आज 18 अगस्त को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. हालांकि शाम से अमावस्या भी लग रही है. इसी वजह से आज दर्श अमावस्या है. दर्श अमावस्या के दिन चांद आसमान में दिखाई नहीं देता या यूं कहें कि गायब हो जाता है. इस दिन लोग अपने पूर्वजों की पूजा करते हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी तिथि प्रातः 10.40 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 04.08 तक,
योगः वरीयान रात्रि 12.34 तक,
करणः शकुनि,
सूर्य राशिः सिंह,
चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.55,
सूर्यास्तः 06.54 बजे।
नोटः आज कुशाग्रहणी अमावस है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।