पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 21अगस्त :  

क्राईम ब्रांच ने चुरा पोस्त तसकर को 5 किलो 338 ग्राम सहित किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व नशे के तशकरो की धरपकड़ करते हुए। कल दिनाक को क्राईम ब्राच 19 पंचकुला टीम व पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम ने इन आदेशो के तहत कार्यवाही करते हुए। अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त 5 किलो 338 ग्राम सहित एक व्यकित को काबू किया। काबू किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र परस राम वासी गाँव बह जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.08.2020 को निरिक्षक क्राईम ब्रांच 19 कर्मबीर सिह व उसकी टीम ने दिनाक 20.08.2020 को मुखबर खास द्वारा सुचना प्राप्त पर अनिल कुमार पुत्र परस राम वासी गाँव बह जिला सोलन हिमाचल प्रदेश जो कि अपनी गाडी लेकर राजस्थान से चुरा पोस्त लाकर पंचकुला मे सप्लाई करता है । जो कि ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे बेचने आता है । क्राईम ब्रांच  सैक्टर 19 पचंकुला की टीम द्वारा ताऊ देवी लाल के पास रैकी की गई । जो अचानक बताई गयी जानकारी के अनुसार एक गाडी आती दिखाई दी । जिसको रोकने पर ड्राईवर का नाम पता पुछने पर अनिल कुमार पुत्र परस राम वासी गाँव बह जिला सोलन हिमाचल प्रदेश बतलाया । जिस पर शक की बिनाह पर तालाशी लेने पर गाडी की कण्डकटर सीट के पायदान मे एक सफेद रगं का कट्टा दिखाई दिया । जिसको खोलकर चैक करने पर एक मौमी पन्नी जिसके अन्दर भुरे रंग का पदार्थ मिला । जिसको सुँघकर व अनुभव के आधार पर चुरा अवैध नशील पदार्थ चुरा पोस्त शिनाख्त हुआ । जिसका वजन कांटा करने पर 5 किलो 338 ग्राम हुआ ।  जिस पर क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकुला के द्वारा कार्यवाही करते हुए । उपरोक्त आरोपी कि खिलाफ थाना सैक्टर 05 मे 15-61-85 नशा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।

पचंकुला पुलिस ने अवैध देस्सी शराब सहित किया एक को किया काबू ।

                 मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनांक को थाना सैक्टर 14 पचंकुला की टीम ने  पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये सख्त आदेशो के तहत कार्यवाही करते हुए । दौराने गस्त पडताल अवैध देस्सी शराब सहित किया एक व्यकित को काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान दलजीत उर्फ बाका वासी रैली सैक्टर 12 ए पचकुला के रुप मे हुई ।

                  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.08.2020 को थाना सैक्टर 14 पचंकुला की टीम गस्त पडताल दौराने मुखबर ने सुचना दी की । दलजीत उर्फ बाका वासी रैली सैक्टर 12 ए जो अवैध शराब का धन्धा करता है । जो कि आज शराब लेने के लिए गया हुआ है । जो थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम ने सुचना प्राप्त करके दौराने गस्त पडताल सैक्टर 12ए के दौरान अचानक एक व्यकित सैक्टर 12ए की तरफ से कन्धे पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर आते हुए दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमो से चलने लगा । जिस पर शक की बुनाह पर नाम पता पुछताछ की गई । जिसने अपना नांम दलजीत उर्फ बाका वासी रैली सैक्टर 12 ए पचकुला बतलाया । जिसके पास कन्धे के पास रखे कट्टे को चैक किया गया । जो आरोपी से 39 पव्वे शराब देस्सी पाए गये । जिस से शराब रखने का लाईन्सैन्स बारे पुछताछ की गई । जो की कोई लाईसैन्स पेश ना कर सका । जिस पर थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम ने अवैध शराब देस्सी रखने के जुर्म मे धारा 61-1-64 Ex. Act के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

पचंकुला पुलिस ने लारैन्स बिशनोई गैन्ग के दो साल से फरार उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की । 

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा,अवैध असला,पी.ओ, बेल जम्पर ,मोस्ट वान्टेड अपाराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में  पचंकुला पुलिस के थाना चण्डीमन्दिर के प्रबन्धक  निरिक्षक श्री दीपक कुमार व उनकी टीम ने  लॉरेंस बिशनोई गैन्ग के दो उदघोषित अपराधियो अमनदीप जोशी उर्फ राजबीर जोशी पुत्र जसबीर सिह जोशी वासी दशमेश कालोनी बलौंगी मौहाली व मनप्रीत सिह उर्फ मन्नी पुत्र भुपेन्द्र सिह वासी आदर्श कालोनी बलौंगी मौहाली को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की । दोनो उपरोक्त दोषियो के खिलाफ मुकदमा न. 257 वर्ष 2014 धाराहीन 148/149/323/307/326/425/506 भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर मे उदघोषित अपराधियो के आदेश पारित हुए थे । जिनके खिलाफ 174-ए भा.द.स की धारा के तहत दो मुकदमे अल्ग से थाना चण्डीमन्दिर मे दर्ज किये गये । जो कल दिनाक 20.08.2020 को थाना चण्डीमन्दिर मे उपरोक्त तीनो अभियोगो मे दोनो उपरोक्त दोनो अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । तथा माननीय अदालत मे पेश किया गया जहा से दोनो दोषियो को अम्बाला सैन्ट्रल जेल मे ज्युडिशियल हिरासत मे बन्द कराया गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply