मनोज त्यागी करनाल 26 अगस्त
उपायुक्त एवं आयुक्त नगर निगम निशांत कुमार यादव ने अमरूत स्कीम के तहत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ऊचाना, झंझाड़ी, बुढाखेड़ा व फूसगढ़ में चल रहे वाटर सप्लाई, सीवरेज, सीसी रोड तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, एसटीपी कार्य का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त सभी कार्यों को आगामी सितम्बर माह के अंत तक हर संभव पूरा करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो तथा कार्य को तेजी के साथ पूरा करवाएं।
उपायुक्त ने बुधवार को अपने दौरे के दौरान सबसे पहले ऊचाना गांव का दौरा किया और वहां वाटर सप्लाई से संबंधी कार्यों को देखा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए कहा कि कुछ लोगों ने गांव की सड़कों व गलियों पर अवैध कब्जे किए हुए हैं जिसके कारण विकास कार्यों को करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उपायुक्त ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को रूकने न दें, जिन लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं, पुलिसबल की मदद से कब्जे हटवाए जाएं और विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाएं। उपायुक्त ऊचाना के बाद गांव झंझाड़ी पहुंचे और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पाईपलाईन बिछाने व कनैक्शन देने के कार्य तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में तेजी लाएं और इस कार्य को एक माह के अंदर पूरा करें।
इस मौके पर निगम के मुख्य अभियंता रामजी लाल ने बताया कि अमरूत स्कीम के तहत 13.05 करोड़ रुपये की लागत से वाटर सप्लाई व सीवरेज का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें से अब तक 6 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि खर्च करके गांव ऊचाना में दो ट्यूबवैल, दाहा जागीर, जरीफावीरान व फूसगढ़ में एक-एक ट्यूबवैल और पुरानी पाईपलाईन के बदलने के कार्य में से अब तक करीब 43 किलोमीटर लंबी पाईपलाईन तथा 6100 पानी के कनैक्शन दिए जा चुके हैं तथा गांव बुढाखेड़ा, मंगलपुर, कैलाश, धौलगढ़, इंद्रा कॉलोनी, सैयदपुरा, मदनपुर गांव के शेष कार्यों को जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। इसके अलावा गांव झंझाड़ी में करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया जा रहा है।
उपायुक्त ने झंझाड़ी गांव के बाद निगम द्वारा करीब 165 करोड़ रुपये की लागत से पूरा करवाए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया। इन कार्यों में बुढाखेड़ा से गांव फूसगढ़ तक बनने वाली सीसी रोड, शिव कॉलोनी में बनने वाले 8 एमएलडी एसटीपी व फूसगढ़ में 20 एमएलडी एसटीपी, करनाल शुगरमिल परिसर, सैयदपुरा व प्रीतम नगर में बनने वाले इंटर मिडेट पम्पिंग स्टेशन (आईपीएस) कार्य शामिल है। इस मौके पर मुख्य अभियंता ने बताया कि अब तक बुढाखेड़ से नूरमहल चौंक तक 1860 मीटर लम्बी सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा फूसगढ़ तक 1600 मीटर सीसी रोड का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार उक्त दो एसटीपी का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है, शेष कार्य शीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 152 किलोमीटर लम्बी सीवरेज लाईन में से अब तक 127 किलोमीटर लम्बी सीवरेज लाईन का कार्य पूरा करवाया जा चुका है तथा उक्त तीन आईपी स्टेशन का 30 प्रतिशत कार्य हो चुका है, इन कार्यों को भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर निगम के मुख्य अभियंता रामजी लाल, कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा, एमई एलसी राघव व सतीश मित्तल तथा जूनियर इंजीनियर लक्ष्य शर्मा उपस्थित रहे।