29 अगस्त 2020
सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों की आइसोलेशन वार्ड में बदइंतजामी इस बात का सबूत है कि आखिर क्यों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सरकारी अस्पताल में भर्ती न होकर गुरुग्राम के निजी मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता सेक्टर 26 के पारस अस्पताल में ऑक्सिजन सपोर्ट पर रख गया। लगातार ऑक्सिजन स्तर गिरने पर कोरोना संक्रमित रंजीता मेहता की तबीयत बिगड़ गयी। इससे पहले पंचकुला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेश्न वार्ड में भर्ती थीं। जहां की बदइंतजामियों के चलते उन्होने खट्टर और गृह मंत्री विज को अपने टिवीटर में टैग करते हुए कहा था की “सरकारी अस्पतालों की आइसोलेशन वार्ड में बदइंतजामी इस बात का सबूत है कि आखिर क्यों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सरकारी अस्पताल में भर्ती न होकर गुरुग्राम के निजी मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।”
रंजीता के पति अभी मेहता ने टिवीटर पर इसकी जानकारी दी
सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता के शुभचिंतकों, दोस्तों और समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए भेजे संदेश।