घरों में ही रहकर मनाएं स्वतंत्रता दिवस, स्कूलों में ध्वजारोहण के लिए केवल अध्यापकों की होगी उपस्थिति
मनोज त्यागी, करनाल – 14 अगस्त,
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सभी जिला वासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सीमित रखे गए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम नई अनाज मण्डी में होगा, जिसमें हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम में जनता या दर्शकों को आमंत्रित नहीं किया गया है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं होगा। केवल परेड और कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रशंसा पत्र वितरित करने के कार्यक्रम रहेंगे। उपमण्डल स्तर पर भी इसी तरह के संक्षिप्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने तमाम जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहकर स्वतंत्रता दिवस को मनाएं या इसका लाईव कार्यक्रम टेलीविजन पर देखें। उपायुक्त ने विशेष रूप से स्कूलों के लिए भी अपील कर कहा है कि स्कूलों में केवल स्टाफगण स्वतंत्रता दिवस को मनाएं, जिसमें बच्चों को ना बुलाएं, क्योंकि इकठ्ठे या भीड़ को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
उन्होंने जिला वासियों से यह भी कहा है कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जिस तरह से सभी लोगों ने अब तक प्रशासन का साथ दिया है, उम्मीद है कि उसे आगे भी यानि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई खत्म होने तक जारी रखेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!