मनोज त्यागी करनाल 21 अगस्त:
दिनांक 12 जून की रात को जुण्डला गेट स्थित सेनेटरी की एक दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का शटर तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जो दुकान से सेनेटरी का सामान चोरी करके ले गया था। जिस संबंध में दुकान मालिक सतीष कुमार पुत्र जयसिह वासी गांव दहा करनाल के ब्यान पर थाना शहर करनाल में दिनांक 13.06.2020 को धारा 380,457 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रबंधक शहर निरिक्षक हरजिंद्र सिह ने मामले के जल्दी से जल्दी निपटारे व आरोपी के धर-पकड़ के लिये सहायक उप निरिक्षक प्रवीन कुमार थाना शहर की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया। दौराने तपतीश सहायक उप निरिक्षक प्रवीन कुमार व उनकी टीम को कामयाबी हासिल हुई कि दिनांक 18.अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी… आसू पुत्र बन्नी वासी डेहा बस्ती मंगल कलोनी करनाल को जुण्डला गेट करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 19.अगस्त पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि उसने ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी शराब पीने व जुआ खेलने का आदि है। इसी की पूर्ति के लिये आरोपी ने दुकान का शटर तोडकर सेनेटरी का सामान चुराया था। आरोपी द्वारा सामान को 4700 रूपये में बेच दिया गया था। जिसमें से आरोपी ने 3000 रूपये जुआ खेलने व शराब पीने में खर्च कर दिये। आरोपी के कब्जे से कुल 1700 रूपये बरामद किये गये। आरोपी उपरोक्त को आज दिनांक 21.08.2020 को पेश अदालत किया जाकर जिला जेल भेजा गया।