पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 29 अगस्त :
क्राईम ब्रांच पचंकुला ने सट्टा खेलने वाले को किया काबू ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार पचंकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम हुए । क्राईम ब्रांच पचंकुला की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए अपने क्षेत्र मे गस्त पडंताल व नाकाबन्दी करते हुए । कल दिंनाक 28.08.2020 को आरोपी राजू कुमार पुत्र लीलन वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 28.08.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचकुला की टीम गस्त पडताल सैक्टर सैक्टर 16 पचंकुला मौजुद थी । दौराने गस्त पडताल मुखबर खास ने सुचना दी की राजू कुमार पुत्र लीलन वासी राजीव कालोनी कबाडी के दुकान के पास सरेआम सट्टा खाईवाले का काम कर रहा है । आने जाने वाले लोगो को कह रह है कि आओ किस्मत आजमाओ । सट्टा 1 से 100 पर किसी नम्बर पर सट्टा लगाओ । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचकुला की टीम ने बौगस ग्राहक तैयार करके बताई गई जानकारी के मुताबिक रेड की तो । आरोपी राजु कुमार पुत्र लीलन वासी राजीव कालोनी को सट्टा खाईवाला करते हुए उपरोक्त आरोपी को 1650 रुपये सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला ने चोरी के आरोप मे किया एक आरोपी को काबू ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत डिटैक्टिव स्टाफ स्टाफ पचंकुला की टीम द्वारा इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 28.08.2020 को सैक्टर 09 पचंकुला मे चोरी करने के मामले मे किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजयपाल पुत्र बनंवारी लाल वासी राजीव कालोनी पचकुला सैक्टर 17 पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19.08.2020 को शिकायतकर्ता पकंज जुनेजा वासी सैक्टर 09 पचंकुला ने शिकायत दी कि दिनाक 15.08.2020 को अपना घर लाक करके जलन्धर निकल गया था । जो दिनाक 18.08.2020 को पता चला कि उसके घर से किसी अनजान व्यकित ने चाँदी का सामान जिसकी कीमती लगभग 14 हजार रुपये चोरी कर लिये गये है । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचकुला मे शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस दरखास्त पर थाना सैक्टर 05 पचंकुला अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो इस अभियोग के आरोपी को डिटैक्टिव स्टाफ ने गिरफ्तार कर माननीय पेश अदालत करके 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ताकि मुकदमा हजा मे बरामदी की जा सके है ।
पचंकुला पुलिस ने किया उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम द्वारा इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 28.08.2020 को एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरिश देव शर्मा उर्फ बिहारी गिरीश देव शर्मा पुत्र दिल्लु शर्मा वासी अलीपुर पचंकुला रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार SH. ROHIT WATTS CJM PANCHKULA की कोर्ट से उदघोषित अपराधी करने के आदेश प्राप्त हुए थे जिस पर थाना सैक्टर 05 पचकुला ने कार्यवाही करते हुए । उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे धारा 174-ए भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । यह आरोपी थाना सैक्टर 05 पचंकुला के दो अभियोग मे उदघोषित अपराधी है जिसको थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम ने पुरी लगन व मेहनत से कार्यवाही करते हुए आरोपी के गिरफ्तार कर लिया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!