Wednesday, February 5

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • पुलिस टीम ने लूटपाट व डकैती जैसी घटनाओ को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह पर कसा शिकंजा।
  • पुलिस ने 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी के 6 वाहन, एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस व लूट के 500 रुपये सहित मोबाइल भी किया बरामद।

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चन्नप्पा के आदेशों अनुसार जनपद में अपराध नियंत्रण एव अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी विनीत भटनागर व सीओ -2 के कुशल निर्देशन में थाना सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीशू तौमर, उपनिरीक्षक लोकेन्द्र राणा, अजय प्रसाद गौड़, जसबीर सिंह, केपी सिंह मय पुलिस टीम सहित क्राइम ब्रांच टीम के साथ मुखबिर की खास सूचना पर चैकिंग के दौरान छिदबना रोड़ पर एक मकान में लूट डकैती की योजना बना रहे शातिर 8 बदमाशों को गिरफ़्तार किया है, पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 6 मोटरसाइकिल, लूट के 500 रुपये, एक मोबाइल बरामद किया है, पुलिस पूछताछ में शातिर बदमाशों ने राहगीरों के साथ लूटपाट करने की बात कबूली है, साथ ही जनपद की कई घटनाओं का कबूलनामा भी किया है, पकड़े गए बदमाशों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है।

SSP डॉ एस चन्नप्पा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण किया है, इस दौरान एसपी सिटी विनीत भटनागर व सीओ-2 भी मौजूद रहें।