पंचकुला- 31 अगस्त:
पंचकूला में पुलिस पर से जैसे लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। पिछले 15 दिनों में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह के विरुद्ध दूसरी शिकायत आला अफसरों को दी गई ।आज एक महिला सिमरनप्रीत कौर ने पुलिस महा निदेशक को सुखविंदर सिंह की शिकायत दी शिकायतकर्ता सिमरन के अनुसार सब इंस्पेक्टर आरोपी सोहन सिंह से मिला हुआ है।
सिमरन ने अपनी शिकायत में लिखा कि इसी वर्ष 21 मार्च को पुलिस उपायुक्त और मुख्यमंत्री को सोहन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी थी।
क्या है मामला
शिकायतकर्ता सिमरनप्रीत के अनुसार उन्होंने सोहन सिंह नामक व्यक्ति से हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट का सौदा किया था और 280 000 रुपए ब्याने के रूप में दिए लेकिन मोहन सिंह ने संबंधित फ्लैट एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया पता चलने पर सिमरन ने पुलिस में शिकायत दी जो कि सेक्टर 20 के थाने मैं जांच के लिए पहुंची। वहां मामले की जांच कर रहे है सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने कहा कि यह मामला फौजदारी का नहीं बनता यह केवल सिविल का है जब शिकायतकर्ता ने आरोपी के बयान पढ़ने के लिए मांगे तो सुखविंदर सिंह ने कहा फाइल में लगाएं या नहीं यह उनकी अपनी मर्जी पर निर्भर करता है।