनल रिलीफ फंड में स्थानांतरित करने की मॉंग की थी। Prime Minister’s Relief Fund बस नाम , प्रधान मंत्री कोई भी हो इस फंड का अध्यक्ष काँग्रेस पार्टी का अध्यक्ष ही होगा। अत: आपदा के समय यदि कोई भी निर्णय लेना हो तो कॉंग्रेस अध्यक्ष का मुंह ताकना होगा। इसीलिए पीएम केयर फंड की स्थापना की गयी।
नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 18 अगस्त:
PM Cares Fund में जमा हुए पैसे को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (NDRF) में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिका खारिज कर दी. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर PM Cares Fund ट्रस्ट का गठन किया गया है.
सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (CPIL) की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 17 जून को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस याचिका में PM Cares Fund में जमा हुए पैसे को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष NDRF फंड में ट्रांसफर करने की मांग की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट में हुई पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने यह फंड बनाए जाने का बचाव किया था. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर केंद्र सरकार ने कहा था कि पीएम केयर फंड बनाने पर रोक नहीं है. राष्ट्रीय या राज्य आपदा के समय पीएम केयर फंड दूसरे फंड पर रोक नहीं लगाते हैं. लोग इस फंड में स्वेच्छा से दान दे सकते हैं. इसलिए सारा पैसा NDRF में ट्रांसफर करने की मांग सुनवाई योग्य नहीं है. केंद्र सरकार ने इस मामले में दायर जनहित याचिका खारिज करने की मांग की थी.
वहीं CPIL की ओर से मामले की पैरवी करते हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने केंद्र सरकार पर कई अनियमितताओं के आरोप लगाए थे. प्रशांत भूषण ने कहा कि केंद्र सरकार को डीएमए के अनुसार कोविड -19 को शामिल करने के लिए एक राष्ट्रीय योजना तैयार करनी चाहिए. इस योजना में केंद्र को राहत के लिए न्यूनतम मानक जारी करने चाहिए. पीएम केयर फंड की सभी रसीदें सीएजी की ओर से ऑडिट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए. जिस धनराशि का खुलासा नहीं किया गया है. उन सभी को NDRF कोष में स्थानांतरित किया जाना चाहिए.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/supreme-court.jpg7252000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-18 06:57:062020-08-18 06:57:48पीएम केयर पर याचिकाकर्ता को बड़ा झटका, सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज की याचिका
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराए गए. बता दें शाह बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और हाल ही में ठीक होकर घर लौटे हैं. बताया गया कि गृह मंत्री इससे पहले होम आइसोलेशन में थे और फिर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.
नई दिल्ली(ब्यूरो):
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. हाल में ही अमित शाह ने कोरोना से जंग जीती है. देर रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां पद्मश्री डॉक्टर रणदीप गुलेरिया(न केवल AIIMS के डाइरेक्टर हैं बल्कि Chest Specialist भी हैं) की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए है.
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी है. उन्हें हल्का बुखार था. इसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है.
14 अगस्त को कोरोना से जीती जंग
14 अगस्त को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना की रिपार्ट निगेटिव आई थी. अमित शाह कोरोना निगेटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी. कल रात उन्हें हल्का बुखार था. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
2 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
अमित शाह मेदांता अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 2 अगस्त को भर्ती हुए थे. शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना किया था. 12 दिन बाद यानी 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/amit-shah-corona-positive-1.jpg379650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-18 05:28:442020-08-18 05:30:38अमित शाह छाती की इन्फेक्शन के चलते देर रात हुए AIIMS में भर्ती
18 अगस्त 2020: आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं. अटके हुए मामले और घने होंगे और ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है. आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है. आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है. जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें.
18 अगस्त 2020: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको सेहतमंद बनाए रखेगा. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएं. इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा. प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. कामकाज को लेकर दुखी बैठने के लिए यह जीवन बहुत क़ीमती है. हालांकि कई चीज़ें आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. आपका जीवनसाथी आपसे परिवार और उनके बीच किसी एक को चुनने को कह सकता है. यह बस थोड़े समय के मुश्किल हालात हैं, जिन्हें संभालने की कोशिश करें.
18 अगस्त 2020: सेहत बढ़िया रहेगी. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बंद करेंगे तो. विवाद, मतभेद और दूसरों की आप में कमियां निकालने की आदत को नज़रअंदाज़ करें. प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है. संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है. नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं. योग और ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं.
18 अगस्त 2020: दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है. इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं. हर निवेश को सावधानी पूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं. आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. सितारों की मानें तो आज आप अपने दोस्तों के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं. बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है.
18 अगस्त 2020: आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. रिश्तेदार आपके दुख में भागीदार बनेंगे. अपनी परेशानियां उनसे बांटने में हिचकिचाएं नहीं. निश्चित तौर पर आप उन्हें हल करने में सफल रहेंगे. प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है. आज आराम के लिए बहुत कम समय है, क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो. पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िंदगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप और आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाएं.
18 अगस्त 2020: ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें. इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. बच्चों के साथ बातचीत और कामकाज में आप कुछ परेशानियां महसूस करेंगे. आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें. अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं. आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे. वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है. अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं.
18 अगस्त 2020: आपके हंसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है. आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है. जो उधारी के लिए आपके पास आएं, उन्हें नज़रअंदाज़ करना ही बेहतर रहेगा. आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है. आपकी आंखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे. अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तन्हा गुज़रने वाला है. अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
18 अगस्त 2020: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. सामाजिक गतिविधियां मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें. नए रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िंदगी में जल्दी ही खिल सकता है. दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.
18 अगस्त 2020: धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी. आपकी थकी और उदास ज़िंदगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है. बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है. आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं. बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है.
18 अगस्त 2020: बच्चे आपकी शाम में ख़ुशी की चमक लाएंगे. थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएं. उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिताएं. घरेलू मसले आपके दिमाग़ पर छाए रहेंगे और आपकी ठीक तरह से काम करने की क्षमता को भी ख़राब कर देंगे। आपकी आंखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। अगर आप व्यवसाय में किसी नए भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा. अकेलेपन का एहसास बहुत अखरता है और यह आज आपको जकड़ने की कोशिश कर सकता है. इसे ख़ुद पर क़ाबू न करने दें, बाहर जाकर कुछ दोस्तों के साथ समय बिताएं.
18 अगस्त 2020: तंबाकू के उत्पादों से निजात पाने के लिए यह बिल्कुल उचित समय है, नहीं तो बाद में इससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होगा. यह न सिर्फ़ आपके शरीर को नुक़सान पहुंचाता है, बल्कि आपके दिमाग़ पर भी कुठाराघात करता है. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है. ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुंचा सकती है. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं. गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आंख-कान खुले रखें. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है.
18 अगस्त 2020: ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी. आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी. प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए. कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं. अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से समर्थ मिलेगा. आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DANIK-Rashifal-TODAY-HOROSCOPE.jpg369368Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-18 02:20:112020-08-18 02:20:53राशिफल, 18 अगस्त 2020
आज 18 अगस्त को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. हालांकि शाम से अमावस्या भी लग रही है. इसी वजह से आज दर्श अमावस्या है. दर्श अमावस्या के दिन चांद आसमान में दिखाई नहीं देता या यूं कहें कि गायब हो जाता है. इस दिन लोग अपने पूर्वजों की पूजा करते हैं.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी तिथि प्रातः 10.40 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 04.08 तक,
योगः वरीयान रात्रि 12.34 तक,
करणः शकुनि,
सूर्यराशिः सिंह,
चंद्रराशिः कर्क,
राहुकालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.55,
सूर्यास्तः 06.54 बजे।
नोटः आज कुशाग्रहणी अमावस है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-3.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-18 01:45:432020-08-18 01:46:26पंचांग 18 अगस्त 2020
“खुश नसीब है वह जो वतन पर मिट जाते हैं मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है I”
सेक्टर 9 स्थित बीकेएम विश्वास स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस ऑनलाइन ही मनाया गया बच्चों ने यूनिफॉर्म पहनकर घर से ही इस दिवस का आनंद लिया I स्कूल की प्रिंसिपल साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने बताया कि 15 अगस्त का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा है I पूरा देश इस दिन को गर्व व उल्लास से मनाता है I उन्होंने बच्चों को प्रण दिलाया कि अपने वातावरण को साफ रखें, स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं, अधिक से अधिक पौधे लगाए और पर्यावरण को सुरक्षित रखें I उन्होंने कहा कि हम करोना जैसी महामारी से जल्द ही आजाद हो जाएंगे I देश की रक्षा व एकता को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे I “देश विकास करेगा तभी हम विकास करेंगे“ उक्ति को सदैव याद रखें I
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_4662.jpg16002400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-17 14:04:032020-08-17 14:04:50बी के एम विश्वास स्कूल मे मनाया गया लाइव स्वतंत्रता दिवस
पचंकुला पुलिस की थाना पिन्जौर ने एक साथ गान्जा 925 ग्राम व हिरोईन 2.60 ग्राम नशीला पदार्थ सहित दो आरोपियो को किया काबू
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 16.08.2020 को पचंकुला की थाना पिन्जौर की टीम ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ दो आरोपीयो को 925 ग्राम गान्जा व 2.60 ग्राम हिरोईन सहित काबू किया गया । काबू किये गये आरोपीयो की पहचान शिवा पुत्र राजु वासी गांव मुबारकपुर तहसील डेरा बस्सी जिला S.A.S नगर मौहाली पचांब हाल झुग्गी झोपडी नजदीक बददी बार्डर मढावाला पिन्जौर पचकुला । जिस से 925 ग्राम गान्जा बरामद किया व जय प्रकाश शर्मा पुत्र कर्म चन्द वासी कुतबे वाला पिन्जौर पचकुला के रुप मे हुई । जिस आरोपी से 2.60 ग्राम हिरोईन बरामद सहित काबू किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 16.08.2020 को थाना पिन्जौर पचंकुला की टीम बराए दौराने गस्त पडताल किरतपुर मेन रोड नालागढ रोड पिन्जौर मुखबर खास के दवारा दी गई सुचना दी की शिवा पुत्र राजू वासी झुग्गी झोपडी मढवाला पिन्जौर । जो कि जो कि गान्जा बेचने धन्धा करता है । जो आज दिनाक 16.08.2020 को नयाग्राम पुल के कच्चे रास्ते से गान्जा बेचने के लिए जायेगा । सुचना प्राप्त करने पर थाना पिन्जौर की टीम ने मौका पर जाकर रेड की जो अचानक एक व्यकित हाथ मे कैरी बैग सहित दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा । थाना पिन्जौर की टीम ने साथी मुलाजम की सहायता से काबू करके पुछताछ कि जिस अपना नाम पता शिवा पुत्र राजु वासी गांव मुबारकपुर तहसील डेरा बस्सी जिला S.A.S नगर मौहाली पचांब हाल झुग्गी झोपडी नजदीक बददी बार्डर मढावाला पिन्जौर बतलाया । जिस आरोपी से कैरी बैग तलासी ली गई । जिस आरोपी के बैग मे अखबार के बीच मे काले रंग के लिफाफे मे नशीला पदार्थ मिला जिसको सुघंकर व अनुभव के आधार पर गान्जा शिनाख्त हुआ । जिसका वजन करने पर 925 ग्राम प्राप्त हुआ । जिस पर अवैध नशीला पदार्थ गान्जा पाया जाने पर थाना पिन्जौर ने कार्यवाही करते हुए धारा 20.61.85 NDPS ACT के तहत अभियोग अकित करके कार्यवाही की गई ।
थाना पिन्जौर पचकुला की दुसरी टीम ने नशे के खिलाफ दिये गये सख्त निदेर्शे के तहत कार्यवाही करते हुए दिनाक 16.08.2020 को थाना पिन्जौर पचंकुला की टीम दौराने गस्त पडताल गांव जोधपुर चिकन के पास एक व्यकित को अचानक जोधपुर की तरफ से आता दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमो से चलने लगा जिसको पुलिस पार्टी ने शक करते हुए मुलाजमन की सहायता से काबू करके पुछताछ की जिसने अपना नाम अपना पता जय प्रकाश शर्मा पुत्र कर्म चन्द वासी कुतबे वाला पिन्जौर पचकुला बतलाया । जो पुछताछ के दौरान अपनी जेब से पोलाथीन निकालकर फेकने की कोशिस की जिस पोलीथीन को काबू करके खोलकर चैक करने पर भुरे रग पदार्थ मिला जिस पदार्थ को अनुभव व सुघने के आधार पर नशीला पदार्थ हिरोईन शिनाख्त हुआ । जिसका वजन करने पर जिसका वजन करने पर 2.60 ग्राम हुआ । जिस पर अवैध नशीला पदार्थ गान्जा पाया जाने पर थाना पिन्जौर ने कार्यवाही करते हुए धारा 21.61.85 NDPS ACT के तहत अभियोग अकित करके कार्यवाही की गई ।
मोस्ट वाण्टेड, पी.ओ, बेल जंपरके खिलाफ भी कार्यवाही
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के दवारा चलाये गये अभियान के तहत मोहित हाण्डा, भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन पर पचंकुला पुलिस ने अभियान के तहत 1 महीने में (16.07.2020 से 16.08.2020) अपराधो पर अंकुश लगाते हुए । 5 मोस्ट वाण्टेड सहित 101 अपराधियो को किया गिरफ्तार ।
मोस्ट वाण्टेड, पी.ओ, बेल जंपर के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए 5 मोस्ट वाण्टेड सहित 80 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 4 मुकदमे दर्ज कर 5 अपराधियो को गिरफ्तार किया है। अपराधियो से 4 देसी कट्टा व 5 जिन्दा कारतूस व एक खाली खोल सहित बरामद किये ।
नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 15 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध नशीला पदार्थ 6 किलो 965 ग्राम गान्जा, 113.82 ग्राम हिरोईन, 6.4 ग्राम स्मैक, 4 ग्राम चरस, व 2 किलो डोडा बरामद किया ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि पंचकुला पुलिस किसी भी सूरत में पंचकुला जिले में अपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी ।
बाडे को लेकर हुऐ लडाई झगडा करने के मामले मे किया एक को काबू ।
मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना रायपुररानी पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए लाकडाऊन के दौरान गाँव शाहपुर जिला पचकुला मे बाडे को लेकर लडाई झगडा करने के आरोप मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजैब पुत्र दीवान चन्द वासी शाहपुर जिला पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राहुल पुत्र चमन लाल वासी गाँव शाहपुर जिला पचकुला के दवारा दी गई शिकायत बारे किसी बाडे की जगह को लेकर हाई कोर्ट को लेकर चल रहे केश मे जीत जाने के बाद अजैब सिह पुत्र दीवान चन्द , कुलदीप सिह पुत्र बलबीर सिह, गुरनाम सिह पुत्र सर्वण सिह, गुलजार पुत्र सतपाल व बिन्द्र पुत्र काका सिह वासी शाहपुर पचंकुला ने शिकायतकर्ता राहुल के पिता ,माता, पुत्र व नौकर के साथ की मारपिटाई के जुर्म मे थाना रायपुररानी ने दी गई दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 16.08.2020 को अभियोग के आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
अवैध रुप से खनन करने से रोकने वाले कर्मचारियो पर पथरावबाजी करने के जुर्म मे किया एक को काबू ।
मोहित हाण्डा, भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना रायपुररानी पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए लाकडाऊन के दौरान मौली मे चल रही अवैध खनन करने व कर्मचारियो पर पथराव करने के आरोप मे एक आरोपी को काबू किया । काबू किये गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिह उर्फ पोला पुत्र दुर्गा सिह वासी मौली पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 01.03.2020 को खनन अधिकारियो के आदेशनुसार मौली नदी मे अवैध खनन हो रहे रेत का निरिक्षण करने के लिए मौली नदी मे गए तो मौली नदी मे एक अवैध खनन हो रहे एक ट्रैक्टर ट्राली नदी मे से रेज भर रहे थे । जब सरकारी गाडी सहित उनके पास पहुचने लगे तो वो ट्रैक्टर ट्राली को साथ लेकर भागने के कोशिश करने लगे तो ट्राली को रेत से भरी हुई के कारण ट्राली वही पर धस गई । जो ट्रैक्टर को अलग करके मौके से भाग गये । अवैध खनन करने वालो ने ट्राली छुडवाने के लिए कर्मचारियो पर पथराव बाजी करने लगे । जिस पर थाना रायपुररनी ने धारा 148/149/186/353 & MINES AND MINERALS (REGULATION OF DEVELOPMENT) ACT 1957 21 (4) धाराओ के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यावाही करते हुए अभियोग दर्ज करके गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 16.08.2020 को एक आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-17 13:48:392020-08-17 13:49:24पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
Panjab University, Chandigarh: Panjab University Alumni Association organised today a webinar on “ Vitamin D & Weight Management Strategy in Covid 19” by Dr. Sanjay Kumar Bhadada, Professor of Endocrinology at Department of Endocrinology, PGIMER, Chandigarh.
Dr. Bhadada adding “Humour to avoid stress and anxiety, advised to avoid Hurry, Worry and Curry as this effects health in major way. ” He explained about Vitamin D production and Metabolism in human body. He took up topics like what affects Vit D synthesis in skin, how much exposure to sun is sufficient, how to overcome Vit D deficiency, ideal body weight, how to reduce weight, healthy food, intermittent fasting, exercises etc.
Earlier, Prof. Deepti Gupta, introduced and welcomed Dr Sanjay Kumar Bhadada. He is Ex-Secretary and Current executive of Indian Society for Bone and Mineral Research (ISBMR). He is Ex-Secretary and Chairman elect of Punjab chapter of Research Society for the Study of Diabetes in India. Dr. Bhadada is also founder of ADITI, a social support group for young diabetics that provides them with medical, social, financial and vocational help. Dr. Bhadada has received various awards for his outstanding contribution in his field.
The participants found the session very informative and asked various questions about Vit D, diabetes and obesity.
More than 100 participated in the webinar.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/Press-Note-2-Dr.-Sanjay-Kumar-Bhadada1.jpg208180Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-17 13:41:142020-08-17 13:41:17Avoid Hurry, Worry and Curry for Good Health-Dr. Sanjay Bhadada
A Three Day Online workshop from 14th -16th August, 2020 titled “Let us Tinker” organized by the Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies, Panjab University. The workshop was coordinated by Prof.Manu Sharma and Dr. Amit Thakur from University Institute of Engineering and Technology(UIET). Prof. Renu Thakur, Coordinator ICSVS welcomed all the participants and threw light on the life and teachings of Swami Vivekananda. This was a special workshop aimed at school children with daily 90-minute online sessions. The focus of the workshop was to introduce the young students to basic electrical/electronic circuits and Arduino programming.
The participants were also introduced to various sensors available in market such as Photoelectric sensor, IR sensor etc and their applications were simulated on the online platform Tinkercad .The young students interacted with the participants and wished to join more such workshops to understand basic concepts of science.
Prof. Renu Thakur interacted with the participants and thanked them for making this workshop a success.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/Press-Note-1-photo-1.jpg338602Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-17 13:38:492020-08-17 13:38:52Workshop by ICSVS concludes at PU
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.