पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 11 अगस्त :-
पचंकुला पुलिस ने 920 ग्राम गांजा सहित किया एक काबू
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 10.08.2020 को पचंकुला की थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 920 ग्राम गांजा सहित काबू किया । काबू किये गये आरोपी की पहचान रोहित पुत्र राजु वासी इन्द्रा कालोनी पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.08.2020 को थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम के दौराने गस्त पडताल सैक्टर 14 पचंकुला से गांव अभयपुर फेस-1 सै0 19 पचंकुला की तरफ जा रहे थे । तो अभयपुर की तरफ से लिट्टल फ्लावर सै0 14 पचंकुला की तरफ एक लडका आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुडकर तेज कदमो से अभयपुर की तरफ चलने लगा । जिस पुलिस को शक होने पर साथी मुलाजमान की ईमदाद काबु करके पुछताछ की गई तो लडके ने अपना नाम रोहित पुत्र राजु वासी राजीव कालोनी सै0 17 पचंकुला बतलाया जिसकी तलाशी लेने पर कपडे के पोलिथिन नुमा बैग पाया जिसको खोलकर चैक किया तो काले रगं की पत्ती नुमा पद्रार्थ मिला । जिसको सुंघने व अनुभव के अधार पर पती नुमा नशीला पदार्थ गांजा मालुम हुआ । जिस का ईलक्ट्रैनिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 920 ग्राम गांजा हुआ । जिस पर आरोपी रोहित से अपने कब्जा मे रखने बारे लाईसैस व परमिट पेश करने बारे कहा जो कोई लाईसैस व परमिट पेश नही कर सका । । जिस थाना सैक्टर 14 पचंकुला ने अवैध नशीला पदार्ध रखने के जुर्म मे धारा 20.61.85 NDPS ACT के तहत दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
क्राईम ब्रांच पचंकुला ने मोटर साईकिल चोर को किया काबू
श्री मोहित हांडा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत क्राईम ब्रांच 19 पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए मोटर साईकिल चोर को किया गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित धीमान पुत्र बिहारी लाल वासी सैक्टर 25 पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता किशन लाल पुत्र राम प्रकाश वासी गाँव नाडा साहिब पचकुला ने दिनाक 18.03.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनाक 16.03.2020 को उसकी मोटर साईकिल किसी अनजान व्यकित दवारा चोरी की गई थी । जिस पर थाना चण्डीमन्दिर ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए अन्जान व्यकित के खिलाफ धारा 379 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच 19 मे भेजी गई थी । जिस पर क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचकुला ने अभियोग पर गहनता से जांच करते हुए इस अभियोग के चोरी की गई मोटर साईकिल को चोरी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है । व अपराधी से चोरी की गई मोटर साईकिल को बरामद करके आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है ।
घर मे घुस कर जानलेवा हमला करने के मामले मे किया दो आरोपीयो को काबू
श्री मोहित हांडा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना कालका पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए घर मे घुस कर जानलेवा करने के मामले मे किया दो आरोपियो को काबू । काबू किये गये आरोपीयो की पहचान विकास पुत्र मुकेश वासी खटीक महौला कालका व विक्रम पुत्र विजय वासी खटीक महौला पिन्जौर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रिषभ पुत्र सोमनाथ वासी खटीक महौला पिन्जौर पचंकुला ने दिनाक 09.08.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनाक 08.08.2020 को रजत (शिकायतकर्ता के चाचे का बेटा व भानु के बीच मे होर्न पीछे कोई बोलचाल हो गई थी जो कि दिनाक 09.08.2020 को शिव कुमार पुत्र दयाराम रजत पुत्र शिव कुमार, भानु पुत्र शिव कुमार ,गौतम पुत्र राजेन्द्र, विक्रम पुत्र विजय व अन्य लडके के साथ घर का गेट खोलकर घर के अन्दर घुस कर मार पिटाई व चाकु से हमला करने पर जिस पर थाना कालका ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यकितयो के खिलाफ धारा 148/149/323/324/452/506 भा.द.स के तहत कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से तफतीश करते हुए अभियोग के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
Fir No. 128 dated 09.08.2020 PS Kalka Available on Harsamay Online Portal
पचंकुला पुलिस ने चालान मुक्त के दुसरे दिन भी पचकुला पुलिस ने फ्री मास्क बांटकर चालान मुक्त दिवस व कोरोना से बचने के लिए किया जागरुक करके चालान मुक्त दिवस मनाया ।
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार पंचकूला पुलिस ने चालान मुक्च दिवस पर सभी थाना क्षेत्र पचकुला मे व सभी पुलिस चौकिया क्षेत्र व महिला थाना पचकुला व सभी पी.सी.आर, पुलिस नाको व सभी ट्रैफिक नाको पर पचंकुला पुलिस ने दुसरे दिन भी मास्क चालान मुक्त दिवस पर फ्री मास्क बांटे गये व लोगो को कोरोना सक्रमण से बचने के लिए जागरुक भी किया गया । ताकी आप लोग भी इस भयानक बिमारी के सक्रमण से बच सके ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!