पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 10 अगस्त  :

सरकारी भूमि पर कब्जा छुडवाने गए कर्मचारियो के साथ कि गई मार पिटाई के मामले मे एक को किया काबू

                             श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 09.08.2020 को को पचकुला की थाना चण्डीमन्दिर पचकुला ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को सरकारी भुमि पर कब्जा छुडवाने वाले कर्मचारियो के साथ मारपिटाई के जुर्म मे काबू किया । काबू किये गये आरोपी की पहचान कर्मचन्द उर्फ कर्मा पुत्र प्रेम चन्द वासी रतेवाली पंचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 05.08.2020 को अधिकारियों से मिली सुचना पत्र दवारा बाबत  गांव रत्तेवाली मे सन्त राम सुपुत्र श्री अर्जुन सिंह ने पंचायती जमीन पर नाजायज कब्जा कर रहे है । जिस सूचना पर दिनांक 05.08.2020 के समय सुबह 10:00 बजे, पंचायत सचिव श्री योगेश कुमार, साथी कर्मचारी व फिल्ड कानुगो,  सरकारी गाडी सहित नाजायज कब्जा हटवाने के लिए गांव रत्तेवाली में साथ जे0सी0बी0 मशीन लेकर पहुंचे जहां मौके पर जसपाल पुत्र श्री सन्त राम व श्री धर्मपाल मास्टर मौके पर हाजिर मिले ।  जिनके साथ बातचीत शुरू की गई । और उनको बतलाया कि यह पंचायति भूमि है इस पर कब्जा मत करो । जिस पर जसपाल व श्री धर्मपाल ने कहा कि हमारा इस जगह पर पिछले 80 वर्षो से कब्जा है और हमने इसकी नींव लगभग 25 वर्ष पहले भर रखी है जिस पर जसपाल व धर्मपाल ने ललकारा मारकर कहा की सभी मुलाजमान को जान से मारने के लिए हमला कर दो । धर्मपाल व जसपाल की बात को सुनकर वहां पर इक्टठा हुई भीड उग्र हो गई व उग्र होकर हमारे उपर ईंट/पत्थरों से हमला कर दिया। इस नाजायज कब्जे वाले स्थान पर गांव का सरपंच श्री रोकी राम व पुलिस भी मौजुद थी । पंचायत सचिव श्री योगेश कुमार, श्री आसीम बिन्दल, पटवारी अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे प्राप्त दरखास्त दिनांक 05.08.2020 को थाना चण्डीमन्दिर मे प्राप्त होने पर जुर्म धारा  148,149,186,323,332,353,307,427,447 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग की जांच इन्जार्ज पुलिस चौकी रामगढ के दवारा गहनता से कार्यवाही करते हुऐ  पुलिस चौकी रामगढ की टीम के दवारा उपरोक्त मामले के आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय कोर्ट में पेश करके  1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है ताकि अन्य सलिप्त अपराधिया का भी पता लगाया जा सके ।

हत्या का मास्टर माईड ससुर सहित किया एक और अपराधी को  गिरफ्तार (क्राईम ब्रांच पचकुला) 

          श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 09.08.2020 को मढावाला मे मिली कार मे मिली डैड बाडी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सर्बजीत सिह उर्फ जग्गा सिह पुत्र वासी पातरा पटियाला पजांब व सुरेश कुमार उर्फ सन्नी दयोल वासी  मौला जींद हाला मरीण्डा रोपर पजांब के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच-26 ने मंढावाला पिंजौर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है । पुलिस ने हत्या के मामले में दो सलिप्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपीयो की पहचान सर्बजीत सिह उर्फ जग्गा सिह पुत्र वासी पातरा पटियाला पजांब व सुरेश कुमार उर्फ सन्नी दयोल वासी  मौला जींद हाला मरीण्डा रोपर पजांब । आरोपीयो को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को पिंजौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की पिंजौर स्थित सिशवा रोड पर एक कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमें ड्र्राईवर मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कालका सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । पिंजौर थाना पुलिस ने मामला एक्सिडेंट का पाते हुए मृतक प्रदीप की पत्नि की शिकायत पर मामला दर्ज किया था । पोस्टामर्टम करने बाद पुलिस को पता चला की मृतक का एक्सिडेंट नही बल्की उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी । जो हत्या ससुर सर्बजीत सिह उर्फ जग्गा सिह व उसके साथियो ने मिलकर दिया था हत्या को अन्जाम ।   जिसके बाद एक्सिडेंट का रूप दिया गया था । जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई थी । जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गहनता से जांच करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार किया । आरोपीयो को पेश माननीय न्यायालय करके आरोपीयो का 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड  प्राप्त किया गया । इस मामले के आरोपी बिरस्पाल जिला संगरूर पंजाब निवासी ,आरोपी विक्रमजीत सिह उर्फ विक्की पुत्र अमरीक सिह वासी चोटिया लैहर जिला सगंरुर पजांब, अवतार सिह उर्फ बिगयदु पुत्र लक्षमण सिह वासी  मंयोद खुरद फतेहाबाद हरियाणा  को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है ।

पचंकुला पुलिस ने मास्क चालान मुक्त दिवस पर  मास्क चालान नही बल्कि फ्री मास्क बांटकर व कोरोना से बचने के लिए जागरुक करके  चालान मास्क चालान मुक्त दिवस मनाया

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार पंचकूला पुलिस ने चालान मुक्च दिवस पर सभी थाना क्षेत्र पचकुला मे  व सभी पुलिस चौकिया क्षेत्र व महिला थाना पचकुला व सभी पी.सी.आर, पुलिस नाको व  सभी ट्रैफिक नाको पर पचंकुला पुलिस ने मास्क चालान मुक्त दिवस पर फ्री मास्क बांटे गये व लोगो को कोरोना सक्रमण से बचने के लिए जागरुक भी किया गया । ताकी आप लोग भी इस भयानक बिमारी के सक्रमण से बच सके । जिस पर पचकुला पुलिस ने  बडी सहयोगिता से कार्य करते हुए चालान नही बल्कि लोगो को फ्री मास्क बांटे गये । पचकुला पुलिस की यह मुहिम अभी जारी है ।

पचकुला पुलिस ने अवैध शराब सहित किया एक काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 09.08.2020 को पचकुला की थाना सैक्टर 14 पचकुला ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को अवैध शराब सहित किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान जसवीर सिह पुत्र धनपत वासी इन्दिरा कालोनी पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.08.2020 मुखबर खास ने सूचना दी की आरोपी जसवीर सिह पुत्र धनपत वासी इन्दिरा कालोनी के पास गन्दे नाले के पास बनी झोपडी मे अवैध रुप से शराब का धन्धा कर रहा है जिस पर थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम दवारा कार्यवाही करते हुए  36  क्वाटर देसी शराब जिस का लाईसैंस या परमीट पेश ना करने पर अवैध शराब बेचने के जुर्म मे थाना सैक्टर 14 के दवारा कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके आरोपी को अवैध शराब सहित काबू किया गया

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply