भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ ने मंदिर में शिव स्वरूप रुद्राक्ष के पेड़ रोपे
भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। यह मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है – “स्वस्थ, समर्थ, सुसंस्कृत भारत”।
- भारत विकास परिषद् संस्कार, सेवा, संपर्क, परियोजना के द्वारा समाज की सेवा करती है।
- संस्कार योजना के द्वारा बच्चों, युवाओं, परिवार, वरिष्ठ नागरिक के लिए विकास कार्यक्रम चलाती है। जिसमे प्रमुख है- बाल संस्कार शिविर, राष्ट्रीय संस्कृत गीत प्रतियोगिता, भारत को जानो, युवा संस्कार शिविर, परिवार संस्कार शिविर, आदि।
- सेवा योजना के द्वारा दिव्यांगो का कल्याण, पुनर्वास, आदिवासी विकास, गाँव और शहरी – झोपड़ी विकास, सामूहिक सरल विवाह, महिलाएं और बच्चे को कानूनी सलाह देती है।
चंडीगढ़ – 31 अगस्त 2020
भारत विकास परिषद चंडीगढ़ , हिंदू पर्व महासभा और ऑर्गेनिक शेयरिंग द्वारा महामंडलेश्वर जी (जूना अखाड़ा से ) के आशीर्वाद और प्रो. डी वी राय (अध्यक्ष भारत विकास परिषद चंडीगढ़ नॉर्थ जोन )की प्रेरणा से संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष ( भगवान शिव का साक्षात रूप) के पौधे लगा रहे है।
इस कड़ी में आज ( 31-8-20 ) को सेक्टर 23 के प्राचीन शिव मंदिर और सेक्टर 36 गोगा माडी मंदिर पंडितों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद नॉर्थ जोन से श्री अजय सिंगला जी (सचिव नॉर्थ जोन ), सतीश भास्कर जी ( संपर्क सचिव नॉर्थ जोन ), सुभाष गोयल जी (अध्यक्ष नॉर्थ 2 शाखा ) , वेस्ट जोन से अशोक गोयल जी (अध्यक्ष वेस्ट जोन ), महेश गुप्ता जी ( सचिव वेस्ट जोन ), रमण शर्मा जी ( सचिव वेस्ट 1 ) के साथ राकेश दत्ता ( स्टेट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री ) , जे के खन्ना जी (कन्वीनर सेमिनार ), हिंदू पर्व महासभा के सचिव कमलेश सुरी जी , वाई के सरना जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ), एल सी बजाज जी (उपाध्यक्ष ) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!