Wednesday, February 5

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर थाना कुतुबशेर प्रभारी ने आबकारी विभाग के सहयोग से ग्राम उनाली के जंगल मे छापामारी कर नकली शराब बना रहे दो शराब माफियाओ को भारी माञा मे अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरणो सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

आपको बता दे, कि थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिंह द्वारा आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, उपेन्द्र सिंह, शोभित कुमार उप निरीक्षक नेमपाल सिह, गोरव राठी, कांटेबल पुष्पेन्द्र, मोनू, नरेश, धर्मेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल ने छापेमारी कर 128 तेयार शराब,150 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट,150 लीटर तेयार शराब,14028 क्यूआर कोड,5000 ढक्खन,1 सीलीन मशीन,8 खाली ड्रम,2 खाली टंकी प्लास्टिक टब, 52 लीटर पानी जारनुमा,5200 खाली पव्वे, एक ट्रेक्टर ट्राली सहित भारी माञा अवैध सामान मिला।पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों  शिवकुमार पुञ सोहनपाल निवासी मुखियाली मु,नगर,राहुल पुञ कालूराम निवासी  ग्राम नीरपालपुर चिलकाना को मोके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आपको यह भी बता दे,कि इससे पहले भी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह द्वारा इसी तरह का नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भण्डाफोड किया था।