पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 25 अगस्त :

मोटर साईकिल चोर से मोटर साईकिल बरामद करके आरोपी को भेजा जेल

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नीरज कन्सल वासी सैक्टर 09 पचंकुला की शिकायत मोटर साईकिल चोरी करने बारे थाना सैक्टर 05 पचंकुला ने अभियोग दर्ज किया जाकर । आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 द्वारा कार्यवाही करते हुए । क्राईम ब्रांच की सैक्टर 19 टीम ने उपरोक्त अभियोग मे दिनाक 21.08.2020 को आरोपी कपील उर्फ विजय कुमार वासी जुलमगढ पंचकुला के मोटर साईकिल के आरोप मे गिरफ्तार किया था जो पेश माननीय अदालस से 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था जो बाद प्राप्त रिमाण्ड आरोपी से मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई है व आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियो को नही बख्शेगी पचंकुला पुलिस । जो पुलिस ने माह जुलाई मे 53 लोगो को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया ।

  मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार कार्य करते हुए जिला पंचकुला मे अपराधो पर रोकथाम लगाते हुए पचकुला क्षेत्र मे माह जुलाई 2020 मे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 53 लोगो कि खिलाफ की कार्यवाही । पचकुला पुलिस किसी भी हालात मे कानून की उल्लघना करने वालो को नही बखेशगी । सार्वजनिक स्थान पर सरेआम शराब का सेवन करने वाले आरोपियो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जुलाई 2020 मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पचंकुला पुलिस 49 अभियोग दर्ज करके 53 आरोपियो को काबू किया । जिसमे से थाना सैक्टर 05 से 23 लोगो के, थाना सैक्टर 14 से 2 लोगो के ,थाना सैक्टर 20 पंचकुला से 4 लोगो के, थाना पिन्जौर से 15 लोगो के , थाना कालका से 4 लोगो के व थाना मन्शा देवी थाना से 5 लोगो के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के जुर्म मे कानूनी कार्यवाही की गई । पचंकुला पुलिस कानून की उल्लंघना करने वालो को नही बखसेगी जैसे माह जुलाई माह मे सट्टा खिलाने वाले 17 लोगो को 19200/- रुपये सहित काबू किया व ताश खिलाने वाले पाँच जुआरियो को 203800/-रुपये सहित काबू किया था । जिनके खिलाफ थाना अधिकार क्षेत्र मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।  

पचंकुला पुलिस ने इस साल की सबसे बडी ऱाशी जुआरियो से की बरामद :- दो लाख तीन हजार आठ सौ रुपये (203800/-रुपये)  सहित पाँच जुआरियो को कांईम ब्रांच पचंकुला ने किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे कार्य करते हुए । अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए ।  क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकुला के इन्चार्ज निरिक्षक श्री अमन कुमार व इनकी टीम ने सराहनता से कार्य करते हुए दिनाक 10.07.2020 को गस्त पडताल के दौरान खडक मन्गौली पचंकुला से पाँच जुआरियो को काबू किया है काबू किये गये आरोपियो की पहचान 1. रत्न लाल पुत्र मिश्रा लाल वासी 2. विजय भाटिया पुत्र शिव कुमार 3. राजेश कुमार पुत्र रघुवीर सिह 4. जसविन्द्र सिह उर्फ रिन्कु पुत्र निर्मल सिह 5. विशाल पुत्र बृजमोहन के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.07.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम दौराने गस्त पडताल पर थी । तभी गस्त पडताल के दौरान मुखबर खास द्वारा सुचना प्राप्त कि रत्न लाल पुत्र मिश्रा लाल वासी खडक मन्गौली पचंकुला मे अपने घर मे पैसे लेकर लोगो को ताश जुआ खिला रहा है । जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने घर पर सर्च वारण्ट सहित घर पर जाकर रेड की रेड के दौरान ताश जुआ खेलने वाले उपरोक्त पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । व आरोपियो से जुआ मे 2 लाख तीन हजार आठ सौ रुपये बरामद किये गये । आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे 13-03-67 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करते कार्यवाही की गई ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply