कोविड के बढते मामलों के मध्येनजर नियमित निगरानी के लिए 12 नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई

पंचकूला  20 अगस्त:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी जिला में कोविड के बढते मामलों के मध्येनजर नियमित निगरानी के लिए 12 नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई है।

उपायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रूहील व नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह को आईडीएसपी, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सेनीटेशन व काॅन्टेक्ट ट्रैसिंग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। डा. राजीव नरवाल, डा. संदीप जैन, डा. अनिता वासुदेव,  डा. मनकिरात को भी लगाया गया है। इसी प्रकार होम आईसोलेशन की मोनिटरिंग एवं जाचं के लिए मुकुंद व डा. मिनु ससन को लगाया गया है।

उपायुक्त ने एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार दून, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह व संयुक्त सचिव नगर निगम संयम गर्ग को स्वामी देवी दयाल, बीआरएस डैंटल काॅलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14, किसान भवन कोविड केयर सैंटरों की मोनिटरिंग के साथ साथ सरकारी अस्पतालों में बैड मैनेजमेंट का दायित्व सौंपा है। इनके साथ डा. अनुज बिश्नोई, डा. परविन्द्र जीत, डा. मोहित, डा. संजीव गोयल, डा. परमिन्द्र, डा. मीना बसंल, डा. विकास गुप्ता, डा. उमेश मोदी को लगाया गया है।

आहूजा ने डाटा अपलोड इन एस-3 पोर्टल, वाॅलिटियंर के साथ कोर्डिनेशन, लैब मैनेजमेंट एण्ड रिर्पोटिंग प्राइवेट होस्पीटल के लिए जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी की जिम्मेवारी लगाई है। इनके साथ डा. सरोज अग्रवाल, डा. मनकिरत, डा. लिजा जोशी, डा. अमित सम्मी, डा. नीरज अरोड़ा को लगाया है। जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल को प्राईवेट होस्पीटल एवं पेड कोविड केयर सैंटर की मोनिटरिंग करेंगें। इनमें डा. सिवानी हुडा, डा. नीतु उनका सहयोग करेंगी। रोड. एण्ड ट्रासंपोर्ट सेवाओं के लिए महाप्रबंधक रविन्द्र पाठक का डा. अनुज बिश्नोई सहयोग करेंगी। इसके अलावा एसीपी राजकुमार को सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply