Wednesday, February 5

पंचकूला 26 अगस्त :

पचंकुला पुलिस  ने पर्स स्नैचर को काबू करके भेजा जेल

   मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार पचंकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए ।  थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम ने सराहनता से कार्य करते हुए । कल दिनाक 25.08.2020 को पर्स स्नैचर को काबू किया । काबू किये गये आरोपी की पहचान हरमीत सिह पुत्र अरमिन्द्र सिह वासी चण्डीगढ के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 23.03.2020 को महिला वासी पचंकुला ने दरखास्त दी की जब महिला वासी सैक्टर 7 मार्किट पचंकुला से कुछ सामान खरीदने आई थी । जो पीछे से एक अनजान व्यकित आया जो महिला का पर्स छीनकर भाग गया । जिस घटना के बारे मे महिला ने पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकुला इस घटना के बारे मे अवगत करवाया । जिस घटना पर पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकुला ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए अनजान व्यकित के खिलाफ धारा 379ए भा.स.द के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकुला की टीम ने गहनता से जांच करते हुए । कल दिनाक 25.08.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी करके आरोपी से स्नैच किया गया पर्स व सामान बरामद करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया  ।

रायपुररानी क्षेत्र मे सट्टा खाईवालो को किया काबू ।

    मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार जिला पचकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए ।  रायपुररानी की टीम ने पुलिस उपायुक्त पचंकुला के द्वारा दिये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए । कल दिनाक 25.08.2020 को रायपुररानी क्षेत्र सट्टा खेलने वाले आरोपियो को किया काबू किये गये आरोपियो की पहचान युसुफ अली पुत्र महमूद हनीफ वासी समलहेरी रायपुररानी के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 25.08.2020 को थाना रायपुररानी की टीम ने दौराने गस्त पडताल त्रिलोकपुर रोड रायपुररानी पर थी । दौराने गस्त पढताल मुखबर खास द्वारा सुचना प्राप्त हुई की युसुफ अली पुत्र महमूद हनीफ सट्टा खाईवालो का काम करता है जो कि आने जाने वालो को कहता है कि आओ 1 से 100 नम्बर पर सट्टा लगाओ अपनी किस्मत आजमाओ । जिस सुचना पर थाना रायपुररानी की टीम ने बोगस ग्राहक तैयार करके उपरोक्त आरोपी पर रेड की गई । जो आरोपी को 1550 रुपये सहित सट्टा खिलाने के जुर्म मे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी मे 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई।

दुकानदार के साथ हुई मारपिटाई के जुर्म मे किया एक महिला को काबू ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार पचकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए ।  थाना कालका पंचकुला के की टीम ने निर्देशो के तहत कार्य करते हुए । कल दिनाक 25.08.2020 को एक दुकानदार के साथ मारपिटाई के जुर्म मे एक महिला को काबू किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 22.06.2020 को शिकायतकर्ता अमनदीप पुत्र धर्मपाल सिह वासी वासी रामबाग रोड कालका ने थाना कालका मे दरखास्त दी की 21.06.2020 को रात 9.30 बजे जब वह गाँव भैरो की सैर कालका में अपनी दुकान को चैक करने आया । तो वंहा पर उसकी दुकान के सामने दो महिलांए कुछ सामान बेच रही थी । जिस पर शिकायतकर्ता ने अपनी दुकान के आगे से ऐसा करने से मना किया । तो शिकायकर्ता को अजय, कुछ महिलाए व अन्य साथियो ने डण्डो व तेज हथियार से शिकायतकर्ता को मारना शुरु कर दिया । जिस पर थाना कालका मे दरखास्त प्राप्त करने पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148/149/188/323/506 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।