राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
सहारनपुर थाना मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता। पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियां व इंजेक्शन किये बरामद।
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चन्नप्पा के आदेशों अनुसार जनपद में नशें के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी विनीत भटनागर व सीओ प्रथम नगर के कुशल निर्देशन में थाना मंडी प्रभारी बिजेन्द्र सिंह रावत ने टीम के साथ थाना क्षेत्र पीर वाली गली से नशे का कारोबार करने वाले 8 सौदागरों को भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों की नशीली टेबलेट व इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से 11000 के लगभग नशीली गोलियां व इंजेक्शन बरामद किए है जिनकी कीमत क़रीब एक लाख 80 हजार रुपये है, पुलिस के अनुसार उक्त सौदागरों का एक अन्य साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।