मनोज त्यागी, करनाल – 19 अगस्त :
करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, चोरी की दो मोटर साईकिल व वारदात में इस्तेमाल एक मोटर साईकिल सहित 2 आरोपी दबोचे
करनाल दिनांक 18को करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफ्ट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह व उसकी सहयोगी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहन चोरों को चोरी की दो मोटरसाईकिल सहित काबू किया गया।
आरोपियान गौरव राहुल गावं सिद्ध पुर करनाल को काछवा नहरपुल करनाल से चोरी की दो मोटरसाईकिलों सहित गिरफ़्तार किया गया। दौराने पुछताछ आरोपियान ने बताया कि उन्होने उपरोक्त मोटरसाईकिलें माह जुलाई में थाना सिविल लाईन करनाल व थाना इंद्री करनाल के थानाक्षेत्र से चोरी की थी। इससे पहले भी आरोपी गौरव वाहन चोरी के मामले में गिरफतार हो चुका है। आरोपीयान पेशेवर चोर हैं। आरोपियान चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिये जिस मोटरसाईकिल का इस्तेमाल करते थे, उसको भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियान को आज पेश अदालत किया गया।