पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 17 अगस्त  :

पचंकुला पुलिस की थाना पिन्जौर ने एक साथ गान्जा 925 ग्राम व हिरोईन 2.60 ग्राम नशीला पदार्थ सहित दो आरोपियो को किया काबू

            माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 16.08.2020 को पचंकुला की थाना पिन्जौर की टीम ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ दो आरोपीयो को 925 ग्राम गान्जा व 2.60 ग्राम हिरोईन सहित काबू किया गया । काबू किये गये आरोपीयो की पहचान शिवा पुत्र राजु वासी गांव मुबारकपुर तहसील डेरा बस्सी जिला S.A.S नगर मौहाली पचांब हाल झुग्गी झोपडी नजदीक बददी बार्डर मढावाला पिन्जौर पचकुला । जिस से 925 ग्राम गान्जा बरामद किया व जय प्रकाश शर्मा पुत्र कर्म चन्द वासी कुतबे वाला पिन्जौर पचकुला के रुप मे हुई । जिस आरोपी से 2.60 ग्राम हिरोईन बरामद सहित काबू किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 16.08.2020 को थाना पिन्जौर पचंकुला की टीम बराए  दौराने गस्त पडताल किरतपुर मेन रोड नालागढ रोड पिन्जौर मुखबर खास के दवारा दी गई सुचना दी की शिवा पुत्र राजू वासी झुग्गी झोपडी मढवाला पिन्जौर । जो कि जो कि गान्जा बेचने धन्धा करता है । जो आज दिनाक 16.08.2020 को नयाग्राम पुल के कच्चे रास्ते से गान्जा बेचने के लिए जायेगा । सुचना प्राप्त करने पर थाना पिन्जौर की टीम ने मौका पर जाकर रेड की जो अचानक एक व्यकित हाथ मे कैरी बैग सहित दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा । थाना पिन्जौर की टीम ने साथी मुलाजम की सहायता से काबू करके पुछताछ कि जिस अपना नाम पता शिवा पुत्र राजु वासी गांव मुबारकपुर तहसील डेरा बस्सी जिला S.A.S नगर मौहाली पचांब हाल झुग्गी झोपडी नजदीक बददी बार्डर मढावाला पिन्जौर बतलाया । जिस आरोपी से कैरी बैग तलासी ली गई । जिस आरोपी के बैग मे अखबार के बीच मे काले रंग के लिफाफे मे नशीला पदार्थ मिला जिसको सुघंकर व अनुभव के आधार पर गान्जा शिनाख्त हुआ । जिसका वजन करने पर 925 ग्राम प्राप्त हुआ । जिस पर अवैध नशीला पदार्थ गान्जा पाया जाने पर थाना पिन्जौर ने कार्यवाही करते हुए धारा 20.61.85 NDPS ACT के तहत अभियोग अकित करके कार्यवाही की गई ।

थाना पिन्जौर पचकुला की दुसरी टीम ने नशे के खिलाफ दिये गये सख्त निदेर्शे के तहत कार्यवाही करते हुए दिनाक 16.08.2020 को थाना पिन्जौर पचंकुला की टीम दौराने गस्त पडताल गांव जोधपुर चिकन के पास एक व्यकित को अचानक जोधपुर की तरफ से आता दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमो से चलने लगा जिसको पुलिस पार्टी ने शक करते हुए मुलाजमन की सहायता से काबू करके पुछताछ की जिसने अपना नाम अपना पता जय प्रकाश शर्मा पुत्र कर्म चन्द वासी कुतबे वाला पिन्जौर पचकुला बतलाया । जो पुछताछ के दौरान अपनी जेब से पोलाथीन निकालकर फेकने की कोशिस की जिस पोलीथीन को काबू करके खोलकर चैक करने पर भुरे रग पदार्थ मिला जिस पदार्थ को अनुभव व सुघने के आधार पर नशीला पदार्थ हिरोईन शिनाख्त हुआ । जिसका वजन करने पर जिसका वजन करने पर 2.60 ग्राम हुआ । जिस पर अवैध नशीला पदार्थ गान्जा पाया जाने पर थाना पिन्जौर ने कार्यवाही करते हुए धारा 21.61.85 NDPS ACT के तहत अभियोग अकित करके कार्यवाही की गई ।

मोस्ट वाण्टेड, पी.ओ, बेल जंपर के खिलाफ भी कार्यवाही

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के दवारा चलाये गये अभियान के तहत मोहित हाण्डा, भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन पर पचंकुला पुलिस ने अभियान के तहत 1 महीने में (16.07.2020 से 16.08.2020) अपराधो पर अंकुश लगाते हुए । 5 मोस्ट वाण्टेड सहित 101 अपराधियो को किया गिरफ्तार ।

मोस्ट वाण्टेड, पी.ओ, बेल जंपर के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए 5 मोस्ट वाण्टेड सहित 80 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 4 मुकदमे दर्ज कर 5 अपराधियो को गिरफ्तार किया है। अपराधियो से 4 देसी कट्टा व 5 जिन्दा कारतूस व एक खाली खोल सहित बरामद किये ।

नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 15 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध नशीला पदार्थ  6 किलो 965 ग्राम गान्जा, 113.82 ग्राम हिरोईन, 6.4 ग्राम स्मैक, 4 ग्राम चरस, व 2 किलो डोडा बरामद किया ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि पंचकुला पुलिस किसी भी सूरत में पंचकुला जिले में अपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी ।

बाडे को लेकर हुऐ लडाई झगडा करने के मामले मे किया एक को काबू ।

          मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना रायपुररानी पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए लाकडाऊन के दौरान गाँव शाहपुर जिला पचकुला मे बाडे को लेकर लडाई झगडा करने के आरोप मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजैब पुत्र दीवान चन्द वासी शाहपुर जिला पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राहुल पुत्र चमन लाल वासी गाँव शाहपुर जिला पचकुला के दवारा दी गई शिकायत  बारे किसी बाडे की जगह को लेकर हाई कोर्ट को लेकर चल रहे केश मे जीत जाने के बाद अजैब सिह पुत्र दीवान चन्द , कुलदीप सिह पुत्र बलबीर सिह, गुरनाम सिह पुत्र सर्वण सिह, गुलजार पुत्र सतपाल व बिन्द्र पुत्र काका सिह वासी शाहपुर पचंकुला ने शिकायतकर्ता राहुल के पिता ,माता, पुत्र व नौकर  के साथ की मारपिटाई के जुर्म मे थाना रायपुररानी ने दी गई दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 16.08.2020 को  अभियोग के आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

अवैध रुप से खनन करने से रोकने वाले कर्मचारियो पर पथरावबाजी करने के जुर्म मे किया एक को काबू ।

मोहित हाण्डा, भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना रायपुररानी पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए लाकडाऊन के दौरान मौली मे चल रही अवैध खनन करने व कर्मचारियो पर पथराव करने के आरोप मे एक आरोपी को काबू किया । काबू किये गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिह उर्फ पोला पुत्र दुर्गा सिह वासी मौली पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 01.03.2020 को खनन अधिकारियो के आदेशनुसार मौली नदी मे अवैध खनन हो रहे रेत का निरिक्षण करने के लिए मौली नदी मे गए तो मौली नदी मे एक अवैध खनन हो रहे एक ट्रैक्टर ट्राली नदी मे से रेज भर रहे थे । जब सरकारी गाडी सहित उनके पास पहुचने लगे तो वो ट्रैक्टर ट्राली को साथ लेकर भागने के कोशिश करने लगे तो ट्राली को रेत से भरी हुई के कारण ट्राली वही पर धस गई । जो ट्रैक्टर को अलग करके मौके से भाग गये । अवैध खनन करने वालो ने ट्राली छुडवाने के लिए कर्मचारियो पर पथराव बाजी करने लगे । जिस पर थाना रायपुररनी ने धारा 148/149/186/353 & MINES AND MINERALS (REGULATION OF DEVELOPMENT) ACT 1957  21 (4) धाराओ के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यावाही करते हुए अभियोग दर्ज करके गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 16.08.2020 को एक आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply