शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतेवाली में 106 लोगों ने रक्तदान किया
पंचकूला, बरवाला , 27 अगस्त:
शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में 1965 के युद्व में शहीद हुए सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना व स्कूल स्टाॅफ, गांव के सरपंच राॅकी राम व गांववासियों के सहयोग से लगाए गए शिविर में 106 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, शहीद पृथवी सिंह के दोस्त सरदारा सिंह जी ने दीप प्रज्जविलत करके किया। इस अवसर पर उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिला रोहिला , जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।
जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है। मानवता के हित के लिए सभी को बढ़चढ़ कर इस महान् कार्य में अधिक से अधिक भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में त्रिवेणी व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया इनकी देखभाल करने को कहा।
उप- निदेशक उर्मिल रोहिल्ला ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में फेस लिफटिंग के काम को देखा तथा प्राथमिक विद्यालय में सिल्वर ओक का पौधा लगाया। विद्यालय प्रशासन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कोविड की इस महामारी के दौरान रक्त की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में युवाओं का उत्साह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई है।
जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया ने विद्यालय व गांववासियों के मानवता को दी इस महान् सहभागिता के लिए सभी का शुक्रिया किया। उन्होंने शहीद पृथ्वी सिंह की फोटो पर श्रद्वासुमन करने के बाद कहा कि देश के सच्चे सपूतों ने जिस प्रकार अपने प्राणों की आहूति देकर मां भारती को अर्पण किया है, ऐसे महान् सपूत को रक्तदान के रूप में सच्ची श्रद्वांजलि है। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में चंपा व आम का पौधा लगाया। प्राथमिक विद्यालय में फेस लिफिटिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिल रोहिल्ला, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी की प्रधानाचार्या बिमला श्योराण, बंुगा के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, खटौली के प्रधानाचार्या रूमा तथा अन्य विद्यालयों के अध्यापकों, गांव के सरपंच राॅकी राम , गांव के युवाओं जिन्होंने मानवता के इस नेक कार्य को सफल बनाया है , का धन्यावाद व अभिवादन किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!