पंचकूला – 14अगस्त :
भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा का नारा सरकार की ही खिल्ली उड़ा रहा है। मंच और मीडिया पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेता और अपने ही नाक के नीचे होती गड़बड़ियों की तरफ से आँखें मूँदे बैठे हैं। ऐसा ही स्थिति पंचकुला की सेब मंडी में बनी हुई है जहाँ तैनात कर्मचारी पंचकूला से और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के नाम पर गैर कानूनी ढंग से किराया वसूलते हैं।
![](https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/6f74bf1d-b3f0-4b3e-8752-8893a3a54238-1-218x300.jpg)
![](https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/07dfbc9b-0b7f-456f-813f-91e27aeff27f-218x300.jpg)
मंडी में ढाबा किराए पर चलाने वाले एक व्यक्ति मनजीत कुमार ने इसी सिलसिले में हरियाणा राज्य कृषि बोर्ड के मुख्य प्रशासक को ऑक्शन रिकॉर्डर राजकुमार, रामकरण और सचिव विशाल गर्ग के विरोध इसी वर्ष 29 जुलाई को शिकायत दी थी। अपनी शिकायत में मनजीत कुमार ने बताया यह तीनों कर्मचारी विधानसभा स्पीकर चंद गुप्ता के नाम पर वसूली करते हैं मनजीत के अनुसार ऑक्शन रिकॉर्डर राजकुमार ,विशाल गर्ग और रामकरण से ढाबा चलाने के लिए 20000 प्रति माह सरकारी किराया देने की बात हुई थी, जिसके लिए मनजीत कुमार ने रुपए एडवांस में दिए रसीद उसे बाद में लेने के लिए कहा गया ।कुछ दिन बाद बीत जाने पर जब रसीद नहीं मिली तब ढाबा मालिक मनजीत ने स्वयं जाकर उक्त कर्मचारियों से रसीद की मांग की तो इस पर उन्होंने कहा कि उनकी स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से सीधी बात है उन्हें मंडी से पैसे पहुंचाने होते है, यह कहते हुए उन्होंने बाकी के 10000 रुपयों की मांग की लेकिन बिना रसीद कोई भी पैसा देने से इनकार करने पर उसी समय ढाबे के लिए लगाए गए टेंट को उखाड़ कर फेंक दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्तियों में से एक के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले पाए गए हैं। इनमें बरवाला मंडी में पेड़ काटने का मामला भी है ।
मनजीत कुमार का आरोप है कहता है कि उसके कृषि बोर्ड के उच्चाधिकारियों और भाजपा अधिकारियों और भाजपा नेताओं से अच्छे संबंध हैं इसलिए उसे किसी भी स्तर के शिकायत का कोई डर नहीं ।
देखा जाए तो संबंधित कर्मचारी की बात सच भी लग रही है क्योंकि मुख्य प्रशासक हरियाणा कृषि बोर्ड को दी गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जब www.demokraticfront.com ने मुख्य प्रशासक सुमेधा कटारिया से उनके फोन नंबर 94 160 22220 पर संपर्क करने की कोशिश गई उन्होंने फोन नहीं उठाया।