Saturday, December 20

पंचकुला – 22-8-2020:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला इकाई द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में नगर के महाविद्यालयों में पौधारोपण किया। जिसमे जिले भर के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ भाग लिया। यह कार्यक्रम अभाविप की ही एक अन्य तरुणाई के अंतर्गत हुआ (ABVP student for development) । इस कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ साथ सभी सहयोगियों को ( सहयोग करने वाले अध्यापक व् मदद करने वाले माली ) को भेंट के रूप में तुलसी का पौधा भी दिया।

कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री कुणाल अहलूवालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुरनूर और बलराम, जिला छात्र प्रमुख यशविनि राणा,ॐ प्रकाश, श्रेया मेहता,तरिश ढींगरा,शेखर पाण्डेय व् निखिल शर्मा के साथ अन्य कार्यअकर्ताओं ने भाग लिया।