आज 23 अगस्त को भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. आज ऋषि पंचमी भी है. पौराणिक मान्यता है कि ऋषि पंचमी के दिन देव और ऋषियों की पूजा-अर्चना करने से मन को शांति मिलती है और सारे पाप कट जाते हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः पंचमी तिथि सांय 05.05 तक है,
वारः रविवार,
नक्षत्रः चित्रा सांय 05.06 तक,
योगः शुभ प्रातः 06.48 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः सिंह,
चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.58,
सूर्यास्तः 06.49 बजे।
नोटः आज ऋषि पंचमी व्रत, सम्वत्सरी महापर्व है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।