पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 20 अगस्त :- क्राईम ब्रांच 26 पचंकुला ने परेड ग्राउड सैक्टर 05 के पास कार से 6 पिस्तौल व 10 जिन्दा कारतुसो सहित 3 आरोपियो को किया काबू ।
श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 पुलिस आयुक्त पचंकुला व श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पचंकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । ताकि पचंकुला क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घट सके । इन्ही दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकुला के इन्सपैक्टर अमन व क्राईम ब्रांच की टीम ने दिनाक 19.08.2020 को गस्त पडताल व नाकाबन्दी के दौरान हैफेड चौक सैक्टर 05 के पीछे वाली सडक से मौजुद थे । जो परेड ग्राउड सैक्टर 05 की तरफ से अचानक एक कार आई टैन सफेद रंग तेज रफ्तार से आई । जिस को शक की बिनाह पर रोकने का इशारा किया । जो कार चालाक ने कार को 25-30 कदमो पर पीछे ही रोककर वापिस मुडने लगे । मुडते वक्त कार एकदम झटके से बन्द हो गई । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम ने मुलाजमान की सहायता से काबू करके पुछताछ की । जिन्होने एक ने अपना नाम पता गुरप्रीत पुत्र सोहन वासी गुलमोहर सिटी डेरा बस्सी ,दुसरे ने हरविन्द्र सिह पुत्र चरणजीत सिह वासी गुलमोहर सिटी डेरा बस्सी व तीसरे ने सुखराज सिह पुत्र दर्शन सिह वासी सी.एम.सी रोड लुधियाना बतलाया । जिन पर शक की बिनाह पर तलाशी लेने पर 6 पिस्टल व 10 जिन्दा कारतुस मिले । जो कि किसी बडी घटना को अन्जान देने की फिराक मे थे । जिनको असला लाईसैन्स बारे पुछताछ की गई । जो कोई लाईसेन्स पेश ना कर सके । जिस पर क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला के द्वारा कार्यवाही करते हुए । उपरोक्त आरोपियो कि खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकुला ने असला अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । व आरोपियो को असला सहित गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके 6 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ताकि आरोपीयो से अन्य मामले मे सलिप्त हो का भी पता लगाया जा सके ।
अभियान के तहत :-
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान अवैध नशा, अवैध असला , पी.ओ बेल जम्पर ,वाछित अपराधियो को पकडने के लिए चलाया गया था । इसी अभियान के तहत श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये मार्गदर्शन पर पचंकुला पुलिस ने इस अभियान के तहत 1 महीने में (16.07.2020 से 16.08.2020) अपराधो पर अंकुश लगाते हुए 4 मोस्ट वाण्टेड सहित 103 अपराधियो को किया गिरफ्तार ।
इस अभियान के तहत (Po, Bail Jumper, Most Wanted) पर कार्यवाही करते हुए 4 Most wanted, 59 proclaimed offender and 16 bail jumper अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।
मोस्ट वान्टेड अपराधियो की पहचान
Most Wanted 1. अजय उर्फ अज्जु वासी बददी जो कि दिलप्रीत बाबा गैन्ग से सम्बन्ध रखता है
Most Wanted 2. शिव कुमार उर्फ कल्लु वासी शामली उतर प्रदेश जो की अवैध हथियारो का डीलर था । जिस अपराधी से असला बनाने की मशीन भी बरामद की गई थी ।
Most Wanted 3. प्रदीप उर्फ सन्नी वासी उतर प्रदेश जो की अवैध हथियारो की सप्लाई करता है जिस अपराधी ने गांव बिल्ला मे पजांब पुलिस पार्टी पर फायर केश मे अवैध हथियार सप्लाई किया था ।
Most Wanted 4. लक्की पुत्र राकेश वासी रोहतक जिस अपराधी ने इक्को सिटी के पास मिली डैड बाडी के सम्बन्ध मे साथी के साथ मिलकर बीज व्यापारी की हत्या को अन्जाम दिया था । जो अपराधी नीरज बवानीया गैन्ग से सम्बन्ध है ।
अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 देसी कट्टा 10 जिन्दा कारतूस सहित 8 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 15 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध नशीला पदार्थ 6 किलो 965 ग्राम गान्जा, 113.82 ग्राम हिरोईन, 6.4 ग्राम स्मैक, 4 ग्राम चरस, व 2 किलो डोडा बरामद बरामद की है ।अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 5 मुकदमे दर्ज कर 8 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । जो अपराधियो 10 देसी कट्टा व 10 जिन्दा कारतूस व एक खाली खोल सहित बरामद किये ।
पचंकुला पुलिस ने महिला के साथ छेडछाड करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना सैक्टर 20 पचकुला की टीम ने महिला के साथ की छेडछाड करने के आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दर्ज की करवाई थी । जब महिला किसी काम से घर से बाहर गयी थी । तो उपरोक्त आरोपी ने महिला के साथ छेडछाड की जिस दरखास्त प्राप्त पर थाना सैक्टर 20 पचकुला ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज किया जाकर अभियोग मे गहनता से कार्यवाही हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को माननीय पेश अदालत करके का्र्यवाही की गई ।
पचंकुला पुलिस ने कोरोना सक्रंमित कन्टेनमैन्ट जोन पर बढाई सुरक्षा व निगरानी ।
श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे बढते कोरोना महामारी सक्रमण को देखते हुए । पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये मार्गदर्शन के तहत श्री राजकुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पंचकुला ने सभी थाना, सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज को निर्देश दिये कि ।
1. सभी थाना व चौकी के अपने अपने अधिकार क्षेत्र मे सभी कोरोना कन्टेनमैन्ट जोन की पी.सी.आर व राईडर की सहायता से निगरानी की जायेगी । क्वारटाईन किये गये व्यकित के घर के आगे लगाई तार व पोस्टर इत्यादि किसी सक्रमित व्यकित व उनके परिवारजन या अन्य शरारती तत्व के द्वारा तोडा व फाडा नही जायेगा । सभी थाना प्रबधक वा चौकी इन्जार्ज अपने अपने पडने वाले क्षेत्रो मे सभी कन्टेनमैन्ट जोन की निगरानी करेंगे । ताकि इस कोरोना के बढते सक्रमण पर रोक लगाई जा सके ।
2. कन्टेनमैन्ट मे किये व्यकित भी कृपा अपने किये गये कन्टेनमैन्ट सुनिशिचत स्थान पर ही रहे । ताकि कोरोना की महामारी पर को नियत्रण किया जा सके ।
3. कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन समय समय पर फ्री मास्क बान्ट कर व लोगो को कोरोना से बचने के लिए नियमो के प्रति जागरुक कर रहा है । ताकि इस बढती महामारी पर नियत्रण किया जा सके ।
4. संक्रमितों को कंटेनमेंट में रखा जा रहा ताकि ये इस महामारी पर काबू किया जा सके ।
5. कंटेनमेंट जोन पर पुलिस द्वारा कडी सुरक्षा व निगरानी की जा रही । ताकि सक्रमित व्यकित अपने सुनिशित स्थान से बाहर ना जा सके । ना ही अनजान व्यकित प्रवेश कर सके । ताकी इस बढती महामारी की गिनती पर रोक लगाई जा सके । जो व्यकित सरकार के द्वारा दिये गये आदेशो की उल्लघना करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
पचंकुला पुलिस ने कोरोना के बढते सक्रंमण को देखते हुए कन्टेनमैन्ट जोन पर बढाई सुरक्षा व निगरानी ।
श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे बढते कोरोना महामारी सक्रमण को देखते हुए । पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये मार्गदर्शन के तहत श्री राजकुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पंचकुला ने सभी थाना, सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज को निर्देश दिये कि ।
1. सभी थाना व चौकी के अपने अपने अधिकार क्षेत्र मे सभी कोरोना कन्टेनमैन्ट जोन की पी.सी.आर व राईडर की सहायता से निगरानी की जायेगी । क्वारटाईन किये गये व्यकित के घर के आगे लगाई तार व पोस्टर इत्यादि किसी सक्रमित व्यकित व उनके परिवारजन या अन्य शरारती तत्व के द्वारा तोडा व फाडा नही जायेगा । जब तक की प्रशासन के आदेश जारी ना हो । व थाना प्रबधक वा चौकी इन्जार्ज अपने अपने पडने वाले क्षेत्रो मे सभी कन्टेनमैन्ट जोन की निगरानी करेंगे । ताकि इस कोरोना के बढते सक्रमण पर रोक लगाई जा सके ।
2. कन्टेनमैन्ट मे किये व्यकित भी कृपा अपने किये गये कन्टेनमैन्ट सुनिशिचत स्थान पर ही रहे । ताकि कोरोना की महामारी पर को नियत्रण किया जा सके ।
3. कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन समय समय पर फ्री मास्क बान्ट कर व लोगो को कोरोना से बचने के लिए नियमो के प्रति जागरुक कर रहा है । ताकि इस बढती महामारी पर नियत्रण किया जा सके ।
4. संक्रमितों को कंटेनमेंट में रखा जा रहा ताकि ये इस महामारी पर काबू किया जा सके ।
5. कंटेनमेंट जोन पर पुलिस द्वारा कडी सुरक्षा व निगरानी की जा रही ताकि सक्रमित व्यकित अपने सुनिशित स्थान से बाहर ना जा सके । इस महामारी की नियमो की पालना ना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!