शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है। इतना ही नहीं शेख रशीद कहते हैं कि हमले में मुसलमानों को नुकसान नहीं होगा।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
शेख राशिद पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में रेल मंत्री हैं। वे अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। बयान भी ऐसे जिसके चक्कर में वे अपने मुल्क और अपनी सरकार को ही हास्यस्पद बना देते हैं। आज कल पाकिस्तान में बयान वीरों की बहार है जिसके कारण पाकिस्तान बेहाल है। अभी कुछ दिन पहले इनके विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की विदेश नीति में ही भूचाल ला दिया उनके एक बयान से नाराज़ सऊदी ने अपने कर्जे को चुकाने का समय अधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया। पाकिस्तान ने चीन से 100 करोड़ डॉलर ले कर सऊदी कर्जे की पहल किस्त चुकाई है। इन बयान वीरों के चलते अभी और भी गुल खिलने बाकी हैं।
इसी कड़ी में भारत को गीदड़ भभकी देते हुए राशिद ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत से अब परंपरागत युद्ध न होकर सीधे एटमी जंग होगा। साथ ही दावा किया कि पाकिस्तान के पास ऐसे एटम बम हैं जो मुसलमानों को नुकसान नहीं पहुॅंचाते।
शेख राशिद ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में भारत को एटमी हमले की धमकी देते हुए कहा कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो ‘परंपरागत युद्ध’ की कोई गुंजाइश नहीं होगी। यह खूनी और आखिरी जंग होगी। यह एटमी जंग होगी। उन्होंने कहा, “हमारा हथियार बहुत छोटा, कैलकुलेटेड, परफेक्ट निशाने पर लेने वाला और मुसलमानों की जान बचाते हुए इलाकों को टारगेट करने वाला है।”
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान वैश्विक राजनीति के समीकरणों पर बात करते हुए रशीद ने कहा कि आज चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ खड़ा है जबकि अपने नए दोस्तों नेपाल, श्रीलंका, ईरान और रूस के साथ नया ब्लॉक बना रहा है. रशीद ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को चीन के साथ खड़ा होना चाहिए. इसके आगे रशीद ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान पर भारत ने हमला किया तो कन्वेन्शनल वॉर की कोई गुंजाइश नहीं होगी. यह खूनी और आखिरी जंग होगी और एटमी जंग होगी. हमारा हथियार कैलकुलेटेड, छोटा, परफेक्ट और निशाने पर है. असम तक टारगेट कर सकता है. पाकिस्तान के पास कन्वेन्शनल जंग की गुंजाइश कम है.’
इंटरव्यू में शेख राशिद ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान अब असम तक भारतीय इलाकों को टारगेट कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के वैज्ञानिक बहुत जबरदस्त हैं। इसलिए पाकिस्तान के पास परंपरागत युद्ध की गुंजाइश बहुत कम है। हिस्दुस्तान को यह बात बखूबी पता है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री ने पहली बार भारत को एटमी हमले की धमकी नहीं दी है। इससे पहले भी वह कई बार पर भारत पर तरह-तरह से हमलों की बात कह चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि अब ऐसा युद्ध नहीं होगा कि 4-6 दिन तक टैंक, तोपें चलेंगी। अब सीधे-सीधे परमाणु युद्ध होगा।
उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास टारगेट पर मार कर सकते हैं। शेख राशिद ने धमकाते हुए कहा था, “भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के परमाणु बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं।”
अपने हालिया इंटरव्यू में भी राशिद ने ऐसे ही हास्यास्पद बयान दिए हैं। इसके अलावा इंटरव्यू में एक जगह उन्होंने कहा कि बेंगलुरु और जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसी जगहों पर जो हुआ उसके बाद भारत के मुसलमान पाकिस्तान के लिए दुआ कर रहे हैं।
उन्होंने साक्षात्कार में चीन का साथ देने की बात भी दी। उन्होंने वैश्विक राजनीति पर बात करते हुए कहा कि उनके लिए इस समय अमेरिका और इजरायल के इलेक्शन बहुत मैटर करते हैं, जिससे मुस्लिमों की दुनिया पर बहुत बड़ा फर्क नजर आएगा।
गौरतलब है कि राशिद को एक बार मोदी का नाम लेते वक्त करंट भी लग चुका है।